ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - कोरोना संकट पर आरबीआई

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 10 am
10 बजे की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : May 22, 2020, 10:01 AM IST

Updated : May 22, 2020, 12:09 PM IST

1. अम्फान से हुए नुकसान का जायजा लेने पश्चिम बंगाल रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

चक्रवात अम्फान के कारण हुई तबाही जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुए. वह आज हवाई सर्वेक्षण करेंगे और समीक्षा बैठक में भाग लेंगे. इसके बाद पीएम मोदी आज बाद में ओडिशा भी जाएंगे.

2. भारत में कोरोना : एक दिन में 6,088 संक्रमितों का नया रिकॉर्ड, मृतकों की संख्या 3,583

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का फैलाव तेज गति पर है. इस क्रम में 24 घंटे के अंदर सामने आए 6,088 संक्रमित मरीजों का जहां नया रिकॉर्ड बना वहीं इस दौरान कुल 148 मरीजों की मौत हुई. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,18,447 हो चुकी है और अब तक कुल 3,583 मौतें हुई हैं.

3. जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे और यूपी के मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत

राजस्थान में नदबई (भरतपुर) के पास जयपुर -आगरा नेशनल हाइवे पर लुलहारा के समीप भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यूपी के मिर्जापुर में हुए एक अन्य हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स घायल हो गया.

4. विश्व जैविक विविधता दिवस – प्रकृति में ही हमारे समाधान हैं

विश्व जैविक विविधता दिवस 2020 मनाते समय हमें यह याद रखना चाहिए कि हम प्रकृति से अलग नहीं बल्कि उसके अभिन्न अंग हैं. हमारे आदि सन्तों ने इस रिश्ते को एक बड़े विश्व परिवार के रूप में परिभाषित किया है, वसुधैव कुटुम्बकम के रूप में जो एक दूसरे पर निर्भर है, एक लिचलीचे और छोटे से केंचुए से लेकर विशाल हाथी तक.

5. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, कर सकते हैं बड़े एलान

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास आज सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान वह बड़े एलान भी कर सकते हैं.

6. सोनिया की अध्यक्षता में विपक्ष की बड़ी बैठक आज, श्रमिकों के मुद्दे पर होगी चर्चा

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुआई में आज विपक्षी दलों की वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से एक बैठक होगी, जिसमें कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रवासी श्रमिकों की स्थिति और मौजूदा संकट से निपटने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों एवं आर्थिक पैकेज पर मुख्य रूप से चर्चा की जाएगी.

7. पाकिस्तान ने पाक अधिकृत कश्मीर को भारत के नक्शे में दिखाया

पाकिस्तान ने अपने नक्शे में पाक अधिकृत कश्मीर को भारत के हिस्से में दिखाया है. दरअसल, पाकिस्तान में कोरोना के कहर की जानकारी देने वाली आधिकारिक वेबसाइट Covid.gov.pk पर यह नक्शा जारी किया गया है.

8. लखनऊः बसों से जम्मू-कश्मीर रवाना हुए 16 कश्मीरी

लॉकडाउन के दौरान लखनऊ में फंसे जम्मू-कश्मीर के 16 लोगों को गुरुवार को उनके गृह राज्य भेज दिया गया. इन सभी लोगों को राजधानी के आलमबाग बस स्टेशन से जम्मू-कश्मीर परिवहन निगम की बस से अपने घरों के लिए रवाना किया गया. देश में लॉकडाउन लागू होने के कारण इन लोगों को मजबूरन लखनऊ में ही रुकना पड़ा था.

9. विदेश मंत्रालय की चीन को दो टूक- भारतीय सेना ने पार नहीं की वास्तविक नियंत्रण रेखा

भारत ने गुरुवार को चीन के उन आरोपों को खारिज कर दिया, जिसमें चीन ने दावा किया है कि भारतीय सेना लद्दाख और सिक्किम की सीमा पार कर चीनी सीमा में घुस गई थी.

10. भारत-नेपाल सीमा विवाद पर सुषमा स्वराज के पति ने मनीषा कोइराला को दिया जवाब

भारत और नेपाल के बीच लिपुलेख और कालापानी में सीमा विवाद पर बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने नेपाल के नए नक्शे में कालापानी को शामिल किए जाने पर खुशी जाहिर की. अपने ट्वीट में उन्होंने चीन का भी जिक्र किया था. मनीषा के ट्वीट पर स्वराज कौशल ने प्रतिक्रिया दी है.

