ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरें

देश-विदेश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news
10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 10:00 AM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. भाजपा में शामिल नहीं होंगे सचिन पायलट

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम भाजपा में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से यह बात कही है. बता दें कि सचिन पायलट को मंगलवार को कांग्रेस ने बर्खास्त कर दिया. इसके बाद से राजस्थान में राजनीतिक अनिश्चितता के बादल मंडराने लगे हैं.

2. यूएन की 75वीं वर्षगांठ : पूर्व संध्या पर पीएम मोदी करेंगे संबोधित

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने बताया है कि पीएम मोदी 17 जुलाई को संयुक्त राष्ट्र ECOSOC को संबोधित करेंगे. यह एक वर्चुअल सम्मेलन होगा, जिसमें पीएम मोदी मुख्य वक्ता होंगे.

3. लद्दाख के चुशुल में 14 घंटे से अधिक समय तक हुई भारत-चीन सैन्य वार्ता

भारत और चीन के बीच कोर कमांडर-स्तरीय वार्ता लगभग 14.5 घंटे तक चली. मंगलवार को यह बैठक पूर्वी लद्दाख के चुशुल में सुबह 11.30 बजे शुरू हुई थी. समाचार एजेंसी के मुताबिक दोनों पक्षों की बैठक 14 जुलाई की आधी रात के दो घंटे बाद यानी 15 जुलाई को लगभग 2 बजे समाप्त हुई.

4. सीबीएसई आज जारी करेगा दसवीं के परीक्षा परिणाम

सीबीएसई की दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम आज जारी किए जाएंगे. यह जानकारी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके दी.

5. ईरान-चीन 'सीक्रेट पैक्ट' के कारण चाबहार रेल प्रोजेक्ट से बाहर हुआ भारत

ईरान ने चाबहार रेल परियोजना से बाहर कर भारत को झटका को झटका देते हुए भारतीय कंपनी IRCON को चाबहार रेल प्रोजेक्ट से अलग कर दिया है. इतना ही नहीं अब चीन-ईरान एक सीक्रेट समझौता करने जा रहे हैं. इसके तहत चीन 25 साल की अवधि तक सैन्य क्षेत्र में सहयोग करेगा और ईरान में 400 बिलियन डॉलर का बड़ा निवेश करेगा.

6. 22 राज्य प्रति दस लाख आबादी पर 140 की कर रहे जांच

22 राज्य रोजाना प्रति दस लाख आबादी पर कोविड-19 की 140 से ज्यादा जांच कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के परामर्श नोट के अनुसार व्यापक जांच निगरानी और संदिग्ध मामलों की जांच की जरूरत पर जोर दिया गया है. इसके तहत अगर आप हर दिन प्रति 10 लाख लोगों पर 140 लोगों की जांच करते हैं तो यह व्यापक जांच है.

7. मुख्यमंत्री निवास पर बैठक खत्म, होटल के लिए रवाना हुए सभी मंत्री

राजस्थान में चले पॉलिटिकल ड्रामे में सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार शाम 7:30 बजे मुख्यमंत्री निवास पर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई. ठीक इसके बाद कैबिनेट की बैठक हुई. वहीं, बैठक के बाद सभी मंत्री बसों में बैठकर होटल के लिए रवाना हो गए. बस में फ्रंट सीट नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा नजर आए. इस दौरान उन्होंने Victory Sign भी दिखाया. वहीं, सीएम गहलोत इस बार बस में नहीं दिखे.

8. पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में गोलीबारी की

पाकिस्तानी सैनिकों ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम इलाके में गोलीबारी की

9. देहरादून में रिहायशी इमारत गिरने से गर्भवती समेत तीन की मौत, दो घायल

उत्तराखंड के देहरादून में नेशविला रोड इलाके में एक बिल्डिंग गिरने की खबर है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह एक रिहायशी इमारत है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हुए हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.

10. 101 साल के अर्जुन ने दी कोरोना को मात, अस्पताल में मना जश्न

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के आंकड़े सबसे भयावह हैं. इस प्रदेश में 2.60 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि, एक राहतभरी खबर यह है कि कुल कोरोना संक्रमित लोगों में स्वस्थ होने वालों की संख्या ज्यादा है. महाराष्ट्र में 1.44 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. कोरोना को मात देने वाले इन्हीं लोगों में से एक हैं 101 वर्ष के अर्जुन गोविंद नारिंगरेकर भी शामिल हैं. मुंबई के जोगेश्वरी में बालासाहेब ठाकरे ट्रॉमा केयर हॉस्पिटल में अर्जुन का इलाज किया गया. संक्रमण मुक्त होने के बाद उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों के साथ अपना 100वां जन्मदिन भी मनाया.

