हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. पायलट को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर नहीं लगाई रोक
पायलट नोटिस प्रकरण में राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से बागी विधायकों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करने के आदेश को राजस्थान विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से इनकार किया. अब अगली सुनवाई सोमवार को होगी.
2. भारत में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड : एक दिन में 45,720 मामले, 1,129 की मौत
भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 45,720 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 12,38,635 तक जा पहुंचे हैं. इस महामारी से देश में अब तक 29,861 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 1,129 मौतें भी शामिल हैं.
3. बाबरी विध्वंस मामले में मुरली मनोहर जोशी आज दर्ज कराएंगे बयान
बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में गुरुवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना बयान दर्ज कराएंगे. जोशी का बयान सीबीआई की विशेष अदालत में दर्ज किया जाएगा.
4. महाकाल मंदिर में बेखौफ घूमता दिखा गैंगस्टर विकास दुबे, वीडियो आया सामने
कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह महाकालेश्वर मंदिर के बाहर हाथ में बैग लिए बिना मास्क लगाए बेखौफ घूमता दिख रहा है.
5. लद्दाख : केंद्रशासित प्रदेश में स्थापित किया गया कोरोना जांच केंद्र
लद्दाख में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उप राज्यपाल आरके माथुर ने प्रदेश में नए कोरोना जांच केंद्र का उद्घाटन किया. बता दें कि प्रदेश में इस महामारी से कुल 1,010 संक्रमित हो चुके हैं.
6. पीएम मोदी ने मणिपुर वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मणिपुर को एक नई सौगात दी. हर घर जल मिशन के तहत यहां पर वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी गई.
7. बाढ़ से तबाही : असम और बिहार में नदियां उफान पर, प्रशासन अलर्ट
असम में बाढ़ से हालात और बिगड़ गए, जहां दो और लोगों की जान चली गई. तो वहीं राज्य के 26 जिलों में प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 26 लाख से अधिक हो गई. बिहार के कई जिलों में बाढ़ के डर ने लोगों की नींद उड़ा दी है.
8. उत्तराखंड : विवादित नो मेंस लैंड पर नेपाली नागरिकों ने की तारबाड़ की कोशिश
नेपाल के सीमांत ब्रह्मदेव कस्बे में वहां के नागरिकों ने विवादित नो मेंस लैंड पर तारबाड़ लगाने की कोशिश की, जिसे एसएसबी ने रोक दिया. मौके पर पहुंचे एसएसबी के जवानों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया है, लेकिन वो नहीं माने. अब दोनों के देशों के उच्चाधिकारियों के बीच बातचीत होगी.
9. सोनू पंजाबन को 24 साल की सजा, नाबालिग से देह व्यापार करवाने की दोषी करार
12 साल की बच्ची के अपहरण, देह व्यापार और मानव तस्करी के मामले में दोषी गीता अरोड़ा उर्फ सोनू पंजाबन को 24 साल और उसके सहयोगी संदीप बेदवाल को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है.
10. सीएम गहलोत ने पीएम को लिखा पत्र, पुनिया बोले- राजस्थान सरकार अल्पमत में
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख लिखकर राजस्थान के हॉर्स ट्रेडिंग के कुत्सित प्रयासों की तरफ ध्यान आकृष्ट करने के लिए कहा है. वहीं अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी जनता के नाम एक पत्र लिखा है, जिसमें प्रदेश की गहलोत सरकार पर कई आरोप लगाए हैं.