ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु के मंत्री के निधन पर उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने जताया शोक - तमिलनाडु के कृषि मंत्री

तमिलनाडु के कृषि मंत्री आर दोरईक्कान्नू का शनिवार रात चेन्नई के अस्पताल में निधन हो गया.

तमिलनाडु के कृषि मंत्री आर दोरिक्कन्नु का कोरोना से निधन
तमिलनाडु के कृषि मंत्री आर दोरिक्कन्नु का कोरोना से निधन
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 8:37 AM IST

Updated : Nov 1, 2020, 5:51 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु के कृषि मंत्री आर दोरईक्कान्नू का शनिवार रात को निधन हो गया. वह कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे थे और 72 वर्ष के थे.

उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया और समाज कल्याण के लिए उनके द्वारा किये गए कार्यों की प्रशंसा की.

नायडू ने ट्वीट किया, तमिलनाडु के कृषि मंत्री श्री दोरैकन्नू के निधन से गहरा दुख हुआ.

उपराष्ट्रपति ने जताया दुख
उपराष्ट्रपति ने जताया दुख

उन्होंने लिखा, किसानों के कल्याण और पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए उन्होंने समर्पित भाव से कार्य किया. उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति.

प्रधानमंत्री मोदी ने भी 72 वर्षीय मंत्री के निधन पर शोक जताया.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया कि तमिलनाडु सरकार में मंत्री तिरु आर दोरैकन्नू के निधन से बहुत दुख हुआ. उन्होंने समाज सेवा और किसानों के सशक्तिकरण के लिए उल्लेखनीय प्रयास किए थे. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं.

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

कावेरी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉ ए सेल्वराज की ओर से जारी एक मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि मंत्री का शनिवार रात को निधन हो गया.

उन्होंने कहा, 'यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि कृषि मंत्री आर दोरईक्कान्नू का शनिवार रात 11.15 बजे निधन हो गया.'

उन्होंने कहा, 'इस मुश्किल वक्त में हमारी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं उनके परिजन के साथ हैं.'

दोरईक्कान्नू को यहां 13 अक्टूबर को विल्लपुरम के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से यहां लाया गया था और उसके बाद से उनका यहां इलाज चल रहा था. उन्हें बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने दोरईक्कान्नू के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि मंत्री के निधन के बारे में जानकर उन्हें दुख हुआ.

यह भी पढ़ें : आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक प्रभाकर केलकर का निधन

उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा, 'दोरईक्कान्नू अपनी सादगी, विनम्रता, साफगोई, शासन कौशल और किसान समुदाय के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते थे.'

उन्होंने कहा, 'उन्होंने कृषि मंत्रालय को पूरी लगन के साथ संभाला और वहां अपनी मजबूत छवि बनाई. उनका असामयिक निधन तमिलनाडु के लोगों और खासतौर पर अन्नाद्रमुक पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है.' पुरोहित ने मंत्री के शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि वह ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं.

दोरईक्कान्नू तंजावुर जिले के पापनासम से 2006, 2011 और 2016 में तमिलनाडु विधानसभा के सदस्य चुने गए थे. दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता ने उन्हें 2016 में कैबिनेट में शामिल किया था.

पिछले रविवार से उनकी तबियत ज्यादा खराब चल रही थी. अस्पताल ने सोमवार को कहा था कि उनका कोविड निमोनिया और उससे संबंधित जटिलताओं का इलाज चल रहा है.

चेन्नई : तमिलनाडु के कृषि मंत्री आर दोरईक्कान्नू का शनिवार रात को निधन हो गया. वह कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे थे और 72 वर्ष के थे.

उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया और समाज कल्याण के लिए उनके द्वारा किये गए कार्यों की प्रशंसा की.

नायडू ने ट्वीट किया, तमिलनाडु के कृषि मंत्री श्री दोरैकन्नू के निधन से गहरा दुख हुआ.

उपराष्ट्रपति ने जताया दुख
उपराष्ट्रपति ने जताया दुख

उन्होंने लिखा, किसानों के कल्याण और पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए उन्होंने समर्पित भाव से कार्य किया. उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति.

प्रधानमंत्री मोदी ने भी 72 वर्षीय मंत्री के निधन पर शोक जताया.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया कि तमिलनाडु सरकार में मंत्री तिरु आर दोरैकन्नू के निधन से बहुत दुख हुआ. उन्होंने समाज सेवा और किसानों के सशक्तिकरण के लिए उल्लेखनीय प्रयास किए थे. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं.

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

कावेरी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉ ए सेल्वराज की ओर से जारी एक मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि मंत्री का शनिवार रात को निधन हो गया.

उन्होंने कहा, 'यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि कृषि मंत्री आर दोरईक्कान्नू का शनिवार रात 11.15 बजे निधन हो गया.'

उन्होंने कहा, 'इस मुश्किल वक्त में हमारी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं उनके परिजन के साथ हैं.'

दोरईक्कान्नू को यहां 13 अक्टूबर को विल्लपुरम के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से यहां लाया गया था और उसके बाद से उनका यहां इलाज चल रहा था. उन्हें बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने दोरईक्कान्नू के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि मंत्री के निधन के बारे में जानकर उन्हें दुख हुआ.

यह भी पढ़ें : आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक प्रभाकर केलकर का निधन

उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा, 'दोरईक्कान्नू अपनी सादगी, विनम्रता, साफगोई, शासन कौशल और किसान समुदाय के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते थे.'

उन्होंने कहा, 'उन्होंने कृषि मंत्रालय को पूरी लगन के साथ संभाला और वहां अपनी मजबूत छवि बनाई. उनका असामयिक निधन तमिलनाडु के लोगों और खासतौर पर अन्नाद्रमुक पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है.' पुरोहित ने मंत्री के शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि वह ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं.

दोरईक्कान्नू तंजावुर जिले के पापनासम से 2006, 2011 और 2016 में तमिलनाडु विधानसभा के सदस्य चुने गए थे. दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता ने उन्हें 2016 में कैबिनेट में शामिल किया था.

पिछले रविवार से उनकी तबियत ज्यादा खराब चल रही थी. अस्पताल ने सोमवार को कहा था कि उनका कोविड निमोनिया और उससे संबंधित जटिलताओं का इलाज चल रहा है.

Last Updated : Nov 1, 2020, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.