मांड्या : कर्नाटक के मांड्या जिले में एक मंदिर के तीन पुजारियों की हत्या का मामला सामने आया है. यह घटना शहर के बाहरी इलाके में अरकेश्वरा मंदिर में हुई.
बदमाश मंदिर में चोरी करने के उद्देश्य से आए थे. इस दौरान उन्होंने मंदिर के पुजारी गणेश (55), प्रकाश (58) और आनंद (40) की हत्या कर दी गई. सभी पुजारी मंदिर में ही रहते थे.
मंदिर की दानपेटी पिछले आठ महीने से खोली नहीं गई थी. बदमाशों ने मंदिर के पुजारियों की हत्या करने के बाद दानपेटी और सोने-चांदी लूट लिए.
मामले की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक एम. श्रीनिवास सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया. स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.