ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - कांग्रेस कार्य समिति की बैठक

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 9 PM
TOP 10 @ 9 PM
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 9:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पाक का ब्लैक लिस्टिंग से बचने का पैंतरा, दाऊद समेत कई आतंकियों पर प्रतिबंध

ब्लैक लिस्ट शामिल होने से बचने के लिए पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के तालिबान पर कई वित्तीय प्रतिबंध लगा दिए हैं. प्रतिबंधित सूची में तालिबान के अलावा अन्य समूह भी हैं और इसे संयुक्त राष्ट्र की तरफ से अफगान समूहों पर लगाए गए पांच वर्ष के प्रतिबंध और उनकी संपति जब्त किए जाने की तर्ज पर ही लागू किया गया है.

2. कोविड-19 : एक दिन में 10 लाख से अधिक नमूनों की हुई जांच

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 29,75,701 हो गई है. देश में अब तक 3.4 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है. इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में एक दिन में 10 लाख से अधिक नमूनों की जांच के महत्वपूर्ण स्तर को पार कर लिया गया है.

3. कांग्रेस कार्य समिति की बैठक, अध्यक्ष पद के चुनाव पर चर्चा की संभावना

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सुझाव दिया था कि यदि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष का पद नहीं लेना चाहते हैं तो पार्टी को अध्यक्ष के साथ-साथ सीडब्ल्यूसी सदस्यों की सीटों के लिए नए सिरे से चुनाव कराना चाहिए. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का 10 अगस्त को कार्यकाल पूरा हो चुका है.

4. 'लोगों व सामान के अंतरराज्यीय आवागमन पर पाबंदी न लगाएं राज्य'

विभिन्न राज्यों द्वारा स्थानीय स्तर पर आवाजाही पर पाबंदी लगाए जाने की सूचना मिलने के बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि लॉकडाउन में ढील की मौजूदा प्रक्रिया के दौरान एक राज्य से दूसरे राज्य में व्यक्तियों और सामान के आवागमन पर कोई पाबंदी नहीं होनी चाहिए.

5. सुशांत की पड़ोसी का खुलासा, 13 जून की रात बंद थी कमरे की लाइट

अभिनेता सुशांत सिंह की पड़ोसी ने बड़ा खुलासा किया है. पड़ोसी ने बताया कि 13 जून की रात 10.30 से लेकर 10.45 बजे के बीच को सुशांत के घर की लाइट बंद हो गई थी. उन्होंने कहा कि बस रसोई की लाइट जल रही थी. पड़ोसी ने कहा कि उस रात सुशांत सिंह के आवास पर कोई पार्टी नहीं हुई थी. उन्होंने बताया कि सुशांत के घर की लाइट इतनी जल्दी कभी भी बंद नहीं होती थी.

6. अंबाला : राफेल एयरबेस को उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला

हरियाणा के अंबाला में अधिकारियों को भारतीय वायुसेना स्टेशन को उड़ाने का एक धमकी भरा पत्र मिला है. यहीं पर पांच राफेल विमानों की पहली खेप प्राप्त की गई थी. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

7. विदेशियों जमातियों को बनाया गया 'बलि का बकरा' : हाईकोर्ट

बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद पीठ ने कहा है कि तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल होने वाले विदेशी नागरिकों को बलि का बकरा बनाया गया है. न्यायमूर्ति टीवी नलावडे और न्यायमूर्ति एमजी सेवलिकर की खंडपीठ ने 29 विदेशियों के खिलाफ दर्ज मामलों को खारिज करते हुए शुक्रवार को यह टिप्पणी की.

8. शिवराज सिंह बोले- 'महाराज' को निपटाने वाले खुद ही निपट गए

ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर पहुंचने पर एक बड़ा आयोजन किया गया. जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कमलनाथ को जमकर आड़े हाथ लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंधिया को निपटाने वाले कमलनाथ खुद ही निपट गए.

9. विश्व प्रसिद्ध हम्पी में हैं भगवान गणेश की पौराणिक मूर्तियां

यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित कर्नाटक स्थित हम्पी दक्षिण भारत के चुनिंदा ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों में गिना जाता है. विश्व ख्याति प्राप्त हम्पी में भगवान गणेश की दो मूर्तियां हैं जिसकी मान्यता बहुत है. यह दोनों मूर्तियां लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करती हैं.

