ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 7:06 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. ₹7926 करोड़ का बैंक घोटाला, सीबीआई ने हैदराबाद की कंपनी पर दर्ज किया केस

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने एक बड़े बैंक घोटाले के मामले में तलाशी ली. मामले में हैदराबाद के ट्रांसस्ट्रॉय (इंडिया) लिमिटेड और उसके निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आकड़ों की मानें तो यह देश के बड़े घोटालों में से एक है.

2. बंगाल विधानसभा चुनाव में जदयू भी आजमाएगी दाव, बढ़ेंगी ममता की मुश्किलें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत से उतरेगी. पार्टी ने 70 सीट पर अपने उम्मीदवार खड़े करने की घोषणा की है. इसपर बिहार में सियासत शुरू हो गई है.

3. दूर हो गई है चीन की अकड़, जान चुका है भारत की ताकत

भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव पर रोज नए-नए विश्लेषण आ रहे हैं. पूर्व राजदूत जितेंद्र कुमार त्रिपाठी का मानना है कि चीन पीछे तो हटेगा मगर इसमें समय लगेगा. उनसे बात की है ईटीवी भारत की सीनियर संवाददाता चंद्रकला चौधरी ने.

4. 23 असंतुष्ट नेताओं से मिलेंगी सोनिया, बागी गुटों के बीच होगी सुलह !

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 19 दिसंबर को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक बुलाई है. इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ असंतुष्ट नेताओं को भी बुलाया गया है, जिन्होंने पत्र लिखकर पार्टी में सुधार की मांग की थी. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 99.9% कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का विश्वास है कि राहुल गांधी पार्टी का नेतृत्व करने और मोदी सरकार का सामना करने के लिए सही व्यक्ति हैं.

5. पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले अल्पमत में होगी ममता सरकार : भाजपा

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दार्जिलिंग से सांसद राजू बिष्ट ने दावा किया है कि बंगाल में 2021 का विधानसभा चुनाव आते-आते ममता बनर्जी सरकार अल्पमत में आ जाएगी. उन्होंने दावा किया है कि तृणमूल कांग्रेस के कई बागी नेता भाजपा में आने को तैयार हैं. जनवरी तक कई विधायक इस्तीफा देंगे.

6. कृषि कानून पर विशेष बातचीत : दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री ने पूछा- किसके लिए काम करती है मोदी सरकार

कृषि कानूनों के मुद्दे पर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के आक्रामक रुख पर ईटीवी भारत दिल्ली के स्टेट हेड विशाल सूर्यकांत ने आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती से खास बातचीत की.

7. शौचालय सुविधा नहीं होने से महिला की मौत, NHRC का तमिलनाडु सरकार को नोटिस

कार्यस्थल पर कथित तौर पर शौचालय नहीं होने के कारण राज्य सरकार के एक गोदाम की प्रबंधक एक निर्माणाधीन इमारत में शौच के लिए गई और वहां सेप्टिक टैंक में गिरने से उसकी मौत हो गई. इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने तमिलनाडु सरकार नोटिस भेजा है और विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

8.हाथरस मामला : सरकार ने नहीं स्वीकार की नौकरी और घर देने जैसी कोई मांग

हाथरस गैंगरेप मामले में 16 दिसंबर को हुई सुनवाई पर शुक्रवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने आदेश जारी किया. 16 दिसंबर को हुई सुनवाई में राज्य सरकार ने कोर्ट में बताया कि पीड़िता के परिवार के किसी भी सदस्य को नौकरी और मकान देने जैसी कोई मांग सरकार ने स्वीकार नहीं की है.

9. मिसाइलों से अधिक हो गई है मोबाइल फोन की मारक क्षमता: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मोबाइलों की मारक क्षमता मिसाइलों से ज्यादा है. उन्होंने अपने संबोधन में लोगों को आगाह किया कि भविष्य में तकनीक से तमाम तरह के सुरक्षा खतरे सामने आ सकते हैं.

