त्रिची : तमिलनाडु के एक किसान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंदिर का निर्माण किया है. दरअसल शंकर (50) तमिलनाडु के त्रिची जिले के रहने वाले एक किसान हैं. वह येराकुडी किसान संघ के नेता के रूप में भी काम करते हैं. शंकर नरेंद्र मोदी के प्रशंसक हैं और अपने पैसों से मोदी का मंदिर बनाया है और नियमित रूप से इसकी पूजा करते है.
उन्होंने अपने स्वयं के कृषि भूमि में मोदी के लिए मंदिर का निर्माण किया है. वह प्रतिदिन दूध अभयधाम, दीप आराधना मोदी प्रतिमा के सामने करते हैं.
शंकर कहते हैं कि बिना किसी अपेक्षा के मोदी के प्रति प्यार जताते हुए मैं उनके लिए मंदिर बनाया हूं. मुझे खेती से पर्याप्त पैसा नहीं मिलता है, लेकिन मैं उन पैसों में, जो मैं खेती से कमाता हूं उसे बचाकर पिछले आठ महीने से मोदीजी के लिए मंदिर का निर्माण शुरू किया था, जोकि अब पूरा हो गया.
इसे भी पढ़ें- चीन-भारत समाधान की तलाश में यथास्थिति की चुनौती
उन्होंने यह भी कहा मेरी इच्छा है कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ इस मंदिर में अभिषेक करूं राजनीति के अलावा पीएम मोदी एक अच्छे इंसान हैं. मैंने इस मंदिर का निर्माण उनके सिद्धांत से प्रभावित होकर की है.