हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. असम : बाढ़ से अब तक 16 लोगों की मौत, 2.5 लाख प्रभावित
असम में लगातार बारिश और ब्रह्मपुत्र नदी के बढ़े जलस्तर के कारण राज्य के 16 जिलों में स्थिति बिगड़ने लगी है. राज्य में बाढ़ से 2.5 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. बाढ़ व बारिश के चलते गत 22 मई से अब तक असम में 16 लोगों की मौत हो चुकी है.
2. हरियाणा के बाद दिल्ली एनसीआर पहुंचा टिड्डी दल, देखें वीडियो
हरियाणा के गुरुग्राम के बाद अब टिड्डी दल दिल्ली के एनसीआर तक पहुंच चुका है. कई किलोमीटर के टिड्डी दल को देखने के बाद किसानों और वैज्ञानिकों की परेशानी बढ़ गई है.
3. नेपाल ने भारतीय क्षेत्र से हटाया अस्थायी कैंप, 100 मीटर पीछे हटी नेपाली सेना
भारत-नेपाल तनाव के बीच एक बार फिर अच्छी खबर आई है. एसएसबी और नेपाल अधिकारियों के साथ हुई बातचीत के बाद कामयाबी मिली है. नेपाल ने रक्सौल के पनटोका इलाके में भारतीय जमीन पर बनाए अपने अस्थायी कैंप को हटा लिया है. यहां कैंप कर रही नेपाली सशस्त्र सेना 100 मीटर पीछे हट गई है.
4. संदेसरा घोटाला मामला : कांग्रेस नेता अहमद पटेल के घर पहुंची ईडी की टीम
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का एक दल संदेसरा बंधुओं संबंधी धनशोधन मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का बयान दर्ज करने के लिए शनिवार को उनके दिल्ली स्थित आवास पहुंचा.
5. असम : बाढ़ से काजीरंगा नेशनल पार्क जलमग्न, जानवर दूसरी जगह जाने को मजबूर
असम में बाढ़ के कारण काजीरंगा नेशनल उद्यान का करीब 50 फीसदी हिस्सा पानी में डूब गया है. बता दें कि काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है और इसमें दुनिया में सबसे ऊंची एक सींग वाले गैंडों की आबादी है.
6. पांच साल में दोगुनी हो गई केंद्र की पेट्रोलियम आय
नवीनतम आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पेट्रोलियम क्षेत्र से केंद्र और राज्यों दोनों द्वारा अर्जित संचयी राजस्व 3.33 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 5.55 लाख करोड़ रुपये हो गया है, यानि 2014-15 और 2019-20 के बीच 66% की वृद्धि हुई है.
7. विशेष : कितना सुरक्षित है आपका सेनिटाइजर, ऐसे करें पहचान
कोरोना महामारी के डर के बीच में बाजार में नकली सेनिटाइजर बिक रहे हैं, जो नुकसानदायक भी साबित हो सकते हैं. इसलिए सुरक्षित सेनिटाइजर का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है.
8. हैदराबाद : कोरोना संक्रमण से सरकारी अस्पताल की हेड नर्स की मौत
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण गवर्नमेंट जनरल और चेस्ट हॉस्पिटल की हेड नर्स की मौत हो गई है. कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हेड नर्स को गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
9. भारत में कोरोना : देश में मृत्यु दर करीब 3%, आठ राज्यों में 85 फीसदी मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि 'हमारे यहां मृत्यु दर तीन फीसद के करीब है, जो दुनिया में सबसे कम है. लॉकडाउन के पहले यहां कोरोना के मामलों का डबलिंग रेट तीन दिन के करीब था, आज वह 19 दिन के आसपास है. देश में 85 फीसदील मामले सिर्फ आठ राज्यों से हैं.
10. बचपन का टीकाकरण कोविड-19 से कर सकता है बच्चों की रक्षा
लिथुएनियाई और कुर्द वैज्ञानिकों के एक समूह के अनुसार खसरा, कण्ठमाला और रूबेला (एमएमआर) वेक्सीन बच्चों को कोविड-19 से बचा सकती है. इसकी परिकल्पना कथिर तौर पर सार्स-कोव 2, खसरा और रूबेला वायरस के 30 अमीनो एसिड अवशेषों के अनुक्रम समानता पर आधारित है.