ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - राष्ट्रीय खबरें

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

national news today
बड़ी खबरें
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 9:04 PM IST

Updated : Sep 27, 2020, 10:40 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. विपक्ष के विरोध के बीच राष्ट्रपति कोविंद ने किए कृषि बिलों पर हस्ताक्षर

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आज संसद द्वारा पारित तीन कृषि विधेयकों को स्वीकृति दे दी है. ये विधेयक लोकसभा पहले ही पारित कर चुकी है. इस प्रकार इन विधेयकों को संसद की मंजूरी मिल चुकी है. इन विधेयकों को अधिसूचित किये जाने से पहले राष्ट्रपति के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा गया था.

2. राष्ट्रपति ने जम्मू-कश्मीर आधिकारिक भाषा विधेयक को मंजूरी दी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी के बाद एक नए कानून को अधिसूचित कर दिया गया है, जिसमें जम्मू-कश्मीर की आधिकारिक भाषाओं की सूची में उर्दू और अंग्रेजी के अतिरिक्त कश्मीरी, डोगरी और हिंदी को शामिल किया गया है.

3. अवंतीपोरा मुठभेड़ : सुरक्षाबलों ने दो आंतकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए. अधिकारियों ने इसकी जानकारी रविवार को दी.

4. पहली कैबिनेट में करेंगे 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का फैसला

तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो पहला काम यही होगा कि बेरोजगार को रोजगार मिले. पलायन कैसे रुके, इस पर हम काम करेंगे. हमारी सरकार अगर बनती है, तो पहली बैठक में ही 10 लाख वैकेंसी निकाल युवाओं को नौकरी देने का काम करेंगे. निश्चित तौर पर ये सरकारी नौकरी होगी और पद स्थाई होगा.

5. बिहार चुनाव : गठबंधन नहीं हुआ तो सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

विधानसभा चुनाव को लेकर अभी तक एनडीए और महागठबंध में सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. महागठबंधन में आरजेडी से उसके सहयोगी दल नाराज दिख रहे हैं. कांग्रेस ने भी अब कह दिया कि अगर सम्मानजनक सीटें नहीं मिलीं तो वो सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

6. जेडीयू में शामिल हुए बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे

बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की सदस्यता ली. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्तेश्वर पांडे ने चुनावी मैदान में उतरने की पूरी तैयारी कर ली है और वह बक्सर से चुनाव लड़ सकते हैं.

7. सुरक्षा बलों से बचने के लिए शौचालय के नीचे बंकर बनाकर छिप रहे आतंकी

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई से बचने के लिए आतंकवादी संगठनों के शौचालयों के नीचे बंकर बना कर उसमें छिपने का एक नया चलन देखने को मिल रहा है.

8. आतंकी गतिविधियों का केंद्र बन गया है बेंगलुरु : तेजस्वी सूर्या

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने रविवार को दावा किया कि बेंगलुरु आतंकवादी गतिविधियों का केंद्र बन गया है. इस सिलसिले में उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का एक स्थायी कार्यालय कर्नाटक की राजधानी में स्थापित करने की मांग की है.

9. हिमाचल प्रदेश : गर्भवती नर्स को इमरजेंसी ड्यूटी पर किया तैनात

हिमाचल प्रदेश के बीबीएमबी अस्पताल प्रबंधन की ओर से अन्य स्टाफ मौजूद होने के बावजूद भी एक पांच महीने की गर्भवती नर्स को इमरजेंसी सेवा में तैनात किया गया. हैरानी की बात यह है कि स्टाफ नर्स का अभी तक कोरोना सैंपल भी नहीं लिया गया है.

