कोलकाता. पश्चिम बंगाल में शिशु शिक्षा केंद्र के शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की. उन लोगों ने इस विषय को लेकर कोलकाता स्थित विकास भवन का घेराव करने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक लिया.
बता दें कि एसएसके के शिक्षकों ने पिछले हफ्ते अपनी मांगों को लेकर कोलकाता के विधान मूर्ति जाकर विरोध प्रदर्शन किया था.
पढ़ें: पीएम मोदी बोले- लोकतंत्र में विपक्ष का मजबूत होना जरुरी
शिक्षकों की मांग पर सुनवाई करने के लिए राज्य के शिक्षा मंत्री से मुलाकात की बात हुई थी. लेकिन पुलिस बल ने रास्ते में बैरिकेडिंग कर उन लोगों को बीच में ही रोक दिया.