1. छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन
छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन हो गया है. गत 9 मई से उनकी हालत नाजुक थी. जोगी को तीसरी बार दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अजीत जोगी के निधन पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और सीएम बघेल ने जताया शोक
2. पीएम मोदी व गृहमंत्री शाह की बैठक, दो हफ्ते और बढ़ सकता है लॉकडाउन
पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बीच शुक्रवार को अपराह्न बैठक हुई. दोनों नेताओं ने कोरोना संकट और लॉकडाउन की समीक्षा की. सरकारी सूत्रों के अनुसार शाह ने लॉकडाउन बढ़ाने के बारे में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों की राय से प्रधानमंंत्री को अवगत कराया. संकेत यह भी मिल रहा है कि लॉकडाउन को और दो सप्ताह तक बढ़ाया जा सकता है.
3. भारत में कोरोना : महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 116 मौतें, तमिलनाडु में कुल संक्रमित 20 हजार के पार
कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन 4.0 की समाप्ति से एक दिन पूर्व देश में 7,466 नए संक्रमितों का नया रिकॉर्ड देखने को मिला तो इस दौरान और 175 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही भारत में संक्रमण के कुल पुष्ट मामलों की संख्या अब 1,65,799 तक पहुंच गई है जबकि कुल मृतकों का आंकड़ा 4,706 हो गया है.
4. एक जून को केरल पहुंचेगा मानसून : मौसम विभाग
भारतीय मौसम विभाग के उप महानिदेशक आनंद शर्मा ने कहा है कि एक जून को मॉनसून केरल से टकराएगा, यह एक अच्छा संकेत है. उन्होंने कहा कि पहला सप्ताह विशेष रूप से महाराष्ट्र तक पश्चिमी तट के लिए अच्छा रहने वाला है.
5. जम्मू-कश्मीर में अभी विधानसभा परिसीमन के कोई मायने नहीं : हसनैन मसूदी
जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए पूर्व न्यायधीश जस्टिस हसनैन मसूदी ने कहा है कि जब तक जम्मू-कश्मीर का स्पेशल स्टेटस बहाल नहीं हो जाता, तब तक विधानसभा क्षेत्रों का परिसीमन कोई मायने नहीं रखता है. ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत दौरान मसूदी ने कहा कि अब तक जो भी निर्णय लिए गए हैं, वे अवैध और असंवैधानिक हैं.
6. हिन्दुओं के साथ हो रहीं हिंसक घटनाएं चिंताजनक : विहिप
विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने देश के कई हिस्सों में हिन्दुओं के साथ हो रहीं हिंसक घटनाओं के मुद्दे पर वीडियो कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बातचीत की. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विहिप का मानना है कि देश में एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत अल्पसंख्यकों को वर्षों से गुमराह किया जा रहा है.
7. पीएमओ में अतिरिक्त सचिव बने एस गोपालाकृष्णन, अन्य मंत्रालयों में भी फेरबदल
एस गोपालाकृष्णन को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है. फिलहाल, गोपालाकृष्णन इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं.
8. स्वास्थ्य मंत्रालय का चिकित्सा उपकरणों पर खर्च की जानकारी देने से इनकार
मुंबई के आरटीआई कार्यकर्ता ने ऑनलाइन आरटीआई आवेदन भरकर चिकित्सा उपकरणों की खरीद के लिए खर्च किए गए धन का विवरण मांगा था. इसपर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया है.
9. भारत के बाद चीन ने भी ठुकराया ट्रंप की मध्यस्थता का प्रस्ताव
भारत के बाद अब चीन ने दोनों देशों के बीच चल रहे सीमा संबंधी तनाव समाप्त करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है.
10. आंध्र सरकार को झटका, हाईकोर्ट ने खारिज किया एसईसी की नियुक्ति का अध्यादेश
आंध्र प्रदेश के हाईकोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति प्रक्रिया के नियमों में बदलाव संबंधी अध्यादेश को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने सरकार द्वारा जारी अध्यादेश अमान्य करार दिया है.