1. निसर्ग के कारण 100 किलोमीटर तक की रफ्तार से चल रही हैं हवाएं, महाराष्ट्र-गुजरात और दीव में अलर्ट
महाराष्ट्र में निसर्ग तूफान के कारण रत्नागिरी के भाटे समुद्र तट के पास बारिश हो रही है, और समुद्र में लहरें भी कुछ असामान्य हैं. रत्नागिरी जिला प्रशासन की तैयारियों को लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने बताया कि एनडीआरएफ की दो टीमें दापोली और मंडनगढ़ में तैनात की गई हैं. तूफान की आशंका के मद्देनजर तीन हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है.
2. भारत में कोरोना से 5800 से अधिक लोगों की मौत, कुल संक्रमित दो लाख से अधिक
कोरोना महामारी के कारण भारत में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. तीन जून की सुबह सात बजे तक 5,829 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमण के कुल मामले दो लाख के पार कर गए हैं. आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी से लिए गए हैं.
3. विश्व साइकिल दिवस : परिवहन का सरल, सस्ता और विश्वसनीय साधन
तीन जून को विश्व साइकिल दिवस मनाया जा रहा है. संयुक्त राष्ट्र ने पहली बार विश्व साइकिल दिवस तीन जून, 2018 दिन रविवार को मनाया था. मध्यम तीव्रता की नियमित शारीरिक गतिविधि - जैसे चलना, साइकिल चलाना या खेलना- स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी हैं. साइकिल चलाने से ह्रदय रोग के जोखिम कम होते हैं.
4. जम्मू-कश्मीर : वायु सेना ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जारी किया रनवे का निर्माण कार्य
आईएएफ ने कश्मीर के बिजबेहारा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-44 से सटे तीन किलोमीटर लंबे रनवे का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. इसके लिए ट्रकों और श्रमिकों को पास जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए थे.
5. बेटे की चाह में पिता बना हत्यारा, बेटी के खून से रंगे हाथ
आज के समय में भी लड़के की चाह में लोग न जाने कैसे-कैसे कृत्य कर बैठते हैं. तमिलनाडु के पुडुकोट्टई से एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां बेटे की चाह में ज्योतिषी के कहने पर एक पिता ने अपनी ही बेटी की बलि दे दी.
6. आज ही के दिन लॉर्ड माउंटबेटन ने किया भारत के बंटवारे का एलान
भारत के बंटवारे की इस घटना को 'तीन जून योजना' या 'माउंटबेटन योजना' के तौर पर जाना जाता है. देश में दंगे हो रहे थे और केंद्र में कांग्रेस की अंतरिम सरकार हालात को काबू में नहीं कर पा रही थी, क्योंकि कानून एवं व्यवस्था का मामला प्रांतों के पास था. लिहाजा, राजनीतिक और सांप्रदायिक गतिरोध को खत्म करने के लिए 'तीन जून योजना' आई जिसमें भारत के विभाजन और भारत तथा पाकिस्तान को सत्ता के हस्तांतरण का विवरण था.
7. केरल : ऑनलाइन क्लास नहीं मिलने पर 14 वर्षीय मासूम छात्रा ने की आत्महत्या, विरोध-प्रदर्शन तेज
केरल में ऑनलाइन क्लास में हिस्सा न ले पाने से हताश आदिवासी छात्रा ने आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद राज्य में विरोध-प्रदर्शन तेज हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक छात्रा के घर में एक टीवी था, जो काम नहीं कर रहा था और उनके घर का एकमात्र भी मोबाइल भी चार्ज नहीं था.
8. आंध्र प्रदेश : श्रीशैलम मंदिर घोटाला मामले में 26 कर्मचारी गिरफ्तार
श्रीशैलम (श्रीसैलम) मल्लिकार्जुन मंदिर के तीन स्थाई और 23 आउटसोर्स कर्मचारियों सहित 26 लोगों को हाल ही में सामने आए साइबर धोखाधड़ी के संबंध में गिरफ्तार किया गया है, जिसमें कम से कम 2.5 करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है.
9. प्रस्तावित बिजली बिल वापस लेने की अपील, केसीआर ने पीएम को लिखा पत्र
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने पीएम मोदी को पत्र लिखा. उन्होंने विद्युत अधिनियम (ड्राफ्ट बिजली बिल संशोधन अधिनियम 2020) संशोधन पर राज्य की गंभीर चिंताओं के बारे में बात की. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि इससे राज्य बिजली संगठनों के प्रबंधन पर सीधा प्रभाव पड़ेगा.
10. अमेरिका : फ्लॉयड की मौत के बाद प्रदर्शन कर रहे 2,700 लोग गिरफ्तार
लॉस एंजेलिस में शुरू हुई हिंसा और विरोध प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने 2,700 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले, पुलिस अधिकारियों ने डाउनटाउन पुलिस मुख्यालय के पास पादरी के नेतृत्व वाले प्रदर्शनकारियों के सामने घुटने टेक दिए, जहां वक्ताओं ने फ्लॉयड के परिवार के लोगों को शांतिपूर्वक विरोध करना का एलान किया था.