नई दिल्ली: खुफिया विभाग ने बेंगलुरु पर हमला करने वाले आतंकी योजना का खुलासा किया है. कर्नाटक पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस बारे में खुफिया विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.
सूत्रों के मुताबिक कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन के कारण ज्यादातर लोग पलायन कर रहे हैं. इसी स्थिति का फायदा उठाकर आतंकवादी के अप्रवासियों के रूप में कर्नाटक में प्रवेश करने और गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करने की संभावना है. इसी वजह से एहतियात के तौर पर प्रवीण सूद ने अधिकारियों और कर्मचारियों को अन्य राज्यों और आवासों के संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है.
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के आधार पर एटीएस और एनआईए संयुक्त रूप से आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तैयार है. एटीएस और एनआईए कर्नाटक और केरल में आईएसआईएस के आतंकियों की तलाश कर रहा है. इसके अलावा दोनों टीमें तमिलनाडु पुलिस के साथ सहयोग कर रही हैं और गोपनीय तरीके से जांच कर रही हैं.
पहले भी एनआईए ने आईएसआईएस के कुछ सदस्यों को पकड़ा था जो आतंकवादी गतिविधि को लेकर काम कर रहे थे. इस बार भी आतंकियों के मंसूबों को नाकाम करने के लिए राज्य पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद अपने अधिकारियों के साथ एटीएस और एनआईए के जांच दल के साथ काम कर रहे हैं.