1. अम्फान से हुए नुकसान का जायजा लेने पश्चिम बंगाल रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

चक्रवात अम्फान के कारण हुई तबाही जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुए. वह आज हवाई सर्वेक्षण करेंगे और समीक्षा बैठक में भाग लेंगे. इसके बाद पीएम मोदी आज बाद में ओडिशा भी जाएंगे.

2. भारत में कोरोना : एक दिन में 6,088 संक्रमितों का नया रिकॉर्ड, मृतकों की संख्या 3,583

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का फैलाव तेज गति पर है. इस क्रम में 24 घंटे के अंदर सामने आए 6,088 संक्रमित मरीजों का जहां नया रिकॉर्ड बना वहीं इस दौरान कुल 148 मरीजों की मौत हुई. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,18,447 हो चुकी है और अब तक कुल 3,583 मौतें हुई हैं.

3. जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे और यूपी के मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत

राजस्थान में नदबई (भरतपुर) के पास जयपुर -आगरा नेशनल हाइवे पर लुलहारा के समीप भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यूपी के मिर्जापुर में हुए एक अन्य हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स घायल हो गया.

4. विश्व जैविक विविधता दिवस – प्रकृति में ही हमारे समाधान हैं

विश्व जैविक विविधता दिवस 2020 मनाते समय हमें यह याद रखना चाहिए कि हम प्रकृति से अलग नहीं बल्कि उसके अभिन्न अंग हैं. हमारे आदि सन्तों ने इस रिश्ते को एक बड़े विश्व परिवार के रूप में परिभाषित किया है, वसुधैव कुटुम्बकम के रूप में जो एक दूसरे पर निर्भर है, एक लिचलीचे और छोटे से केंचुए से लेकर विशाल हाथी तक.

5. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, कर सकते हैं बड़े एलान

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास आज सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान वह बड़े एलान भी कर सकते हैं.

6. सोनिया की अध्यक्षता में विपक्ष की बड़ी बैठक आज, श्रमिकों के मुद्दे पर होगी चर्चा

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुआई में आज विपक्षी दलों की वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से एक बैठक होगी, जिसमें कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रवासी श्रमिकों की स्थिति और मौजूदा संकट से निपटने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों एवं आर्थिक पैकेज पर मुख्य रूप से चर्चा की जाएगी.

7. पाकिस्तान ने पाक अधिकृत कश्मीर को भारत के नक्शे में दिखाया

पाकिस्तान ने अपने नक्शे में पाक अधिकृत कश्मीर को भारत के हिस्से में दिखाया है. दरअसल, पाकिस्तान में कोरोना के कहर की जानकारी देने वाली आधिकारिक वेबसाइट Covid.gov.pk पर यह नक्शा जारी किया गया है.

8. लखनऊः बसों से जम्मू-कश्मीर रवाना हुए 16 कश्मीरी

लॉकडाउन के दौरान लखनऊ में फंसे जम्मू-कश्मीर के 16 लोगों को गुरुवार को उनके गृह राज्य भेज दिया गया. इन सभी लोगों को राजधानी के आलमबाग बस स्टेशन से जम्मू-कश्मीर परिवहन निगम की बस से अपने घरों के लिए रवाना किया गया. देश में लॉकडाउन लागू होने के कारण इन लोगों को मजबूरन लखनऊ में ही रुकना पड़ा था.

9. विदेश मंत्रालय की चीन को दो टूक- भारतीय सेना ने पार नहीं की वास्तविक नियंत्रण रेखा

भारत ने गुरुवार को चीन के उन आरोपों को खारिज कर दिया, जिसमें चीन ने दावा किया है कि भारतीय सेना लद्दाख और सिक्किम की सीमा पार कर चीनी सीमा में घुस गई थी.

10. भारत-नेपाल सीमा विवाद पर सुषमा स्वराज के पति ने मनीषा कोइराला को दिया जवाब

भारत और नेपाल के बीच लिपुलेख और कालापानी में सीमा विवाद पर बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने नेपाल के नए नक्शे में कालापानी को शामिल किए जाने पर खुशी जाहिर की. अपने ट्वीट में उन्होंने चीन का भी जिक्र किया था. मनीषा के ट्वीट पर स्वराज कौशल ने प्रतिक्रिया दी है.

Last Updated : May 22, 2020, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.