हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. भारतीय सेना ने फिंगर 4 की कई चोटियों पर जमाया कब्जा, पहले था चीन हावी
भारतीय सेना ने सामरिक बढ़त बनाई है. सेना ने पैंगोंग झील के पास स्थिति फिंगर 4 की कई चोटियों पर कब्जा जमा लिया है. गौरतलब है कि इससे पहले चीनी सैनिकों ने पैंगोंग झीले के दक्षिणी छोर की पहाड़ी पर कब्जे की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय सैनिकों ने चीन के इस नापाक इरादे पर पानी फेर दिया था.
2. सीमा विवाद : भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की बैठक पर टिकीं निगाहें
मॉस्को में आयोजित एससीओ बैठक में चीन के विदेश मंत्री वांग यी और भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर बैठक कर सकते हैं. बैठक में कई मुद्दों के साथ दोनों देशों के बीच जारी तनाव को लेकर भी चर्चा किए जाने की संभावना है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि विदेश मंत्रियों की बैठक में सीमा विवाद पर एक नई राह निकल सकती है. सबकी निगाहें दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक पर टिकी हुई हैं.
3. सीमा नियमों में बदलाव से एलएसी बन सकती है 'नई एलओसी'
भारत-चीन सीमा पर चल रहे गतिरोध को कम करने की सभी कोशिशों के नाकाम होने के बाद चीन के साथ वास्तविक सीमा नए नियमों के साथ नई नियंत्रण रेखा (LoC) बनने की ओर अग्रसर है.
4. पीएम मोदी बोले- कोरोना महामारी से बचाएगा सामाजिक दूरी का 'टीका'
पीएम मोदी ने कहा कि आप सुरक्षित रहें और स्वस्थ रहें. परिवार में बड़े-बुजुर्गों का ख्याल रखें. ये चीजें महत्वपूर्ण हैं. कोरोनो वायरस को हल्के में न लें. जब तक कि वैज्ञानिक कोविड-19 के इलाज के लिए टीका तैयार नहीं कर लेते हैं, तब तक सामाजिक दूरी बनाकर रखने का ‘टीका’ खुद को महामारी से बचाने का सबसे अच्छा तरीका है. फिलहाल यह एकमात्र समाधान है.
5. बंगाल में वाम मोर्चे के साथ गठबंधन को तैयार कांग्रेस : अधीर
पश्चिम बंगाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के धर्मनिरपेक्ष आदर्श भाजपा एवं तृणमूल की सांप्रदायिक बयानबाजी को पराजित करेंगे. तृणमूल कांग्रेस के कुशासन के खिलाफ वाम मोर्चे के साथ मिलकर कांग्रेस पूरे जोश से लड़ना चाहती है.
6. दफ्तर पहुंचीं कंगना, बीएमसी की कार्रवाई पर 22 तक टली सुनवाई
अभिनेत्री कंगना रनौत की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने 22 सितंबर तक के लिए सुनवाई टाल दी है. बता दें, कंगना ने बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए याचिका दायर की है. बुधवार को बीएमसी ने कंगना के दफ्तर में कथित रूप से अवैध निर्माण को तोड़ दिया था. इस मामले में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र सरकार से रिपोर्ट मांगी है.
7. बिहार : चुनाव से पहले आरजेडी को झटका, रघुवंश प्रसाद ने दिया इस्तीफा
पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने आरजेडी से इस्तीफा दे दिया है. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले रघुवंश के इस्तीफे को आरजेडी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
8. 14 सितंबर से मॉनसून सत्र, 62 फीसदी डिजिटल होगी संसद की कार्यवाही
संसद का सत्र 14 सितंबर से शुरू होगा और इसका परिचालन मोबाइल एप के माध्यम से किया जाएगा. इस बात की जानकारी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दी. उन्होंने बताया कि इस दौरान 257 सदस्य लोकसभा में बैठेंगे जबकि 172 दर्शक दीर्घा में, बाकी राज्यसभा में होंगे
9. विशेष : राष्ट्रीय प्रगति के लिए जरूरी है विशिष्ट शिक्षा नीति
चार साल पहले, यूनेस्को के एक अध्ययन में पाया गया कि भारत स्कूली शिक्षा के मानकों के मामले में 50 साल पीछे है. शिक्षा जितनी अधिक होगी, रोजगार के खतरे उतने ही अधिक होंगे जो वर्तमान में आज की बिगड़ी हुई स्थिति है, जिसके परिणामस्वरूप मानव संसाधनों का घोर दुरुपयोग हो रहा है. यही कारण है कि मोदी सरकार ने देश में एक नई शिक्षा नीति लागू की है.
10. सुशांत केस-ड्रग कनेक्शन : रिया की जमानत पर कल फैसला सुनाएगी अदालत
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की सीबीआई जांच के दौरान ड्रग एंगल उभरा और इस मामले की जांच में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी शामिल हो गई. एनसीबी की जांच में रिया और ड्रग पेडलर के बीच कथित संबंधों का सुराग मिला है. इसके बाद रिया को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. रिया मुंबई की भायखला जेल में बंद हैं. रिया की ओर से जमानत याचिका दायर की गई है, जिस पर मुंबई की एक विशेष अदालत ने सुनवाई की. अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. अदालत इस मामले पर फैसला कल सुनाएगी.