10. बाबरी विध्वंस मामला : 30 सितंबर तक बढ़ी फैसला सुनाने की समय सीमा

सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी विध्वंस मामले में लखनऊ के सीबीआई ट्रायल कोर्ट को फैसला सुनाने के लिए समय सीमा बढ़ा दी है. कोर्ट ने इस मामले की समय सीमा 30 सितंबर तक बढ़ाई है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पाक का ब्लैक लिस्टिंग से बचने का पैंतरा, दाऊद समेत कई आतंकियों पर प्रतिबंध

ब्लैक लिस्ट शामिल होने से बचने के लिए पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के तालिबान पर कई वित्तीय प्रतिबंध लगा दिए हैं. प्रतिबंधित सूची में तालिबान के अलावा अन्य समूह भी हैं और इसे संयुक्त राष्ट्र की तरफ से अफगान समूहों पर लगाए गए पांच वर्ष के प्रतिबंध और उनकी संपति जब्त किए जाने की तर्ज पर ही लागू किया गया है.

2. कोविड-19 : एक दिन में 10 लाख से अधिक नमूनों की हुई जांच

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 29,75,701 हो गई है. देश में अब तक 3.4 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है. इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में एक दिन में 10 लाख से अधिक नमूनों की जांच के महत्वपूर्ण स्तर को पार कर लिया गया है.

3. कांग्रेस कार्य समिति की बैठक, अध्यक्ष पद के चुनाव पर चर्चा की संभावना

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सुझाव दिया था कि यदि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष का पद नहीं लेना चाहते हैं तो पार्टी को अध्यक्ष के साथ-साथ सीडब्ल्यूसी सदस्यों की सीटों के लिए नए सिरे से चुनाव कराना चाहिए. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का 10 अगस्त को कार्यकाल पूरा हो चुका है.

4. 'लोगों व सामान के अंतरराज्यीय आवागमन पर पाबंदी न लगाएं राज्य'

विभिन्न राज्यों द्वारा स्थानीय स्तर पर आवाजाही पर पाबंदी लगाए जाने की सूचना मिलने के बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि लॉकडाउन में ढील की मौजूदा प्रक्रिया के दौरान एक राज्य से दूसरे राज्य में व्यक्तियों और सामान के आवागमन पर कोई पाबंदी नहीं होनी चाहिए.

5. सुशांत की पड़ोसी का खुलासा, 13 जून की रात बंद थी कमरे की लाइट

अभिनेता सुशांत सिंह की पड़ोसी ने बड़ा खुलासा किया है. पड़ोसी ने बताया कि 13 जून की रात 10.30 से लेकर 10.45 बजे के बीच को सुशांत के घर की लाइट बंद हो गई थी. उन्होंने कहा कि बस रसोई की लाइट जल रही थी. पड़ोसी ने कहा कि उस रात सुशांत सिंह के आवास पर कोई पार्टी नहीं हुई थी. उन्होंने बताया कि सुशांत के घर की लाइट इतनी जल्दी कभी भी बंद नहीं होती थी.

6. अंबाला : राफेल एयरबेस को उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला

हरियाणा के अंबाला में अधिकारियों को भारतीय वायुसेना स्टेशन को उड़ाने का एक धमकी भरा पत्र मिला है. यहीं पर पांच राफेल विमानों की पहली खेप प्राप्त की गई थी. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

7. विदेशियों जमातियों को बनाया गया 'बलि का बकरा' : हाईकोर्ट

बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद पीठ ने कहा है कि तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल होने वाले विदेशी नागरिकों को बलि का बकरा बनाया गया है. न्यायमूर्ति टीवी नलावडे और न्यायमूर्ति एमजी सेवलिकर की खंडपीठ ने 29 विदेशियों के खिलाफ दर्ज मामलों को खारिज करते हुए शुक्रवार को यह टिप्पणी की.

8. शिवराज सिंह बोले- 'महाराज' को निपटाने वाले खुद ही निपट गए

ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर पहुंचने पर एक बड़ा आयोजन किया गया. जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कमलनाथ को जमकर आड़े हाथ लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंधिया को निपटाने वाले कमलनाथ खुद ही निपट गए.

9. विश्व प्रसिद्ध हम्पी में हैं भगवान गणेश की पौराणिक मूर्तियां

यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित कर्नाटक स्थित हम्पी दक्षिण भारत के चुनिंदा ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों में गिना जाता है. विश्व ख्याति प्राप्त हम्पी में भगवान गणेश की दो मूर्तियां हैं जिसकी मान्यता बहुत है. यह दोनों मूर्तियां लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करती हैं.

10. बाबरी विध्वंस मामला : 30 सितंबर तक बढ़ी फैसला सुनाने की समय सीमा

सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी विध्वंस मामले में लखनऊ के सीबीआई ट्रायल कोर्ट को फैसला सुनाने के लिए समय सीमा बढ़ा दी है. कोर्ट ने इस मामले की समय सीमा 30 सितंबर तक बढ़ाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.