ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top-ten-9-pm-news
बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 8:59 PM IST

हैदराबाद: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पीएम मोदी कोविड टीका विकसित करने में शामिल तीन टीमों से करेंगे बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 का टीका विकसित करने में शामिल तीन टीमों से सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत करेंगे.

2. हल्के में न लें कोरोना महामारी, वैक्सीन बनाने में जुटे कई देश : डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन के कहा कि कोरोना के मामलों में कई देशों में इसे हल्के में लिया है, इसका यह मतलब नहीं की कोरोना का खतरा टल गया है. ऐसे में कई देश कोरोना का टीका बनाने में जुटे हुए हैं. वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद उसे जरूरतमंद देशों और लोगों तक पहुंचाना एक चुनौती होगा.

3. बड़ा झटका : 'कोविशील्ड' के साइड इफेक्ट का दावा, मांगा ₹5 करोड़ मुआवजा

कोविड वैक्सीन के परीक्षण में शामिल एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने दावा किया है कि कोविशील्ड (वैक्सीन) से उसके स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है. उन्होंने वैक्सीन से गंभीर लक्षणों का दावा करते हुए मेडिकल रिसर्च काउंसिल ऑफ इंडिया के वकील के माध्यम से नोटिस भेजकर 5 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है. मामले के सामने आने के बाद डीसीजीआई इस मामले की पड़ताल में जुट गई है.

4. सरकार सत्ता के नशे में चूर, करोड़ों किसानों की नहीं सुन रही : कांग्रेस

दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन के बीच कांग्रेस ने मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीनों खेती विरोधी काले कानूनों को सस्पेंड करने की फौरन घोषणा करें. साथ ही कांग्रेस ने 'मन की बात' में नए कृषि कानूनों का बचाव करने पर पीएम मोदी से माफी मांगने को कहा है.

5. ईटीवी भारत से बोले योगेंद्र यादव, बिना शर्त बातचीत का प्रस्ताव रखे सरकार

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत करते हुए स्वराज इंडिया के नेता और अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के सह-संयोजक योगेंद्र यादव ने कहा कि एक तरफ गृह मंत्री बातचीत का प्रस्ताव मीडिया के माध्यम से रखते हैं और दूसरी तरफ यह शर्त भी रखते हैं कि किसान हाईवे छोड़ कर बुराड़ी स्थित मैदान में चले जाएं, यह संभव नहीं है.

6. एनआईए ने स्टेन स्वामी के 'स्ट्रॉ' और 'सिपर' के दावे को किया खारिज

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने रविवार को इन खबरों को 'झूठा, गलत और शरारतपूर्ण' कहकर खारिज कर दिया, जिनमें आरोप लगाया गया कि एजेंसी ने मानवाधिकार कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी के 'स्ट्रॉ' और ‘सिपर’ जब्त कर लिये हैं और 'सिपर' मुहैया कराने की स्वामी की याचिका पर जवाब देने के लिए अदालत से 20 दिन का समय मांगा है.

7. दुबई : एस जयशंकर ने एक्सपो 2020 साइट पर इंडिया पवेलियन का किया दौरा

दुबई स्थित भारतीय दूतावास ने कहा कि विदेश मंत्री ने पवेलियन की प्रगति की समीक्षा की, जो नवाचार, प्रौद्योगिकी, कला और संस्कृति में हमारी ताकत दिखाने का वादा करता है.

8. कश्मीर के नाम पर अपनी दुकान चला रहे गुपकार में शामिल दल : भाजपा

उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में डीडीसी चुनाव के मद्देनजर आयोजित भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि गुपकार गठबंधन में शामिल पार्टियों ने जम्मू-कश्मीर की जनता के साथ विश्वासघात किया है. यह पार्टियां कश्मीर के नाम पर अपनी दुकान चला रही हैं.

9. पश्चिम बंगाल में आलू संकट 'कृत्रिम', तृणमूल सरकार जिम्मेदार : घोष

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने रविवार को पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार की आलोचना की. इसके साथ ही घोष ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल से संरक्षण प्राप्त लोगों ने राज्य में 'कृत्रिम तरीके से आलू का संकट' पैदा किया है.

10. एक्टर राहुल रॉय को ब्रेन स्ट्रोक, मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती

अभिनेता राहुल रॉय को ब्रेनस्ट्रोक के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रॉय के परिवार के एक सूत्र ने यह जानकारी दी. साल 1990 में आई सुपरहिट फिल्म आशिकी से बॉलीवुड में पदार्पण करने वाले रॉय (52) को दो दिन पहले नानावती अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. वह हाल में कारगिल में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे.