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. भाजपा में शामिल नहीं होंगे सचिन पायलट

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम भाजपा में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से यह बात कही है. बता दें कि सचिन पायलट को मंगलवार को कांग्रेस ने बर्खास्त कर दिया. इसके बाद से राजस्थान में राजनीतिक अनिश्चितता के बादल मंडराने लगे हैं.

2. यूएन की 75वीं वर्षगांठ : पूर्व संध्या पर पीएम मोदी करेंगे संबोधित

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने बताया है कि पीएम मोदी 17 जुलाई को संयुक्त राष्ट्र ECOSOC को संबोधित करेंगे. यह एक वर्चुअल सम्मेलन होगा, जिसमें पीएम मोदी मुख्य वक्ता होंगे.

3. लद्दाख के चुशुल में 14 घंटे से अधिक समय तक हुई भारत-चीन सैन्य वार्ता

भारत और चीन के बीच कोर कमांडर-स्तरीय वार्ता लगभग 14.5 घंटे तक चली. मंगलवार को यह बैठक पूर्वी लद्दाख के चुशुल में सुबह 11.30 बजे शुरू हुई थी. समाचार एजेंसी के मुताबिक दोनों पक्षों की बैठक 14 जुलाई की आधी रात के दो घंटे बाद यानी 15 जुलाई को लगभग 2 बजे समाप्त हुई.

4. सीबीएसई आज जारी करेगा दसवीं के परीक्षा परिणाम

सीबीएसई की दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम आज जारी किए जाएंगे. यह जानकारी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके दी.

5. ईरान-चीन 'सीक्रेट पैक्ट' के कारण चाबहार रेल प्रोजेक्ट से बाहर हुआ भारत

ईरान ने चाबहार रेल परियोजना से बाहर कर भारत को झटका को झटका देते हुए भारतीय कंपनी IRCON को चाबहार रेल प्रोजेक्ट से अलग कर दिया है. इतना ही नहीं अब चीन-ईरान एक सीक्रेट समझौता करने जा रहे हैं. इसके तहत चीन 25 साल की अवधि तक सैन्य क्षेत्र में सहयोग करेगा और ईरान में 400 बिलियन डॉलर का बड़ा निवेश करेगा.

6. 22 राज्य प्रति दस लाख आबादी पर 140 की कर रहे जांच

22 राज्य रोजाना प्रति दस लाख आबादी पर कोविड-19 की 140 से ज्यादा जांच कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के परामर्श नोट के अनुसार व्यापक जांच निगरानी और संदिग्ध मामलों की जांच की जरूरत पर जोर दिया गया है. इसके तहत अगर आप हर दिन प्रति 10 लाख लोगों पर 140 लोगों की जांच करते हैं तो यह व्यापक जांच है.

7. मुख्यमंत्री निवास पर बैठक खत्म, होटल के लिए रवाना हुए सभी मंत्री

राजस्थान में चले पॉलिटिकल ड्रामे में सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार शाम 7:30 बजे मुख्यमंत्री निवास पर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई. ठीक इसके बाद कैबिनेट की बैठक हुई. वहीं, बैठक के बाद सभी मंत्री बसों में बैठकर होटल के लिए रवाना हो गए. बस में फ्रंट सीट नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा नजर आए. इस दौरान उन्होंने Victory Sign भी दिखाया. वहीं, सीएम गहलोत इस बार बस में नहीं दिखे.

8. पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में गोलीबारी की

पाकिस्तानी सैनिकों ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम इलाके में गोलीबारी की

9. देहरादून में रिहायशी इमारत गिरने से गर्भवती समेत तीन की मौत, दो घायल

उत्तराखंड के देहरादून में नेशविला रोड इलाके में एक बिल्डिंग गिरने की खबर है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह एक रिहायशी इमारत है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हुए हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.

10. 101 साल के अर्जुन ने दी कोरोना को मात, अस्पताल में मना जश्न

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के आंकड़े सबसे भयावह हैं. इस प्रदेश में 2.60 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि, एक राहतभरी खबर यह है कि कुल कोरोना संक्रमित लोगों में स्वस्थ होने वालों की संख्या ज्यादा है. महाराष्ट्र में 1.44 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. कोरोना को मात देने वाले इन्हीं लोगों में से एक हैं 101 वर्ष के अर्जुन गोविंद नारिंगरेकर भी शामिल हैं. मुंबई के जोगेश्वरी में बालासाहेब ठाकरे ट्रॉमा केयर हॉस्पिटल में अर्जुन का इलाज किया गया. संक्रमण मुक्त होने के बाद उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों के साथ अपना 100वां जन्मदिन भी मनाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.