10. भारतीय छात्र ने कोरोना काल में हासिल किए 20 इंटरनेशनल रिसर्च ऑफर

मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र अभिषेक अग्रहरी ने इंग्लैंड और अमेरिका समेत शोध से जुड़ी कई इंटर्नशिप हासिल किए हैं. अभिषेक ने गैस टरबाइन इंजन पर रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के साथ काम किया है. आईआईटी बॉम्बे में फ्लूड स्ट्रक्चर इंटरेक्शन पर और आईआईटी कानपुर में तरल पदार्थ की गतिशीलता पर भी काम किया है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. विपक्ष के विरोध के बीच राष्ट्रपति कोविंद ने किए कृषि बिलों पर हस्ताक्षर

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आज संसद द्वारा पारित तीन कृषि विधेयकों को स्वीकृति दे दी है. ये विधेयक लोकसभा पहले ही पारित कर चुकी है. इस प्रकार इन विधेयकों को संसद की मंजूरी मिल चुकी है. इन विधेयकों को अधिसूचित किये जाने से पहले राष्ट्रपति के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा गया था.

2. राष्ट्रपति ने जम्मू-कश्मीर आधिकारिक भाषा विधेयक को मंजूरी दी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी के बाद एक नए कानून को अधिसूचित कर दिया गया है, जिसमें जम्मू-कश्मीर की आधिकारिक भाषाओं की सूची में उर्दू और अंग्रेजी के अतिरिक्त कश्मीरी, डोगरी और हिंदी को शामिल किया गया है.

3. अवंतीपोरा मुठभेड़ : सुरक्षाबलों ने दो आंतकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए. अधिकारियों ने इसकी जानकारी रविवार को दी.

4. पहली कैबिनेट में करेंगे 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का फैसला

तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो पहला काम यही होगा कि बेरोजगार को रोजगार मिले. पलायन कैसे रुके, इस पर हम काम करेंगे. हमारी सरकार अगर बनती है, तो पहली बैठक में ही 10 लाख वैकेंसी निकाल युवाओं को नौकरी देने का काम करेंगे. निश्चित तौर पर ये सरकारी नौकरी होगी और पद स्थाई होगा.

5. बिहार चुनाव : गठबंधन नहीं हुआ तो सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

विधानसभा चुनाव को लेकर अभी तक एनडीए और महागठबंध में सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. महागठबंधन में आरजेडी से उसके सहयोगी दल नाराज दिख रहे हैं. कांग्रेस ने भी अब कह दिया कि अगर सम्मानजनक सीटें नहीं मिलीं तो वो सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

6. जेडीयू में शामिल हुए बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे

बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की सदस्यता ली. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्तेश्वर पांडे ने चुनावी मैदान में उतरने की पूरी तैयारी कर ली है और वह बक्सर से चुनाव लड़ सकते हैं.

7. सुरक्षा बलों से बचने के लिए शौचालय के नीचे बंकर बनाकर छिप रहे आतंकी

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई से बचने के लिए आतंकवादी संगठनों के शौचालयों के नीचे बंकर बना कर उसमें छिपने का एक नया चलन देखने को मिल रहा है.

8. आतंकी गतिविधियों का केंद्र बन गया है बेंगलुरु : तेजस्वी सूर्या

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने रविवार को दावा किया कि बेंगलुरु आतंकवादी गतिविधियों का केंद्र बन गया है. इस सिलसिले में उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का एक स्थायी कार्यालय कर्नाटक की राजधानी में स्थापित करने की मांग की है.

9. हिमाचल प्रदेश : गर्भवती नर्स को इमरजेंसी ड्यूटी पर किया तैनात

हिमाचल प्रदेश के बीबीएमबी अस्पताल प्रबंधन की ओर से अन्य स्टाफ मौजूद होने के बावजूद भी एक पांच महीने की गर्भवती नर्स को इमरजेंसी सेवा में तैनात किया गया. हैरानी की बात यह है कि स्टाफ नर्स का अभी तक कोरोना सैंपल भी नहीं लिया गया है.

10. भारतीय छात्र ने कोरोना काल में हासिल किए 20 इंटरनेशनल रिसर्च ऑफर

मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र अभिषेक अग्रहरी ने इंग्लैंड और अमेरिका समेत शोध से जुड़ी कई इंटर्नशिप हासिल किए हैं. अभिषेक ने गैस टरबाइन इंजन पर रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के साथ काम किया है. आईआईटी बॉम्बे में फ्लूड स्ट्रक्चर इंटरेक्शन पर और आईआईटी कानपुर में तरल पदार्थ की गतिशीलता पर भी काम किया है.

Last Updated : Sep 27, 2020, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.