हैदराबाद: तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रवक्ता बीएन रेड्डी मंगलवार को तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में शामिल हो गए. उन्होंने टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
पढ़ें:लोकसभा चुनावों को लेकर मुस्तैद हुई पुलिस, धनबाद जेल में की छापेमारी
रेड्डी से पहले टीडीपी से टीआरएस में स्थान पाने वाले प्रमुख नेता पूर्व सांसद नामा नागेश्वर राव हैं. उन्हें टीआरएस ने खम्मन लोकसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा है.
राव ने इससे पहले टीडीपी की ओर से लोकसभा में खम्मन का प्रतिनिधित्व किया था.
आपको बता दें, कि टीडीपी ने इस बार तेलंगाना से लोकसभा चुनाव के लिए किसी भी उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारा है. टीडीपी कांग्रेस का सहयोग करेगी.