हैदराबाद : देश-विदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. एनसीबी टीम ने रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए समन भेजा
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने सुशांत राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए समन भेजा है. एनसीबी अधिकारियों ने कहा है कि रिया को दो विकल्प दिए गए हैं. उन्हें पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है. दूसरे विकल्प के तहत रिया खुद भी एजेंसी के समक्ष पेश हो सकती हैं.
2. बॉलीवुड पर अंडरवर्ल्ड का साया, एनआईए जांच जरूरी : भाजपा
भाजपा ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग नेटवर्क और अंडरवर्ल्ड की भूमिका का पता लगाने के लिए एनआईए से जांच कराने की मांग है. भाजपा महासचिव पी मुरलीधर राव ने कहा है कि बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड का दखल है. ऐसे में बॉलीवुड में नापाक गतिविधियों का देशहित में भंडाफोड़ होना जरूरी है.
3. राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, सात लोगों की मौत
राजस्थान में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. घटना भूलवाड़ा-कोटा राजमार्ग की है. ट्रेलर और वैन की भिड़ंत में सात लोगों की मौत हो गई. तीन लोगों ने मौके पर ही दमतोड़ दिया, जबकि चार लोगों की मौत अस्पताल में हुई.
4. कैग का खुलासा, केरल में सड़कों के निर्माण में हुआ घोटाला
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के दिशा-निर्देशों की अनदेखी कर केरल की सरकार ने मनमाने तरीके से 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली सड़कों का निर्माण कर डाला. इन सड़कों को बनाने में क्वालिटी से समझौता हुआ. ठेकेदारों को गलत तरह से फायदा पहुंचाने का खेल हुआ. जिसका खुलासा देश की सर्वोच्च ऑडिट एजेंसी सीएजी (कैग) ने किया है.
5. शिक्षा नीति पर गवर्नर कॉन्फ्रेंस : राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी करेंगे संबोधित
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर सोमवार को गवर्नर कॉन्फ्रेंस होगी. समारोह के उद्घाटन सत्र में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी संबोधित करेंगे. दोनों का संबोधन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगा.
6. मानसून सत्र : आधे दर्जन सांसद ला सकते हैं जनसंख्या नियंत्रण का प्राइवेट बिल
संसद में फिलहाल जनसंख्या नियंत्रण कानून का एक बिल लंबित है, जिसे बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने पिछले साल पेश किया था. राकेश सिन्हा की ओर से पेश किए गए बिल में दो से अधिक बच्चे होने पर सरकारी सुविधाओं से वंचित करने जैसा सख्त कानून बनाने की बात है.
7. अलगाववादी समूह एसएफजे ने लॉन्च किया 'रेफरेंडम 2020' एप
अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने 'रेफरेंडम 2020' के तहत मतदाता पंजीकरण के लिए एप लॉन्च किया है. यह एप गूगल प्ले स्टोर पर 'वॉयस पंजाब 2020' नाम पर है. एसएफजे के इस कदम से खुफिया और कानून प्रवर्तन एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है.
8. प्रूड मौत मामला: न्यूयॉर्क में प्रदर्शन, पुलिस व्यवस्था में बदलाव की मांग
न्यूयॉर्क के रोचेस्टर में अश्वेत नागरिक डेनियल प्रूड की पुलिस मुठभेड़ के दौरान मौत के विरोध में हो रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने रात के समय शहर की ओंटारियो झील पर मार्च किया. पुलिस ने शुक्रवार की रात को हुए प्रदर्शन के सिलसिले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.
9. शी का पैसों का खेल, जानें चीन कैसे अन्य देशों पर कर रहा कब्जा
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के विनाशकारी सपनों ने कई देशों के साथ बड़े पैमाने पर विवादों का नेतृत्व किया है. बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की वैश्विक श्रृंखला ने बीजिंग को कई सहयोगी दिए हैं, लेकिन औपनिवेशिक कूटनीति अधिक समय तक बरकरार नहीं रह सकती है. जाहिर है विश्व विजेता और सुपरपावर बनने के ख्वाब में शी इतने आगे निकल गए हैं कि शायद उन्हें यह भी अंदाजा नहीं कि वह विनाश के रास्ते पर हैं और पूरी दुनिया के साथ-साथ अपने देश में भी बदनाम हो गए हैं.
10. उत्तर चिली में भूकंप, हफ्ते में दूसरी बार लगे जबरदस्त झटके
चिली के उत्तरी हिस्से में शनिवार को भूकंप का जबरदस्त झटका महसूस किया गया, प्रारंभिक तौर पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गयी है. हालांकि, भूकंप के कारण जान माल का नुकसान होने की फिलहाल सूचना नहीं है.