नई दिल्ली: शाहीन बाग में पिछले कई दिनों से जारी विरोध प्रदर्शन को लेकर अब नेताओं के विवादित बयान सामने आ रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने ट्वीट कर शाहीन बाग को शैतान बाग करार दिया है.
तरुण चुग का ट्वीट
तरुण चुग ने ट्वीट कर लिखा है कि देश के गद्दारों को...गलत नहीं है. भारत की अखंडता को किसी को भी तोड़ने नहीं देंगे. उन्होंने लिखा, 'शाहीन बाग का मतलब शैतान बाग है. जैसे ISIS ने महिलाओं,बच्चों का इस्तेमाल किया है ये भी उसी मॉड्यूल को अपना रहे हैं. भारत में हाफिज सईद के विचारों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया. दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'हम दिल्ली को सीरिया नहीं बनने देंगे. हम उन्हें ISIS मॉड्यूल नहीं चलाने देंगे, जिसमें कि महिलाओं और बच्चों का इस्तेमाल होता है. मुख्य सड़कों को ब्लॉक करके वो दिल्ली के लोगों के दिमाग में भय पैदा करना चाहते हैं. हम ये नहीं होने देंगे. (हम दिल्ली को नहीं जलने देंगे.)'
ये भी पढ़ें- राजनीतिक धुंधलके में पैदा हुए प्रशांत किशोर बन गए रणनीतिकार
बता दें कि शाहीन बाग को लेकर इससे पहले भी कई विवादित बयान सामने आ चुके हैं. करीब डेढ़ महीने से महिलाएं शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ धरने पर बैठी हैं.