ETV Bharat / bharat

राजस्थान का बूंदी मॉडल आज पूरे देश में कोरोना से मुक्ति का बना मिसाल

राजस्थान का बूंदी मॉडल आज पूरे देश में मिसाल बनकर उभर रहा है. राजस्थान के 32 जिलों में लगातार कोरोना के मरीजों के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. लेकिन इकलौता बूंदी जिला अभी तक कोरोना से मुक्त है. कैसे रहा बूंदी कोरोना फ्री, क्या किया प्रशासन और पुलिस ने, क्या भूमिका रही आयुर्वेद विभाग की और जनता ने कितनी निभाई जिम्मेदारी... जानने के लिए पढ़ें ईटीवी भारत की यह खास खबर...

there-is-not-a-single-corona-patient-in-bundi-of-rajasthan
कोरोना से मुक्त
author img

By

Published : May 28, 2020, 9:57 PM IST

बूंदी : पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. रोजाना मरीजों और मौत के आंकड़ों में भी इजाफा हो रहा है. राजस्थान के 32 जिलों में लगातार मरीजों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. लेकिन राजस्थान का इकलौता जिला बूंदी कोरोना से मुक्त है. हाड़ोती संभाग में कोटा, बारां, झालावाड़ में मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है. लेकिन संभाग के 4 जिलों में से बूंदी जिला ही अब तक कोरोना वायरस से बचा हुआ है.

बूंदी अभेद्य चक्रव्यूह
बूंदी के कोरोना फ्री रहने के पीछे कोरोना वारियर्स की कड़ी मेहनत है. इसने पूरे बूंदी में एक सुरक्षा चक्रव्यूह बनाया है, जिसे कोरोना अब तक भेद नहीं सका. जब से पूरे प्रदेश में लॉकडाउन हुआ तब से लगातार कोरोना वॉरियर्स फील्ड में अपना कार्य करने में जुट गए. यही कारण रहा कि आज तक जितने भी मरीजों की कोरोना टेस्ट के लिए रिपोर्ट भेजी गई वह नेगेटिव आई है. बता दे की अब तक बूंदी में 20 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है. जिसमें से 1070 से अधिक लोगों की कोरोना रिपोर्ट भेजी गई, जिसमें से 1021 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पुलिस का सख्त पहरा
जब से लॉकडाउन हुआ है तब से बूंदी पुलिस के जवान लगातार शहर के चारो तरफ तैनात हैं. बूंदी शहर में 9 और जिले की सभी सीमाओं को लॉकडाउन के साथ ही सीज कर दिया गया था. यहां पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाती है. अब तक बूंदी पुलिस की ओर से 3 हजार से अधिक वाहनों को जब्त किया जा चुका है. वहीं 8 लाख से अधिक का राजस्व अब तक पुलिस को प्राप्त हो चुका है. बूंदी जिले के सभी 18 थानों की पुलिस लगातार लोगों की सुरक्षा के लिए पहरा दे रही है.

पढ़ें- श्रीगंगानगर में मिला कोरोना पॉजिटिव, हालत गम्भीर होने पर बीकानेर किया गया रेफर

स्वास्थ्य विभाग की सर्तकता आई काम
चिकित्सा विभाग भी लगातार कोरोना वायरस को लेकर सर्तक है. शहर और जिले में टीमें बनाकर फील्ड में सर्वे कर रही है. जिले में 20 लाख से अधिक लोगों का चिकित्सा विभाग की ओर से स्क्रीनिंग का काम पूरा हो चुका हैं. यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. चिकित्सा विभाग की टीमें शहर में, गांव में लगातार सर्वे कर रही है. जहां भी स्वास्थ्य विभाग को संदिग्ध मरीज मिल रहे हैं वहां पर पूरी एहतियात के साथ टीम जा जाकर उन्हें आइसोलेट करने का काम कर रही है. जब भी स्वास्थ विभाग के पास कोरोना संबंधित कोई भी शिकायत आती है, तो स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत जांच के लिए वहां पहुंच जाती हैं.