हैदराबाद: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पीएम मोदी कोविड टीका विकसित करने में शामिल तीन टीमों से करेंगे बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 का टीका विकसित करने में शामिल तीन टीमों से सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत करेंगे.

2. हल्के में न लें कोरोना महामारी, वैक्सीन बनाने में जुटे कई देश : डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन के कहा कि कोरोना के मामलों में कई देशों में इसे हल्के में लिया है, इसका यह मतलब नहीं की कोरोना का खतरा टल गया है. ऐसे में कई देश कोरोना का टीका बनाने में जुटे हुए हैं. वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद उसे जरूरतमंद देशों और लोगों तक पहुंचाना एक चुनौती होगा.

3. बड़ा झटका : 'कोविशील्ड' के साइड इफेक्ट का दावा, मांगा ₹5 करोड़ मुआवजा

कोविड वैक्सीन के परीक्षण में शामिल एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने दावा किया है कि कोविशील्ड (वैक्सीन) से उसके स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है. उन्होंने वैक्सीन से गंभीर लक्षणों का दावा करते हुए मेडिकल रिसर्च काउंसिल ऑफ इंडिया के वकील के माध्यम से नोटिस भेजकर 5 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है. मामले के सामने आने के बाद डीसीजीआई इस मामले की पड़ताल में जुट गई है.

4. सरकार सत्ता के नशे में चूर, करोड़ों किसानों की नहीं सुन रही : कांग्रेस

दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन के बीच कांग्रेस ने मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीनों खेती विरोधी काले कानूनों को सस्पेंड करने की फौरन घोषणा करें. साथ ही कांग्रेस ने 'मन की बात' में नए कृषि कानूनों का बचाव करने पर पीएम मोदी से माफी मांगने को कहा है.

5. ईटीवी भारत से बोले योगेंद्र यादव, बिना शर्त बातचीत का प्रस्ताव रखे सरकार

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत करते हुए स्वराज इंडिया के नेता और अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के सह-संयोजक योगेंद्र यादव ने कहा कि एक तरफ गृह मंत्री बातचीत का प्रस्ताव मीडिया के माध्यम से रखते हैं और दूसरी तरफ यह शर्त भी रखते हैं कि किसान हाईवे छोड़ कर बुराड़ी स्थित मैदान में चले जाएं, यह संभव नहीं है.

6. एनआईए ने स्टेन स्वामी के 'स्ट्रॉ' और 'सिपर' के दावे को किया खारिज

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने रविवार को इन खबरों को 'झूठा, गलत और शरारतपूर्ण' कहकर खारिज कर दिया, जिनमें आरोप लगाया गया कि एजेंसी ने मानवाधिकार कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी के 'स्ट्रॉ' और ‘सिपर’ जब्त कर लिये हैं और 'सिपर' मुहैया कराने की स्वामी की याचिका पर जवाब देने के लिए अदालत से 20 दिन का समय मांगा है.

7. दुबई : एस जयशंकर ने एक्सपो 2020 साइट पर इंडिया पवेलियन का किया दौरा

दुबई स्थित भारतीय दूतावास ने कहा कि विदेश मंत्री ने पवेलियन की प्रगति की समीक्षा की, जो नवाचार, प्रौद्योगिकी, कला और संस्कृति में हमारी ताकत दिखाने का वादा करता है.

8. कश्मीर के नाम पर अपनी दुकान चला रहे गुपकार में शामिल दल : भाजपा

उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में डीडीसी चुनाव के मद्देनजर आयोजित भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि गुपकार गठबंधन में शामिल पार्टियों ने जम्मू-कश्मीर की जनता के साथ विश्वासघात किया है. यह पार्टियां कश्मीर के नाम पर अपनी दुकान चला रही हैं.

9. पश्चिम बंगाल में आलू संकट 'कृत्रिम', तृणमूल सरकार जिम्मेदार : घोष

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने रविवार को पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार की आलोचना की. इसके साथ ही घोष ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल से संरक्षण प्राप्त लोगों ने राज्य में 'कृत्रिम तरीके से आलू का संकट' पैदा किया है.

10. एक्टर राहुल रॉय को ब्रेन स्ट्रोक, मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती

अभिनेता राहुल रॉय को ब्रेनस्ट्रोक के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रॉय के परिवार के एक सूत्र ने यह जानकारी दी. साल 1990 में आई सुपरहिट फिल्म आशिकी से बॉलीवुड में पदार्पण करने वाले रॉय (52) को दो दिन पहले नानावती अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. वह हाल में कारगिल में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.