बैंगलुरु : कर्नाटक के नेलामंगला में दलितों ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत ने पानी की आपूर्ति के लिए उनके साथ भेदभाव किया है और उन्हें पानी से वंचित रखा गया है .
आपको बता दें कि नेलामंगला के इसुवानहल्ली में करीब दो महीने से पानी की समस्या है.
खबरों के मुताबिक दलितों का आरोप है कि ग्राम पंचायत ने पानी की आपूर्ति में दो सड़कों के बीच पानी की पाईपलाइन में भेदभाव किया है. जहां पंचायत ऊंची जाति की गली में पानी की आपूर्ति कर रही है वहीं दलित पानी से वंचित हैं.
दलितों का कहना है कि अगर वह पंचायत से इस बारे में पूछते हैं तो वह किसी तरह हमें यह कहते हुए भेज देते हैं कि उनके पास गाय और कृषि आदि हैं. पीडीओ (पब्लिक डाटा ऑफिस) का कहना है कि वह नई पाइपलाइन को ठीक करेगा और हमें पानी की आपूर्ति करेगा लेकिन अभी तक नहीं किया गया.
पढे़ं : 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर तेलंगाना से झारखंड रवाना हुई पहली स्पेशल ट्रेन
बता दें कि इसुवानहल्ली में लगभग 40 दलित परिवार रहते हैं.