ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - राजद सुप्रीमो लालू यादव

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top ten 7am national news
top ten 7am national news
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 7:04 AM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1-तट से टकराकर कमजोर पड़ा निवार, मौसम विभाग ने चेताया-खतरा अभी टला नहीं

चक्रवात 'निवार' आधी रात को तट से टकराया. इस बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं चलने के साथ मूसलाधार बारिश हुई. मौसम विभाग ने बताया कि निवार अगले तीन घंटों में उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा.

2-26/11 हमला : ना'पाक' आतंकी हरकत से छलनी हुई थी मायानगरी

26 नवंबर को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के हमले से मुंबई दहल उठी थी. आज मुंबई हमले की 12वीं बरसी है, जिसे पाकिस्तान ने समर्थन दिया था. इस हमले में 166 से अधिक लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा घायल हुए थे.

3-खालिद 'षड्यंत्र वाली बैठकों' में सुरक्षाकर्मियों के साथ नहीं जाता था

उत्तरपूर्व दिल्ली के दंगों की जांच के बाद दाखिल आरोप पत्र में बताया गया है कि जेएनयू छात्र उमर खालिद 'षड्यंत्र वाली बैठकों' में अपने निजी सुरक्षा अधिकारियों को लेकर नहीं जाता था. खालिद को 2018 में उस पर हमले के एक प्रयास के बाद मुहैया कराई गयी थी.

4-यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

देश में बुधवार को कोविड-19 के 44,376 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों को आंकड़ा बढ़कर 92,22,216 पहुंच गया है. यह लगातार 18वां दिन है, जब देश में 50 हजार से कम मामले सामने आए हैं. इससे पहले सात नवंबर को 50 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुए थे.

5-कुछ फैसलों से प्रतीत हुआ, न्यायपालिका का हस्तक्षेप बढ़ा : उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने गुजरात में अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के 80वें सम्मेलन को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका के समन्वय पर बात की. पढ़ें उपराष्ट्रपति ने क्या-क्या कहा.

6-लालू फोन विवाद पर भाजपा बोली- तेजस्वी जवाब दें, क्यों हो रही ऐसी हरकत

पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी द्वारा राजद सुप्रीमो लालू यादव को लेकर दिए गए बयान पर अब सियासत तेज हो गई है. मोदी के इस बयान पर कई दलों के नेताओं का प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कईं उनके इस वक्तव्य को सही ठहरा रहे हैं, तो कईं इसे फर्जी बता रहे हैं. भाजपा ने कहा है कि तेजस्वी को इस बात पर जवाब देना चाहिए कि लालू ऐसी हरकत क्यों कर रहे हैं.

7-कैदियों की जेल वापसी : हाई कोर्ट के आदेश पर लगी रोक एक हफ्ते और बढ़ी

कोविड-19 महामारी की वजह से विचाराधीन कैदियों की जमानत की अवधि सुप्रीम कोर्ट ने एक सप्ताह के लिए बढ़ा दी. उन्हें तत्काल राजधानी की जेलों में लौटने की जरूरत नहीं है.

8-कर्नाटक : झील में नहाने गए पांच युवकों की डूबने से मौत

चिक्कमगलुरु तालुक के अल्तूर पुलिस थाना क्षेत्र में झील में नहाने गए पांच युवकों का शव बरामद कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि पांचों युवक झील में नहा रहे थे, जिसके बाद से वे सभी लापता हो गए थे. इसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया और युवकों का शव बरामद किया.

9-नए कृषि कानूनों के खिलाफ बृहस्पतिवार को दिल्ली पहुंचेंगे किसान

नए कृषि कानूनों पर विवाद थमता नहीं दिख रहा. विपक्षी दल लगातार इस मामले को हवा दे रहे हैं. विरोध जताने के लिए बृहस्पतिवार को किसान दिल्ली पहुंचने वाले हैं. पढ़ें क्या होने जा रहा है.

