ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश : इस मंदिर में शिवराज और सुषमा ने जलवाई है ज्योत, जानिए महिमा - शिवराज और सुषमा ने जलवाई ज्योत

विदिशा के दुर्गा नगर स्थित दुर्गा मंदिर में करीब 815 अखंड ज्योत 24 घंटे जल रही हैं. आखिर क्या है, इस मंदिर में अखंड ज्योति के पीछे का रहस्य, जानिए ईटीवी भारत की इस खास रिपोर्ट में..

Jyoti in Jwaladevi Temple at Vidisha
24 घंटे जलती है ज्योत
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 10:48 PM IST

विदिशा: शक्ति के पर्व नवरात्र के दौरान विदिशा जिले के दुर्गानगर स्थित प्राचीन ज्वालादेवी मंदिर में अखंड ज्योत जलती है. इस दुर्गा मंदिर में खुद लोग अखंड ज्योत जलवाने आते हैं, इनमें सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर कई राजनीतिक दिग्गज, एनआरआई और विदेशी हस्तियां शामिल हैं. दुर्गानगर स्थित दुर्गा मंदिर में नवरात्र पर 24 घंटे करीब 815 अखंड ज्योत जल रही हैं. आखिर क्या है इस मंदिर में अंखड ज्योत के पीछे का रहस्य, जानिए ईटीवी भारत पर..

ज्योति के लिए कटवानी होती है पर्ची

दुर्गानगर स्थित दुर्गा मंदिर के महंत रामेश्वर चतुर्वेदी बताते हैं कि इस मंदिर के प्रति मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बड़ी आस्था है. शिवराज सिंह चौहान यहां खुद आकर अपनी ज्योत जलवाते हैं. ज्योत जलवाने के लिए मंदिर में एक रसीद कटवानी होती है, जो साल में एक बार कटवाई जाती है. 815 ज्योत में से पहले नंबर की ज्योत शिवराज सिंह चौहान की जलती है.

Jyoti in Jwaladevi Temple at Vidisha
शिवराज सिंह चौहान की पर्ची

ज्योत की देखभाल को मंदिर में रहते हैं पंडित

मंदिर के पुजारी महंत रामेश्वरदयाल चतुर्वेदी बताते हैं कि पिछले 25 सालों से यहां नवरात्र में ज्योत जल रही है. इनमें से 125 घी की ज्योतियां हैं, जबकि 685 तेल की हैं. मंदिर परिसर में बने एक कमरे में ये ज्योतियां जल रही हैं. ज्योत बुझ न जाए इसकी रखवाली के लिए मंदिर में छह लोगों को तैनात किया गया है. जो मंदिर परिसर में ज्योत में घी कम होने पर उनमें घी बढ़ाने का काम करते हैं, इनमें कम से कम 12 क्विंटल घी और तेल लगता है. ज्योत की देखभाल करने वाले ऋषभ व्यास बताते हैं कि हम सभी लोगों की ज्योत पर समय-समय पर ड्यूटी लगाई जाती है, यह दस दिन तक इसी तरह चलता है.

देखें रिपोर्ट

50 साल से अरोड़ा परिवार जलवा रहा ज्योत

स्थानीय नागरिक देवना अरोड़ा का परिवार करीब 50 सालों से लगातार हर नवरात्र पर अखंड ज्योत जलवाता आ रहा है. देवना अरोरा खुद करीब 35 सालों से अपने नाम की अखंड ज्योत जलवा रही हैं. देवना बताती हैं कि इस मंदिर में ज्योत जलवाने के लिए एक रसीद कटवाई जाती है. रसीद कटवाने के बाद कोई भी अपनी ज्योत मंदिर में जलवा सकता है.

पढें: केरल: अनंतपुरा झील मंदिर का शाकाहारी मगरमच्छ खाता है प्रसाद

इनकी भी ज्योत जल रही है

विदिशा के दुर्गानगर स्थित प्राचीन ज्वालादेवी मंदिर की ज्योत दरबार की महिमा भी अपरंपार है. जिसने भी यहां आस्था की ज्योत जलाई, उसका जीवन संवर गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तक सभी यहां ज्योत जलाकर ऊंचे ओहदों को हासिल कर चुके हैं. इतना ही नहीं अमेरिका, इराक समेत कई देशों के लोगों की ज्योत भी यहां जल रही है. कई विदेशी भक्त यहां मत्था टेकने आते हैं.