10. कब तक सामान्य होंगी रेल सेवाएं, रेलवे बोर्ड ने दिया ये जवाब

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाया गया लॉकडाउन चरणबद्ध तरीके से हट गया है. हालांकि रेल सेवाएं पूरी तरह से पटरी पर कब लौटेगी, इसकी कोई तारीख निश्चित नहीं है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. ₹7926 करोड़ का बैंक घोटाला, सीबीआई ने हैदराबाद की कंपनी पर दर्ज किया केस

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने एक बड़े बैंक घोटाले के मामले में तलाशी ली. मामले में हैदराबाद के ट्रांसस्ट्रॉय (इंडिया) लिमिटेड और उसके निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आकड़ों की मानें तो यह देश के बड़े घोटालों में से एक है.

2. बंगाल विधानसभा चुनाव में जदयू भी आजमाएगी दाव, बढ़ेंगी ममता की मुश्किलें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत से उतरेगी. पार्टी ने 70 सीट पर अपने उम्मीदवार खड़े करने की घोषणा की है. इसपर बिहार में सियासत शुरू हो गई है.

3. दूर हो गई है चीन की अकड़, जान चुका है भारत की ताकत

भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव पर रोज नए-नए विश्लेषण आ रहे हैं. पूर्व राजदूत जितेंद्र कुमार त्रिपाठी का मानना है कि चीन पीछे तो हटेगा मगर इसमें समय लगेगा. उनसे बात की है ईटीवी भारत की सीनियर संवाददाता चंद्रकला चौधरी ने.

4. 23 असंतुष्ट नेताओं से मिलेंगी सोनिया, बागी गुटों के बीच होगी सुलह !

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 19 दिसंबर को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक बुलाई है. इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ असंतुष्ट नेताओं को भी बुलाया गया है, जिन्होंने पत्र लिखकर पार्टी में सुधार की मांग की थी. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 99.9% कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का विश्वास है कि राहुल गांधी पार्टी का नेतृत्व करने और मोदी सरकार का सामना करने के लिए सही व्यक्ति हैं.

5. पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले अल्पमत में होगी ममता सरकार : भाजपा

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दार्जिलिंग से सांसद राजू बिष्ट ने दावा किया है कि बंगाल में 2021 का विधानसभा चुनाव आते-आते ममता बनर्जी सरकार अल्पमत में आ जाएगी. उन्होंने दावा किया है कि तृणमूल कांग्रेस के कई बागी नेता भाजपा में आने को तैयार हैं. जनवरी तक कई विधायक इस्तीफा देंगे.

6. कृषि कानून पर विशेष बातचीत : दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री ने पूछा- किसके लिए काम करती है मोदी सरकार

कृषि कानूनों के मुद्दे पर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के आक्रामक रुख पर ईटीवी भारत दिल्ली के स्टेट हेड विशाल सूर्यकांत ने आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती से खास बातचीत की.

7. शौचालय सुविधा नहीं होने से महिला की मौत, NHRC का तमिलनाडु सरकार को नोटिस

कार्यस्थल पर कथित तौर पर शौचालय नहीं होने के कारण राज्य सरकार के एक गोदाम की प्रबंधक एक निर्माणाधीन इमारत में शौच के लिए गई और वहां सेप्टिक टैंक में गिरने से उसकी मौत हो गई. इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने तमिलनाडु सरकार नोटिस भेजा है और विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

8.हाथरस मामला : सरकार ने नहीं स्वीकार की नौकरी और घर देने जैसी कोई मांग

हाथरस गैंगरेप मामले में 16 दिसंबर को हुई सुनवाई पर शुक्रवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने आदेश जारी किया. 16 दिसंबर को हुई सुनवाई में राज्य सरकार ने कोर्ट में बताया कि पीड़िता के परिवार के किसी भी सदस्य को नौकरी और मकान देने जैसी कोई मांग सरकार ने स्वीकार नहीं की है.

9. मिसाइलों से अधिक हो गई है मोबाइल फोन की मारक क्षमता: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मोबाइलों की मारक क्षमता मिसाइलों से ज्यादा है. उन्होंने अपने संबोधन में लोगों को आगाह किया कि भविष्य में तकनीक से तमाम तरह के सुरक्षा खतरे सामने आ सकते हैं.

10. कब तक सामान्य होंगी रेल सेवाएं, रेलवे बोर्ड ने दिया ये जवाब

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाया गया लॉकडाउन चरणबद्ध तरीके से हट गया है. हालांकि रेल सेवाएं पूरी तरह से पटरी पर कब लौटेगी, इसकी कोई तारीख निश्चित नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.