1. कोरोना राहत पैकेज पर वित्त मंत्री करेंगी लगातार पांचवीं प्रेस वार्ता
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस महामारी से उबरने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आत्मनिर्भर भारत के तहत 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की पांचवीं किस्त की जानकारी रविवार यानी आज करेंगी.
2. कोविड-19 : देश में 2,872 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 90 हजार के पार
देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 2,872 हो गई और संक्रमितों की संख्या 90 हजार के पार पहुंच गई.
3. पश्चिम बंगाल: जलपाईगुड़ी में मजदूरों से भरी बस पलटी, 15 घायल
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में एक बस के पलटने से 15 मजदूर घायल हो गए है. घटना देर रात की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बस मजदूरों से भरी हुई थी.
4. 'अम्फान' तूफान से 7 लाख लोग हो सकते हैं प्रभावित, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : पटनायक
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि यह तूफान 649 गांवों के सात लाख लोगों को प्रभावित कर सकता है. सीएम ने प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोगों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाए. सीएम ने लोगों से न डरने और प्रशासन का साथ देने की गुहार लगाई है.
5. अब सोमवार को परीक्षा की नई तारीखों का एलान करेगा सीबीएसई
मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं कक्षा की शेष परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा को तकनीकी कारणों से शनिवार को टाल दिया. केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
6. प्रवासी श्रमिकों की आवाजाही पर निगरानी के लिए ऑनलाइन डैशबोर्ड की तैयार
केंद्र सरकार ने देशभर में लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों की आवाजाही और उनके संपर्क में आने वाले लोगों (कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग) की निगरानी के लिए ऑनलाइन डैशबोर्ड की शुरूआत की. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजे पत्र में गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रवासी श्रमिकों को उनके पैतृक स्थानों की यात्रा के वास्ते बसों और श्रमिक विशेष रेलगाड़ियों से आवाजाही की पहले ही अनुमति दे दी है.
7. कोई भी प्रवासी मजदूर भूखा नहीं रहेगा, सभी को अनाज उपलब्ध कराएंगे : रामविलास पासवान
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित पैकेज के क्रियान्वयन पर आज मीडिया को संबोधित किया. दरअसल प्रधानमंत्री ने 20 लाख करोड़ का विशेष पैकेज जारी किया था. इसके तहत केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा आठ करोड़ प्रवासी मजदूरों को मुफ्त अनाज व चना वितरण की घोषणा की गई है.
8. झारखंड : नाराज भीड़ ने सीआरपीएफ जवानों पर की पत्थरबाजी
झारखंड की राजधानी रांची में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित हिंदपीढ़ी इलाके में शनिवार की रात एक पूर्व पार्षद की पिटाई से नाराज स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल खड़ा किया. इस दौरान इलाके में तैनात सीआरपीएफ जवानों पर जमकर पत्थरबाजी की गई. कुछ देर इतनी जोर पत्थरबाजी हुई कि जवानों को कुछ समझ नहीं आया और उन्होंने भीड़ से बचने के लिए आंसू गैस के गोले दागे.
9. जम्मू-कश्मीर : रामबन में जमीन खिसकने से दो लोगों की मौत, पांच घायल
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को चार गलियारों में परिवर्तित करने के चल रहे काम के दौरान जमीन खिसक गई. हादसे में निर्माण कंपनी हिंदुस्तान CPPL के निजी ठेकेदार सहित कई मजदूर दब गए.
10. प्रवासी मजदूरों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, मजदूरों की समस्याएं जानीं
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज प्रवासी मजदूरों से मिलने के लिए दिल्ली के सुखदेख विहार पहुंचे. यहां उन्होंने मजदूरों से बात की और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा.