ETV Bharat / bharat

तेलंगाना की राज्यपाल सौंदरराजन की नसीहत -  आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं

मदुरै में एक कार्यक्रम के दौरान तेलंगाना की गवर्नर तमिलसाई सौंदरराजन ने आईआईटीयन फातिमा लतीफ की आत्महत्या का जिक्र करते हुए विद्यार्थियों को नसीहत दी है कि वे अपना जीवन मजबूती से जीएं और आत्महत्या जैसे गलत काम न करें. इसके साथ उन्होंने कहा कि आत्महत्या स्थायी समाधान नहीं है और तमिलनाडु में फिर से कोई आत्महत्या नहीं होनी चाहिए. जानें विस्तार से...

तेलंगाना की गवर्नर तमिलिसई सौंदराजन
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 11:19 AM IST

Updated : Nov 17, 2019, 3:56 PM IST

मदुरै : तेलंगाना की गवर्नर तमिलसाई सौंदरराजन ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपना जीवन मजबूती से जीएं और आत्महत्या जैसे कृत्यों को न करें. उन्होने साथ ही कहा कि वह ऐसे मामले नहीं देखना चाहतीं.

दरअसल, सौंदरराजन यहां वेलाम्मल ग्रुप ऑफ एजुकेशन, मदुरै (तमिलनाडु) द्वारा आयोजित एक समारोह में पहुंची थीं. उन्होंने विजेताओं को 'वेलम्मल हेल्थकेयर इनोवेशन अवार्ड्स' वितरित किया.

समारोह की मुख्य अतिथि सौंदरराजन ने अपने संबोधन में कहा, 'हालांकि, मैं बड़े राजनीतिक परिवार से संबंधित हूं, फिर भी मुझे अपने पेशेवर जीवन में बहुत सारी बाधाएं आईं. मैंने कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के साथ अपनी एमबीबीएस की डिग्री हासिल की. इसलिए कह सकती हूं कि छात्रों को जीवन की चुनौतियों को आशावादी तरीके से लेना चाहिए.'

इसे भी पढ़ें- आईआईटी छात्रा के पिता ने कहा - सभी दस्तावेज पुलिस को सौंप दिये

दरअसल, अप्रत्यक्ष रूप से आईआईटीयन फातिमा लतीफ की आत्महत्या का जिक्र करते हुए सौंदरराजन ने छात्रों को आत्महत्या के विचार नहीं आने देने पर जोर दिया. इसके साथ उन्होंने कहा कि आत्महत्या स्थायी समाधान नहीं है और तमिलनाडु में फिर कोई आत्महत्या नहीं होनी चाहिए.

गौरतलब है कि फातिमा ने बीते नौ नवम्बर को आत्महत्या कर ली थी. मानविकी एवं विकास अध्ययन विषय की एमए प्रथम वर्ष की छात्रा ने कथित रूप से धार्मिक पूर्वाग्रह के चलते भेदभाव के कारण छात्रावास के अपने कमरे में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली थी. फातिमा क्लास में टॉपर थीं.

मदुरै : तेलंगाना की गवर्नर तमिलसाई सौंदरराजन ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपना जीवन मजबूती से जीएं और आत्महत्या जैसे कृत्यों को न करें. उन्होने साथ ही कहा कि वह ऐसे मामले नहीं देखना चाहतीं.

दरअसल, सौंदरराजन यहां वेलाम्मल ग्रुप ऑफ एजुकेशन, मदुरै (तमिलनाडु) द्वारा आयोजित एक समारोह में पहुंची थीं. उन्होंने विजेताओं को 'वेलम्मल हेल्थकेयर इनोवेशन अवार्ड्स' वितरित किया.

समारोह की मुख्य अतिथि सौंदरराजन ने अपने संबोधन में कहा, 'हालांकि, मैं बड़े राजनीतिक परिवार से संबंधित हूं, फिर भी मुझे अपने पेशेवर जीवन में बहुत सारी बाधाएं आईं. मैंने कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के साथ अपनी एमबीबीएस की डिग्री हासिल की. इसलिए कह सकती हूं कि छात्रों को जीवन की चुनौतियों को आशावादी तरीके से लेना चाहिए.'

इसे भी पढ़ें- आईआईटी छात्रा के पिता ने कहा - सभी दस्तावेज पुलिस को सौंप दिये

दरअसल, अप्रत्यक्ष रूप से आईआईटीयन फातिमा लतीफ की आत्महत्या का जिक्र करते हुए सौंदरराजन ने छात्रों को आत्महत्या के विचार नहीं आने देने पर जोर दिया. इसके साथ उन्होंने कहा कि आत्महत्या स्थायी समाधान नहीं है और तमिलनाडु में फिर कोई आत्महत्या नहीं होनी चाहिए.

गौरतलब है कि फातिमा ने बीते नौ नवम्बर को आत्महत्या कर ली थी. मानविकी एवं विकास अध्ययन विषय की एमए प्रथम वर्ष की छात्रा ने कथित रूप से धार्मिक पूर्वाग्रह के चलते भेदभाव के कारण छात्रावास के अपने कमरे में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली थी. फातिमा क्लास में टॉपर थीं.

Intro:Body:

Say No to Suicide, Says Telengana Governor Tamilisai



Telengana governor Tamilisai participated in a ceremony conducted by the Velamaal group of eduction, Madurai. As a chief guest of the event, she distributed  "Velammal Healthcare Innovation Awards" to winners.



On the chief guest address Tamilisai, Though I belong to big political family, I came across lot of obstacles in my professional life. I pursed my MBBS degree with hard work and commitment. So students should take the challenges of life in an optimistic manner.



Indirectly quoting the IITian Fathima latif's suicide Tamlisai stressed students to avoid suicide. She says Suicide not permanent solution and there shouldn't be any suicide deaths in TamilNadu again.


Conclusion:
Last Updated : Nov 17, 2019, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.