आयुर्वेदिक विभाग ने भी निभाई जिम्मेदारी
बूंदी के आयुर्वेदिक विभाग ने भी बूंदी को कोरोना फ्री बनाने में अपनी महत्तवपूर्ण भूमिका निभाई है. विभाग ने 38 जड़ी बूटियों से निर्मित आयुर्वेदिक काढ़ा बनाना शुरू किया. क्योंकि आयुर्वेदिक विभाग का दावा था कि इस काढ़े को सुबह-शाम पीने से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी. काढ़ा पीने वाले लोगों की संख्या 21 हजार तक पहुंच गई और निरंतर बूंदी के आयुर्वेदिक अस्पताल में लोग काढ़ा पीने के लिए जा रहे हैं. इस प्रकार आयुर्वेदिक विभाग का भी पूरा योगदान रहा.

जब बूंदी की जनता बनी पहरेदार
बूंदी की जनता की बात की जाए तो जनता ने भी बूंदी के कोरोना वॉरियर्स का साथ निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जनता ने लॉकडाउन के नियमों का पूरी तरह पालन किया. लोगों की जागरूकता की वजह से ही चिकित्सा विभाग, पुलिस महकमा अपनी ड्यूटी लगातार देता रहा. कोरोना वायरस का एक भी मरीज सामने नहीं आने के वजह से बूंदी जिला ग्रीन जोन में रहकर पूरी सुविधाओं का लाभ उठा रहा है. यहां पर सभी व्यापारिक गतिविधियां, होटल और फैक्ट्रियां सहित सभी तरह की गतिविधियों को खोल दिया गया है. बूंदी में सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक पूरी दुकानें खुलती हैं. उसके बाद सभी प्रतिष्ठान बंद हो जाते हैं और रविवार को जिले के सभी बाजार बंद रहते हैं. बूंदी मॉडल को सक्सेस करने के लिए प्रशासन ने बाजारों में वाहनों के प्रवेश को निषेध कर दिया है. ताकि लोग आराम से पैदल चल कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खरीदारी कर सकें.

पढ़ेंः बूंदी में आसमान से बरसी आग...पार @50 डिग्री

प्रशासन की ओर से लगातार कोरोना को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. प्रशासन का कहना है कि अगर कोरोना केस मिला तो उसकी स्थिति से निपटने के लिए भी हम पूरी तरीके से तैयार हैं. लेकिन जब तक लॉकडाउन है तब तक पूरी स्थिति काबू में है और पूरी एहतियात बरते जा रहे हैं. इन्हीं कोरोना वारियर्स की वजह से बूंदी जिला सेफ है. ईटीवी भारत की टीम इन कोरोना वारियर्स को सलाम करती है.

बूंदी : पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. रोजाना मरीजों और मौत के आंकड़ों में भी इजाफा हो रहा है. राजस्थान के 32 जिलों में लगातार मरीजों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. लेकिन राजस्थान का इकलौता जिला बूंदी कोरोना से मुक्त है. हाड़ोती संभाग में कोटा, बारां, झालावाड़ में मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है. लेकिन संभाग के 4 जिलों में से बूंदी जिला ही अब तक कोरोना वायरस से बचा हुआ है.

बूंदी अभेद्य चक्रव्यूह
बूंदी के कोरोना फ्री रहने के पीछे कोरोना वारियर्स की कड़ी मेहनत है. इसने पूरे बूंदी में एक सुरक्षा चक्रव्यूह बनाया है, जिसे कोरोना अब तक भेद नहीं सका. जब से पूरे प्रदेश में लॉकडाउन हुआ तब से लगातार कोरोना वॉरियर्स फील्ड में अपना कार्य करने में जुट गए. यही कारण रहा कि आज तक जितने भी मरीजों की कोरोना टेस्ट के लिए रिपोर्ट भेजी गई वह नेगेटिव आई है. बता दे की अब तक बूंदी में 20 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है. जिसमें से 1070 से अधिक लोगों की कोरोना रिपोर्ट भेजी गई, जिसमें से 1021 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पुलिस का सख्त पहरा
जब से लॉकडाउन हुआ है तब से बूंदी पुलिस के जवान लगातार शहर के चारो तरफ तैनात हैं. बूंदी शहर में 9 और जिले की सभी सीमाओं को लॉकडाउन के साथ ही सीज कर दिया गया था. यहां पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाती है. अब तक बूंदी पुलिस की ओर से 3 हजार से अधिक वाहनों को जब्त किया जा चुका है. वहीं 8 लाख से अधिक का राजस्व अब तक पुलिस को प्राप्त हो चुका है. बूंदी जिले के सभी 18 थानों की पुलिस लगातार लोगों की सुरक्षा के लिए पहरा दे रही है.

