हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. राहुल-प्रियंका हुए रवाना, हाथरस पहुंचे डीजीपी-मुख्य गृह सचिव
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथरस के लिए हुए रवाना हुए. राहुल हाथरस की पीड़ित लड़की के परिवार से मिलने जा रहे हैं. इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि दुनिया की कोई ताकत उन्हें हाथरस जाने से आज नहीं रोक पाएगी.
2. स्मृति ईरानी का राहुल पर निशाना, कहा- हाथरस दौरा राजनीतिक
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हाथरस मामले को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का दौरा राजनीतिक है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद सियासी नाटक कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीएम योगी से बात हुई है, उन्होंने न्याय का भरोसा दिलाया है, पीड़िता को जरूर न्याय मिलेगा.
3. एनसीआरबी की रिपोर्ट : राजस्थान में सबसे ज्यादा दुष्कर्म
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा बुधवार को प्रकाशित भारत 2019 रिपोर्ट में वार्षिक अपराध के अनुसार, अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजातियों (एसटी) के खिलाफ अपराध 2018 की तुलना में वर्ष 2019 में क्रमशः सात प्रतिशत और 26 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई.
4. प्रधानमंत्री मोदी ने किया दुनिया की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन, जानें पूरा दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में बनी दुनिया की सबसे लंबी अटल सुरंग का उद्घाटन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि देश हित से बड़ा, देश की रक्षा से बड़ा हमारे लिए और कुछ नहीं है. पीएम ने कहा कि आज सिर्फ अटल जी का ही सपना नहीं पूरा हुआ है, आज हिमाचल प्रदेश के करोड़ों लोगों का भी दशकों पुराना इंतजार खत्म हुआ है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने नार्थ पोर्टल पर पहुंच कर बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
5. पिछली सरकार की रफ्तार से काम होता तो 2040 में तैयार होती अटल टनल : प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में बनी दुनिया की सबसे लंबी अटल सुरंग का उद्घाटन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि 2002 में अटल जी ने इस टनल के लिए अप्रोच रोड का शिलान्यास किया था. उनकी सरकार जाने के बाद यह काम भुला दिया गया. यदि यह उसी रफ्तार में होता तो यह टनल 2040 तक पूरी हो पाती.
6. बिहार : महागठबंधन में सुलझा सीटों का मामला, आज हो सकती है सूची जारी
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजद की माले और कांग्रेस के साथ बात बन गई है. शनिवार को महागठबंधन के तमाम दल मिलकर फर्स्ट फेज के उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकते हैं. राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के बीच 205 सीटों का बंटवारा हो रहा है. इसके अलावा वामदल, वीआईपी और जेएमएम के हिस्से बाकी सीटें आ रही हैं.
7. हाथरस घटना : अनुष्का ने जाहिर किया गुस्सा, बोलीं- 'बेटा होना ही विशेषाधिकार है?'
उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई गैंगरेप की घटना पर अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर नाराजगी जाहिर की है. पोस्ट में अभिनेत्री ने अपने होने वाले बच्चे के जेंडर पर भी अपनी राय रखी.
8. सुशांत केस : एम्स की फॉरेंसिक टीम की तरफ से मिला आत्महत्या का संकेत
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एम्स की फॉरेंसिक टीम ने सीबीआई को बताया कि उनकी रिपोर्ट के अनुसार एक्टर की मौत आत्महत्या करने की वजह से हुई है. यह हत्या नहीं है. इस प्रकार से अभिनेता के परिवार और उनके वकील द्वारा उन्हें जहर दिए जाने और गला घोंटकर मारने जैसे किए गए दावों को खारिज कर दिया गया है.
9. झारखंड : आरपीएफ ने तस्करों से 14 बच्चियों को कराया मुक्त
आरपीएफ ने एक बड़ी कार्रवाई की है. झारखंड के लातेहार से हैदराबाद ले जा रहे 14 बच्चियों को तस्करों से छुड़ाया गया है. इसमें आठ नाबालिग हैं. इन बच्चियों को नहीं पता था कि कहां ले जाया जा रहा है.
10. ड्रग्स मामला : कई मामले दर्ज हैं ड्रग पेडलर वीरेन खन्ना के खिलाफ
कन्नड़ फिल्म उद्योग में ड्रग रैकैट के मामले में अब वीरेन खन्ना भी फस गया है. अभिनेत्री रागिनी और संजना के साथ ड्रग्स लेने के आरोपी वीरेन खन्ना के खिलाफ चार एफआईआर दर्ज की गई हैं.