हैदराबाद : तेलंगाना में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है, जिसके कारण राज्य सरकार दोबारा लॉकडाउन लागू करने पर विचार कर रही है. इस बीच तेलंगाना के गृहमंत्री मोहम्मद महमूद अली कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उनका हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है.
तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री ई. राजेंद्र ने सोमवार को गृहमंत्री महमूद अली के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की. महमूद अली के साथ उनका एक रिश्तेदार भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. रविवार को देर रात दोनों को भर्ती कराया गया था.
हाल ही में गृहमंत्री महमूद अली की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसलिए चिकित्सकों को लगता है कि महमूद अली भी सुरक्षाकर्मी के द्वारा कोरोना संक्रमित हो गए हैं.
पढ़ें- डेक्सामेथासोन से होगा कोरोना का इलाज, स्वास्थ्य मंत्रालय की हरी झंडी