ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Jan 29, 2021, 9:01 PM IST

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. दिल्ली में दूतावास के पास धमाका, इजराइल ने माना आतंकी घटना

दिल्ली में हुए धमाके पर विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने इजराइली समकक्ष से इस मामले में बात की है. उन्होंने लिखा कि इजराइली दूतावास के बाहर विस्फोट की घटना को सरकार ने बहुत गंभीरता से लिया है.

2. अर्थव्यवस्था में तेजी से होगा सुधार, 2021-22 में 11.5% की वृद्धि का अनुमान

मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान और इसके सुचारू क्रियान्वयन को देखते हुए, आर्थिक सर्वेक्षण स्वास्थ्य और आर्थिक दोनों मोर्चों पर आशावादी है.

3. किसानों का जीवन बर्बाद कर रही सरकार, वापस लेने होंगे कानून : राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सबसे पहले कानून का समझना होगा. यह पहले मंडी सिस्टम को खत्म कर देंगे और फिर किसानों को बर्बाद कर देंगे.

4. राहुल के वार पर स्मृति का पलटवार, शांति की बजाय हिंसा की अपील कर रहे कांग्रेस नेता

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार किया है और कहा कि वे देश की कानून व्यवस्था भंग करना चाहते हैं. स्मृति ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी ने कहा है कि अगर उनके राजनीतिक रुख को हमारे देश के पीएम का समर्थन नहीं मिला तो शहर जल जाएंगे.

5. राजस्थान : भीलवाड़ा में जहरीली शराब से चार की मौत, 12 अधिकारी निलंबित

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में जहरीली शराब के सेवन से चार लोगों की मौत हो गई है. मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों सहित आबकारी विभाग के 12 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.

6. राजकोषीय घाटा दिसंबर के अंत में बढ़कर ₹ 11.6 लाख करोड़ पर

केंद्र सरकार का राजकोषीय घाटा दिसंबर 2020 के अंत में 11.58 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया. यह बजट अनुमान का 145.5 प्रतिशत है. केंद्र सरकार का कहना है कि कोरोना महामारी की वजह से नुकसान हुआ है, जिसका असर बजट पर दिखाई देगा.

7. चिटफंड घोटाला : जादूगर पीसी सरकार के घर पर सीबीआई का छापा

चिटफंड घोटाले में सीबीआई ने मशहूर जादूगर पीसी सरकार जूनियर के घर पर छापा मारा है. सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम आज दोपहर जादूगर के मुकुंदपुर इलाके मे स्थित घर पर पहुंची. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

8. विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का औपचारिक समापन

नई दिल्ली के राजपथ पर स्थित विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन किया गया. सैन्यकर्मियों की ओर से गणतंत्र दिवस के इस औपचारिक समापन समारोह में संगीत की कई धुनें बजाई गईं.

9. बालन इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड ने इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए

बालन इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड ने आज इलेक्ट्रिक वाहनों के छह वैरिएंट लॉन्च करने की घोषणा की. इनमें इलेक्ट्रिक लोडर-विश्वास, इलेक्ट्रिक कचरा वाहन-स्वच्छ रथ, इलेक्ट्रिक यात्री रिक्शा-बी 5, इलेक्ट्रिक सेनिटाइजिंग वाहन, इलेक्ट्रिक धूमन वाहन और इलेक्ट्रिक पुश कार्ट-कमला शामिल हैं.

10. कन्नड़ भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया अभियान

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कन्नड़ भाषा और कन्नड़ संस्कृति के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए एक अभियान शुरू किया गया है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. दिल्ली में दूतावास के पास धमाका, इजराइल ने माना आतंकी घटना

दिल्ली में हुए धमाके पर विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने इजराइली समकक्ष से इस मामले में बात की है. उन्होंने लिखा कि इजराइली दूतावास के बाहर विस्फोट की घटना को सरकार ने बहुत गंभीरता से लिया है.

2. अर्थव्यवस्था में तेजी से होगा सुधार, 2021-22 में 11.5% की वृद्धि का अनुमान

मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान और इसके सुचारू क्रियान्वयन को देखते हुए, आर्थिक सर्वेक्षण स्वास्थ्य और आर्थिक दोनों मोर्चों पर आशावादी है.

3. किसानों का जीवन बर्बाद कर रही सरकार, वापस लेने होंगे कानून : राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सबसे पहले कानून का समझना होगा. यह पहले मंडी सिस्टम को खत्म कर देंगे और फिर किसानों को बर्बाद कर देंगे.

4. राहुल के वार पर स्मृति का पलटवार, शांति की बजाय हिंसा की अपील कर रहे कांग्रेस नेता

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार किया है और कहा कि वे देश की कानून व्यवस्था भंग करना चाहते हैं. स्मृति ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी ने कहा है कि अगर उनके राजनीतिक रुख को हमारे देश के पीएम का समर्थन नहीं मिला तो शहर जल जाएंगे.

5. राजस्थान : भीलवाड़ा में जहरीली शराब से चार की मौत, 12 अधिकारी निलंबित

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में जहरीली शराब के सेवन से चार लोगों की मौत हो गई है. मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों सहित आबकारी विभाग के 12 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.

6. राजकोषीय घाटा दिसंबर के अंत में बढ़कर ₹ 11.6 लाख करोड़ पर

केंद्र सरकार का राजकोषीय घाटा दिसंबर 2020 के अंत में 11.58 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया. यह बजट अनुमान का 145.5 प्रतिशत है. केंद्र सरकार का कहना है कि कोरोना महामारी की वजह से नुकसान हुआ है, जिसका असर बजट पर दिखाई देगा.

7. चिटफंड घोटाला : जादूगर पीसी सरकार के घर पर सीबीआई का छापा

चिटफंड घोटाले में सीबीआई ने मशहूर जादूगर पीसी सरकार जूनियर के घर पर छापा मारा है. सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम आज दोपहर जादूगर के मुकुंदपुर इलाके मे स्थित घर पर पहुंची. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

8. विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का औपचारिक समापन

नई दिल्ली के राजपथ पर स्थित विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन किया गया. सैन्यकर्मियों की ओर से गणतंत्र दिवस के इस औपचारिक समापन समारोह में संगीत की कई धुनें बजाई गईं.

9. बालन इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड ने इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए

बालन इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड ने आज इलेक्ट्रिक वाहनों के छह वैरिएंट लॉन्च करने की घोषणा की. इनमें इलेक्ट्रिक लोडर-विश्वास, इलेक्ट्रिक कचरा वाहन-स्वच्छ रथ, इलेक्ट्रिक यात्री रिक्शा-बी 5, इलेक्ट्रिक सेनिटाइजिंग वाहन, इलेक्ट्रिक धूमन वाहन और इलेक्ट्रिक पुश कार्ट-कमला शामिल हैं.

10. कन्नड़ भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया अभियान

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कन्नड़ भाषा और कन्नड़ संस्कृति के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए एक अभियान शुरू किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.