ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर - चक्रवाती तूफान

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 1 pm
एक बजे की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : May 17, 2020, 1:01 PM IST

1. सभी क्षेत्रों में निजी कंपनियों का निवेश, कानून में बदलाव : वित्त मंत्री सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार पांचवीं प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 20 लाख करोड़ रुपये के कोरोना राहत पैकेज से जुड़े कई अहम एलान किए. उन्होंने बताया कि कंपनी कानून में सुधार किया जाएगा. इसके अलावा निजी क्षेत्रों की कंपनियों के निवेश को सभी क्षेत्रों में स्वीकृत करने का एलान भी किया गया है. बता दें कि शनिवार को भी वित्त मंत्री ने खनन, उड्डयन और रक्षा क्षेत्र से जुड़ी कई अहम घोषणाएं की थीं.

2. अति तीक्ष्ण चक्रवाती तूफान में बदल सकता है 'अम्फान' : मौसम विभाग

चक्रवाती तूफान अम्फान (AMPHAN) दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है. मौसम विभाग ने बताया है कि 18 मई तक अम्फान के अति तीक्ष्ण चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक 20 मई की शाम तक 'अम्फान' पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तट को पार कर सकता है.

3. भारत में कोरोना : 24 घंटे में रिकॉर्ड 4,987 केस, संक्रमितों की संख्या 90 हजार के पार

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. इस क्रम में बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के रिकॉर्ड 4,987 मामले सामने आए. इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या 90 हजार के पार 90,927 तक जा पहुंची है.

4. ज्यादा कोरोना संक्रमित इलाकों में प्रवेश-निकास पर लगभग पूर्ण पाबंदी : स्वास्थ्य मंत्रालय

कोरोना वायरस से निबटने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ज्यादा कोरोना संक्रमण मामले वाली जागहों पर पूर्ण पाबंदी लगाने की बात कही है. मंत्रालय ने कहा है कि जिन क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले ज्यादा आए हैं और जहां स्थानीय स्तर पर संक्रमण फैल रहा है, उस पूरे क्षेत्र में लोगों के प्रवेश-निकास पर लगभग पूर्ण पाबंदी लगाई जाएगी.

5. जम्मू-कश्मीर : डोडा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. सूत्रों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद शनिवार शाम को एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था, जो रविवार को भी जारी रहा.

6. हिरासत में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, गृह मंत्री अमित शाह पर लगे आरोप

दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है. इस बात की पुष्टि खुद चौधरी अनिल कुमार ने ट्वीट के जरिए की.

7. जम्मू-कश्मीर : रामबन में जमीन खिसकने से दो लोगों की मौत, पांच घायल

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को चार गलियारों में परिवर्तित करने के चल रहे काम के दौरान जमीन खिसक गई. हादसे में निर्माण कंपनी हिन्दुस्तान CPPL के निजी ठेकेदार सहित कई मजदूर दब गए.

8. पश्चिम बंगाल कोरोना संकट : निजी अस्पताल की 169 नर्सों का इस्तीफा

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन को लेकर लगातार संकट बना हुआ है. आए दिन हो रही परेशानियों के बीच निजी अस्पतालों में कार्यरत नर्सों का इस्तीफा भी जारी है.

9. हिमाचल प्रदेश : भारतीय सीमा के अंदर देखे गए चीनी हेलीकॉप्टर

कोरोना महामारी से उपजे विश्वव्यापी संकट के बीच हिमाचल प्रदेश में भारतीय सीमा के अंदर चीनी हेलीकॉप्टर देखे गए हैं. पिछले डेढ़ महीने में दो बार उन्हें अंतरराष्ट्रीय सीमा के 12 किलोमीटर अंदर देखा गया है.

10. प्रवासी श्रमिकों की आवाजाही पर निगरानी के लिए ऑनलाइन डैशबोर्ड तैयार

केंद्र सरकार ने देशभर में लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों की आवाजाही और उनके संपर्क में आने वाले लोगों (कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग) की निगरानी के लिए ऑनलाइन डैशबोर्ड की शुरुआत की है. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजे पत्र में गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रवासी श्रमिकों को उनके पैतृक स्थानों की यात्रा के वास्ते बसों और श्रमिक विशेष रेलगाड़ियों से आवाजाही की पहले ही अनुमति दे दी है.