पढ़ें- श्रीगंगानगर में मिला कोरोना पॉजिटिव, हालत गम्भीर होने पर बीकानेर किया गया रेफर

स्वास्थ्य विभाग की सर्तकता आई काम
चिकित्सा विभाग भी लगातार कोरोना वायरस को लेकर सर्तक है. शहर और जिले में टीमें बनाकर फील्ड में सर्वे कर रही है. जिले में 20 लाख से अधिक लोगों का चिकित्सा विभाग की ओर से स्क्रीनिंग का काम पूरा हो चुका हैं. यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. चिकित्सा विभाग की टीमें शहर में, गांव में लगातार सर्वे कर रही है. जहां भी स्वास्थ्य विभाग को संदिग्ध मरीज मिल रहे हैं वहां पर पूरी एहतियात के साथ टीम जा जाकर उन्हें आइसोलेट करने का काम कर रही है. जब भी स्वास्थ विभाग के पास कोरोना संबंधित कोई भी शिकायत आती है, तो स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत जांच के लिए वहां पहुंच जाती हैं.

आयुर्वेदिक विभाग ने भी निभाई जिम्मेदारी
बूंदी के आयुर्वेदिक विभाग ने भी बूंदी को कोरोना फ्री बनाने में अपनी महत्तवपूर्ण भूमिका निभाई है. विभाग ने 38 जड़ी बूटियों से निर्मित आयुर्वेदिक काढ़ा बनाना शुरू किया. क्योंकि आयुर्वेदिक विभाग का दावा था कि इस काढ़े को सुबह-शाम पीने से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी. काढ़ा पीने वाले लोगों की संख्या 21 हजार तक पहुंच गई और निरंतर बूंदी के आयुर्वेदिक अस्पताल में लोग काढ़ा पीने के लिए जा रहे हैं. इस प्रकार आयुर्वेदिक विभाग का भी पूरा योगदान रहा.

जब बूंदी की जनता बनी पहरेदार
बूंदी की जनता की बात की जाए तो जनता ने भी बूंदी के कोरोना वॉरियर्स का साथ निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जनता ने लॉकडाउन के नियमों का पूरी तरह पालन किया. लोगों की जागरूकता की वजह से ही चिकित्सा विभाग, पुलिस महकमा अपनी ड्यूटी लगातार देता रहा. कोरोना वायरस का एक भी मरीज सामने नहीं आने के वजह से बूंदी जिला ग्रीन जोन में रहकर पूरी सुविधाओं का लाभ उठा रहा है. यहां पर सभी व्यापारिक गतिविधियां, होटल और फैक्ट्रियां सहित सभी तरह की गतिविधियों को खोल दिया गया है. बूंदी में सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक पूरी दुकानें खुलती हैं. उसके बाद सभी प्रतिष्ठान बंद हो जाते हैं और रविवार को जिले के सभी बाजार बंद रहते हैं. बूंदी मॉडल को सक्सेस करने के लिए प्रशासन ने बाजारों में वाहनों के प्रवेश को निषेध कर दिया है. ताकि लोग आराम से पैदल चल कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खरीदारी कर सकें.

पढ़ेंः बूंदी में आसमान से बरसी आग...पार @50 डिग्री

प्रशासन की ओर से लगातार कोरोना को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. प्रशासन का कहना है कि अगर कोरोना केस मिला तो उसकी स्थिति से निपटने के लिए भी हम पूरी तरीके से तैयार हैं. लेकिन जब तक लॉकडाउन है तब तक पूरी स्थिति काबू में है और पूरी एहतियात बरते जा रहे हैं. इन्हीं कोरोना वारियर्स की वजह से बूंदी जिला सेफ है. ईटीवी भारत की टीम इन कोरोना वारियर्स को सलाम करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.