10-गृह मंत्रालय ने कोरोना संबंधी गाइडलाइन जारी की, राज्यों में सख्त अनुपालन के निर्देश

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना संबंधी गाइडलाइन जारी की है. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सख्ती से इनका पालन कराने का निर्देश दिया गया है. दिशानिर्देश एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रभावी रहेंगे.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1-तट से टकराकर कमजोर पड़ा निवार, मौसम विभाग ने चेताया-खतरा अभी टला नहीं

चक्रवात 'निवार' आधी रात को तट से टकराया. इस बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं चलने के साथ मूसलाधार बारिश हुई. मौसम विभाग ने बताया कि निवार अगले तीन घंटों में उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा.

2-26/11 हमला : ना'पाक' आतंकी हरकत से छलनी हुई थी मायानगरी

26 नवंबर को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के हमले से मुंबई दहल उठी थी. आज मुंबई हमले की 12वीं बरसी है, जिसे पाकिस्तान ने समर्थन दिया था. इस हमले में 166 से अधिक लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा घायल हुए थे.

3-खालिद 'षड्यंत्र वाली बैठकों' में सुरक्षाकर्मियों के साथ नहीं जाता था

उत्तरपूर्व दिल्ली के दंगों की जांच के बाद दाखिल आरोप पत्र में बताया गया है कि जेएनयू छात्र उमर खालिद 'षड्यंत्र वाली बैठकों' में अपने निजी सुरक्षा अधिकारियों को लेकर नहीं जाता था. खालिद को 2018 में उस पर हमले के एक प्रयास के बाद मुहैया कराई गयी थी.

4-यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

देश में बुधवार को कोविड-19 के 44,376 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों को आंकड़ा बढ़कर 92,22,216 पहुंच गया है. यह लगातार 18वां दिन है, जब देश में 50 हजार से कम मामले सामने आए हैं. इससे पहले सात नवंबर को 50 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुए थे.

5-कुछ फैसलों से प्रतीत हुआ, न्यायपालिका का हस्तक्षेप बढ़ा : उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने गुजरात में अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के 80वें सम्मेलन को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका के समन्वय पर बात की. पढ़ें उपराष्ट्रपति ने क्या-क्या कहा.

6-लालू फोन विवाद पर भाजपा बोली- तेजस्वी जवाब दें, क्यों हो रही ऐसी हरकत

पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी द्वारा राजद सुप्रीमो लालू यादव को लेकर दिए गए बयान पर अब सियासत तेज हो गई है. मोदी के इस बयान पर कई दलों के नेताओं का प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कईं उनके इस वक्तव्य को सही ठहरा रहे हैं, तो कईं इसे फर्जी बता रहे हैं. भाजपा ने कहा है कि तेजस्वी को इस बात पर जवाब देना चाहिए कि लालू ऐसी हरकत क्यों कर रहे हैं.

7-कैदियों की जेल वापसी : हाई कोर्ट के आदेश पर लगी रोक एक हफ्ते और बढ़ी

कोविड-19 महामारी की वजह से विचाराधीन कैदियों की जमानत की अवधि सुप्रीम कोर्ट ने एक सप्ताह के लिए बढ़ा दी. उन्हें तत्काल राजधानी की जेलों में लौटने की जरूरत नहीं है.

8-कर्नाटक : झील में नहाने गए पांच युवकों की डूबने से मौत

चिक्कमगलुरु तालुक के अल्तूर पुलिस थाना क्षेत्र में झील में नहाने गए पांच युवकों का शव बरामद कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि पांचों युवक झील में नहा रहे थे, जिसके बाद से वे सभी लापता हो गए थे. इसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया और युवकों का शव बरामद किया.

9-नए कृषि कानूनों के खिलाफ बृहस्पतिवार को दिल्ली पहुंचेंगे किसान

नए कृषि कानूनों पर विवाद थमता नहीं दिख रहा. विपक्षी दल लगातार इस मामले को हवा दे रहे हैं. विरोध जताने के लिए बृहस्पतिवार को किसान दिल्ली पहुंचने वाले हैं. पढ़ें क्या होने जा रहा है.

10-गृह मंत्रालय ने कोरोना संबंधी गाइडलाइन जारी की, राज्यों में सख्त अनुपालन के निर्देश

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना संबंधी गाइडलाइन जारी की है. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सख्ती से इनका पालन कराने का निर्देश दिया गया है. दिशानिर्देश एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रभावी रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.