विदिशा: शक्ति के पर्व नवरात्र के दौरान विदिशा जिले के दुर्गानगर स्थित प्राचीन ज्वालादेवी मंदिर में अखंड ज्योत जलती है. इस दुर्गा मंदिर में खुद लोग अखंड ज्योत जलवाने आते हैं, इनमें सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर कई राजनीतिक दिग्गज, एनआरआई और विदेशी हस्तियां शामिल हैं. दुर्गानगर स्थित दुर्गा मंदिर में नवरात्र पर 24 घंटे करीब 815 अखंड ज्योत जल रही हैं. आखिर क्या है इस मंदिर में अंखड ज्योत के पीछे का रहस्य, जानिए ईटीवी भारत पर..

ज्योति के लिए कटवानी होती है पर्ची

दुर्गानगर स्थित दुर्गा मंदिर के महंत रामेश्वर चतुर्वेदी बताते हैं कि इस मंदिर के प्रति मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बड़ी आस्था है. शिवराज सिंह चौहान यहां खुद आकर अपनी ज्योत जलवाते हैं. ज्योत जलवाने के लिए मंदिर में एक रसीद कटवानी होती है, जो साल में एक बार कटवाई जाती है. 815 ज्योत में से पहले नंबर की ज्योत शिवराज सिंह चौहान की जलती है.

Jyoti in Jwaladevi Temple at Vidisha
शिवराज सिंह चौहान की पर्ची

ज्योत की देखभाल को मंदिर में रहते हैं पंडित

मंदिर के पुजारी महंत रामेश्वरदयाल चतुर्वेदी बताते हैं कि पिछले 25 सालों से यहां नवरात्र में ज्योत जल रही है. इनमें से 125 घी की ज्योतियां हैं, जबकि 685 तेल की हैं. मंदिर परिसर में बने एक कमरे में ये ज्योतियां जल रही हैं. ज्योत बुझ न जाए इसकी रखवाली के लिए मंदिर में छह लोगों को तैनात किया गया है. जो मंदिर परिसर में ज्योत में घी कम होने पर उनमें घी बढ़ाने का काम करते हैं, इनमें कम से कम 12 क्विंटल घी और तेल लगता है. ज्योत की देखभाल करने वाले ऋषभ व्यास बताते हैं कि हम सभी लोगों की ज्योत पर समय-समय पर ड्यूटी लगाई जाती है, यह दस दिन तक इसी तरह चलता है.

देखें रिपोर्ट

50 साल से अरोड़ा परिवार जलवा रहा ज्योत

स्थानीय नागरिक देवना अरोड़ा का परिवार करीब 50 सालों से लगातार हर नवरात्र पर अखंड ज्योत जलवाता आ रहा है. देवना अरोरा खुद करीब 35 सालों से अपने नाम की अखंड ज्योत जलवा रही हैं. देवना बताती हैं कि इस मंदिर में ज्योत जलवाने के लिए एक रसीद कटवाई जाती है. रसीद कटवाने के बाद कोई भी अपनी ज्योत मंदिर में जलवा सकता है.

पढें: केरल: अनंतपुरा झील मंदिर का शाकाहारी मगरमच्छ खाता है प्रसाद

इनकी भी ज्योत जल रही है

विदिशा के दुर्गानगर स्थित प्राचीन ज्वालादेवी मंदिर की ज्योत दरबार की महिमा भी अपरंपार है. जिसने भी यहां आस्था की ज्योत जलाई, उसका जीवन संवर गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तक सभी यहां ज्योत जलाकर ऊंचे ओहदों को हासिल कर चुके हैं. इतना ही नहीं अमेरिका, इराक समेत कई देशों के लोगों की ज्योत भी यहां जल रही है. कई विदेशी भक्त यहां मत्था टेकने आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.