हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. सीमा विवाद : पूर्वी लद्दाख में तनाव घटाने को लेकर सैन्य वार्ता आज
पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर आज भारत चीन के बीच उच्च-स्तरीय सैन्य वार्ता के सातवें दौर की वार्ता होगी. इससे पहले चीन अध्ययन समूह (सीएसजी) के शीर्ष मंत्रियों और सैन्य अधिकारियों ने पूर्वी लद्दाख में शुक्रवार को हालात की समीक्षा की थी. पढ़ें विस्तार से...
2. कड़ी सुरक्षा के बीच पीड़ित परिवार लखनऊ रवाना, आज सुनवाई
हाथरस गैंगरेप पीड़ित परिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लखनऊ के लिए रवाना हो गया है. इस दौरान एसडीएम के साथ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी पीड़ित के परिवार के साथ हैं. हाथरस मामले में आज हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई है.
3. जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के रामबाग इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है.
4. लीबिया में अगवा सात भारतीय रिहा, सितंबर में हुआ था अपहरण
लीबिया में काम कर रहे सात भारतीयों को अपने देश लौटते समय एयरपोर्ट के रास्ते में अगवा कर लिया गया था. इन भारतीयों की रिहाई हो गई है. ट्यूनीशिया में भारतीय राजदूत पुनीत रॉय कुंडल ने उनकी रिहाई की खबर की पुष्टि की है.
5. 24 घंटों में 66,732 नए मामले, 816 मौतें
भारत में कोविड-19 के 66,732 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 71 लाख से अधिक हो गई, जबकि 61,49,536 लोग अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 71,20,539 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से और 816 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,09,150 हो गई है.
6. राजस्थान : गहलोत सरकार का सीआईडी सीबी से जांच कराने का निर्देश
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करौली जिले में मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सीआईडी-सीबी जांच के निर्देश दिए हैं.
7. तटीय इलाकों में बारिश-तूफान को लेकर मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान (आईएमडी) ने तूफान, बारिश और मछुआरों को लेकर चेतावनी जारी की है. आईएमडी के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान इसके एक गहरे दबाव में बदलने से और अधिक तीव्र होने की आशंका है, जिसके चलते कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो सकती है.
8. विजया राजे सिंधिया की जयंती, पीएम आज जारी करेंगे ₹100 का सिक्का
प्रधानमंत्री मोदी विजया राजे सिंधिया के जन्मदिवस पर आज सिक्का जारी करेंगे. कोरोना के चलते वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में सिंधिया के पारिवारिक सदस्यों के साथ-साथ देश के अन्य भागों से कई गणमान्य व्यक्ति भी हिस्सा लेंगे.
9. आरटीआई : भ्रष्टाचार की काट आपके हाथ, 15 वर्षों में खुले कई राज
भारत में 12 अक्टूबर 2005 को सूचना का अधिकार लागू किया गया. इसके तहत प्रत्येक नागरिक को बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता दी गई है और उसे यह जानने का अधिकार है कि सरकार कैसे कार्य करती है, उसकी क्या भूमिका है.
10. उच्चतम न्यायालय आज से अपनी 12 पीठों के साथ करेगा कामकाज
सर्वोच्चय न्यायालय की वेबसाइट के मुताबिक, दो से तीन न्यायाधीशों की 10 पीठ और एकल न्यायाधीशों की दो पीठ मामलों की सुनवाई के लिये आज (12 अक्टूबर) से रोजाना बैठेंगी. सर्वोच्चय न्यायालय राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू होने के दो दिन पहले, 23 मार्च से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सुनवाई कर रहा है.