ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - mumbai electric supply

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

10 बड़ी खबरों पर एक नजर
10 बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 1:33 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. मुंबई : घंटों गुल रही बिजली, कई इलाकों में लोकल ट्रेनें और सप्लाई शुरू

पूर्वी मुंबई के कई इलाकों में बत्ती गुल हो गई है. बिजली गुल होने का कारण ग्रिड फेल होना है. मुंबई के इलेक्ट्रिक सप्लाई और ट्रांसपोर्ट ने यह जानकारी दी. बिजली नहीं होने के कारण लोकल ट्रेन की आवाजाही ठप हो गई है.

2. हाई कोर्ट में सुनवाई के लिए लखनऊ पहुंचा पीड़ित परिवार

हाथरस गैंगरेप पीड़ित परिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लखनऊ पहुंच चुका है. इस दौरान एसडीएम के साथ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी पीड़ित के परिवार के साथ हैं. हाथरस मामले में आज हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई है.

3. जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर मुठभेड़ में लश्कर कमांडर समेत दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के रामबाग इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो रही है. इस मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है.

4. रक्षा मंत्री ने लद्दाख समेत सात राज्यों में 44 पुलों का किया लोकार्पण

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉलिंग के जरिये 286 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 44 पुलों का लोकार्पण किया.

5. बिहार : मंत्री विनोद सिंह का कोरोना के बाद ब्रेन हेमरेज से निधन

कटिहार के प्राणपुर से भाजपा विधायक विनोद सिंह का आज निधन हो गया. जून में वह कोरोना से संक्रमित हुए थे. हालांकि बाद में उन्होंने कोरोना को मात दे दी थी, लेकिन उन्हें फिर ब्रेन हेमरेज हो गया, जिसके बाद एयर एंबुलेंस से उन्हें दिल्ली लाया गया था और इलाज के लिये मेदांता में भर्ती कराया गया था.

6. विजया राजे सिंधिया की जन्म शताब्दी पर ₹100 का सिक्का जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजया राजे सिंधिया की जन्म शताब्दी पर आज सौ रुपए सिक्का जारी किया. कोरोना के चलते वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में सिंधिया के पारिवारिक सदस्यों के साथ-साथ देश के अन्य भागों से कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी हिस्सा लिया.

7. दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 14 तक होगा दाखिला

दिल्ली विश्वविद्यालय की पहली कट ऑफ जारी कर दी गई है. शनिवार को जारी पहली कटऑफ सूची के आधार पर छात्र सोमवार सुबह दस बजे से 14 अक्टूबर शाम पांच बजे तक दाखिला ले सकते हैं. इस बीच दाखिला पोर्टल लगातार 55 घंटे खुला रहेगा.

8. 'फेक न्यूज' से बचने को आईआईटी ने बनाया 'फेकवेड एप'

कर्नाटक आईआईटी के छात्र ने फेक न्यूज डिटेक्ट एप बनाया है. इस एप का नाम 'फेकवेड एप' रखा गया है. यह दो महीने के भीतर उपभोक्ताओं को उपयोग के लिए उपलब्ध होगा.

9. सीमा विवाद : पूर्वी लद्दाख में तनाव घटाने को लेकर सैन्य वार्ता आज

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर आज भारत चीन के बीच उच्च-स्तरीय सैन्य वार्ता के सातवें दौर की वार्ता होगी. इससे पहले चीन अध्ययन समूह (सीएसजी) के शीर्ष मंत्रियों और सैन्य अधिकारियों ने पूर्वी लद्दाख में शुक्रवार को हालात की समीक्षा की थी.

10. तमिलनाडु : खुशबू सुंदर भाजपा में होंगी शामिल, कांग्रेस से दिया इस्तीफा

कांग्रेस ने अभिनेत्री खुशबू सुंदर को राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से हटा दिया है. पार्टी ने खुशबू के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच यह फैसला किया है. इसके बाद सुंदर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. मुंबई : घंटों गुल रही बिजली, कई इलाकों में लोकल ट्रेनें और सप्लाई शुरू

पूर्वी मुंबई के कई इलाकों में बत्ती गुल हो गई है. बिजली गुल होने का कारण ग्रिड फेल होना है. मुंबई के इलेक्ट्रिक सप्लाई और ट्रांसपोर्ट ने यह जानकारी दी. बिजली नहीं होने के कारण लोकल ट्रेन की आवाजाही ठप हो गई है.

2. हाई कोर्ट में सुनवाई के लिए लखनऊ पहुंचा पीड़ित परिवार

हाथरस गैंगरेप पीड़ित परिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लखनऊ पहुंच चुका है. इस दौरान एसडीएम के साथ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी पीड़ित के परिवार के साथ हैं. हाथरस मामले में आज हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई है.

3. जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर मुठभेड़ में लश्कर कमांडर समेत दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के रामबाग इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो रही है. इस मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है.

4. रक्षा मंत्री ने लद्दाख समेत सात राज्यों में 44 पुलों का किया लोकार्पण

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉलिंग के जरिये 286 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 44 पुलों का लोकार्पण किया.

5. बिहार : मंत्री विनोद सिंह का कोरोना के बाद ब्रेन हेमरेज से निधन

कटिहार के प्राणपुर से भाजपा विधायक विनोद सिंह का आज निधन हो गया. जून में वह कोरोना से संक्रमित हुए थे. हालांकि बाद में उन्होंने कोरोना को मात दे दी थी, लेकिन उन्हें फिर ब्रेन हेमरेज हो गया, जिसके बाद एयर एंबुलेंस से उन्हें दिल्ली लाया गया था और इलाज के लिये मेदांता में भर्ती कराया गया था.

6. विजया राजे सिंधिया की जन्म शताब्दी पर ₹100 का सिक्का जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजया राजे सिंधिया की जन्म शताब्दी पर आज सौ रुपए सिक्का जारी किया. कोरोना के चलते वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में सिंधिया के पारिवारिक सदस्यों के साथ-साथ देश के अन्य भागों से कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी हिस्सा लिया.

7. दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 14 तक होगा दाखिला

दिल्ली विश्वविद्यालय की पहली कट ऑफ जारी कर दी गई है. शनिवार को जारी पहली कटऑफ सूची के आधार पर छात्र सोमवार सुबह दस बजे से 14 अक्टूबर शाम पांच बजे तक दाखिला ले सकते हैं. इस बीच दाखिला पोर्टल लगातार 55 घंटे खुला रहेगा.

8. 'फेक न्यूज' से बचने को आईआईटी ने बनाया 'फेकवेड एप'

कर्नाटक आईआईटी के छात्र ने फेक न्यूज डिटेक्ट एप बनाया है. इस एप का नाम 'फेकवेड एप' रखा गया है. यह दो महीने के भीतर उपभोक्ताओं को उपयोग के लिए उपलब्ध होगा.

9. सीमा विवाद : पूर्वी लद्दाख में तनाव घटाने को लेकर सैन्य वार्ता आज

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर आज भारत चीन के बीच उच्च-स्तरीय सैन्य वार्ता के सातवें दौर की वार्ता होगी. इससे पहले चीन अध्ययन समूह (सीएसजी) के शीर्ष मंत्रियों और सैन्य अधिकारियों ने पूर्वी लद्दाख में शुक्रवार को हालात की समीक्षा की थी.

10. तमिलनाडु : खुशबू सुंदर भाजपा में होंगी शामिल, कांग्रेस से दिया इस्तीफा

कांग्रेस ने अभिनेत्री खुशबू सुंदर को राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से हटा दिया है. पार्टी ने खुशबू के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच यह फैसला किया है. इसके बाद सुंदर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.