1. सभी क्षेत्रों में निजी कंपनियों का निवेश, कानून में बदलाव : वित्त मंत्री सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार पांचवीं प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 20 लाख करोड़ रुपये के कोरोना राहत पैकेज से जुड़े कई अहम एलान किए. उन्होंने बताया कि कंपनी कानून में सुधार किया जाएगा. इसके अलावा निजी क्षेत्रों की कंपनियों के निवेश को सभी क्षेत्रों में स्वीकृत करने का एलान भी किया गया है. बता दें कि शनिवार को भी वित्त मंत्री ने खनन, उड्डयन और रक्षा क्षेत्र से जुड़ी कई अहम घोषणाएं की थीं.

2. अति तीक्ष्ण चक्रवाती तूफान में बदल सकता है 'अम्फान' : मौसम विभाग

चक्रवाती तूफान अम्फान (AMPHAN) दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है. मौसम विभाग ने बताया है कि 18 मई तक अम्फान के अति तीक्ष्ण चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक 20 मई की शाम तक 'अम्फान' पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तट को पार कर सकता है.

3. भारत में कोरोना : 24 घंटे में रिकॉर्ड 4,987 केस, संक्रमितों की संख्या 90 हजार के पार

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. इस क्रम में बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के रिकॉर्ड 4,987 मामले सामने आए. इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या 90 हजार के पार 90,927 तक जा पहुंची है.

4. ज्यादा कोरोना संक्रमित इलाकों में प्रवेश-निकास पर लगभग पूर्ण पाबंदी : स्वास्थ्य मंत्रालय

कोरोना वायरस से निबटने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ज्यादा कोरोना संक्रमण मामले वाली जागहों पर पूर्ण पाबंदी लगाने की बात कही है. मंत्रालय ने कहा है कि जिन क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले ज्यादा आए हैं और जहां स्थानीय स्तर पर संक्रमण फैल रहा है, उस पूरे क्षेत्र में लोगों के प्रवेश-निकास पर लगभग पूर्ण पाबंदी लगाई जाएगी.

5. जम्मू-कश्मीर : डोडा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. सूत्रों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद शनिवार शाम को एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था, जो रविवार को भी जारी रहा.

6. हिरासत में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, गृह मंत्री अमित शाह पर लगे आरोप

दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है. इस बात की पुष्टि खुद चौधरी अनिल कुमार ने ट्वीट के जरिए की.

7. जम्मू-कश्मीर : रामबन में जमीन खिसकने से दो लोगों की मौत, पांच घायल

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को चार गलियारों में परिवर्तित करने के चल रहे काम के दौरान जमीन खिसक गई. हादसे में निर्माण कंपनी हिन्दुस्तान CPPL के निजी ठेकेदार सहित कई मजदूर दब गए.

8. पश्चिम बंगाल कोरोना संकट : निजी अस्पताल की 169 नर्सों का इस्तीफा

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन को लेकर लगातार संकट बना हुआ है. आए दिन हो रही परेशानियों के बीच निजी अस्पतालों में कार्यरत नर्सों का इस्तीफा भी जारी है.

9. हिमाचल प्रदेश : भारतीय सीमा के अंदर देखे गए चीनी हेलीकॉप्टर

कोरोना महामारी से उपजे विश्वव्यापी संकट के बीच हिमाचल प्रदेश में भारतीय सीमा के अंदर चीनी हेलीकॉप्टर देखे गए हैं. पिछले डेढ़ महीने में दो बार उन्हें अंतरराष्ट्रीय सीमा के 12 किलोमीटर अंदर देखा गया है.

10. प्रवासी श्रमिकों की आवाजाही पर निगरानी के लिए ऑनलाइन डैशबोर्ड तैयार

केंद्र सरकार ने देशभर में लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों की आवाजाही और उनके संपर्क में आने वाले लोगों (कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग) की निगरानी के लिए ऑनलाइन डैशबोर्ड की शुरुआत की है. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजे पत्र में गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रवासी श्रमिकों को उनके पैतृक स्थानों की यात्रा के वास्ते बसों और श्रमिक विशेष रेलगाड़ियों से आवाजाही की पहले ही अनुमति दे दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.