ETV Bharat / bharat

ओडिशा: टेलर मास्टर ने किया ये अदभुत काम, आप भी देख कर हो जाएंगे हैरान - ओडिशा न्यूज

ओडिशा के टेलर मास्टर अनंत मेहर पिछले 50 वर्षों से सिलाई कर रहे हैं. इस खुशी में उन्होंने 32 फिट लंबी फ्रॉक तैयार की है. पढे़ं पूरी खबर...

32 फिट लंबा फ्रॉक
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 5:30 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 9:28 PM IST

भुवनेश्वर: आज कई लोग हैं जो सिलाई के पेशे से जुड़े हुए हैं, लेकिन ओडिशा के इस टेलर मास्टर ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जो इन्हें सबसे खास बनाता है.

असल में ओडिशा के निवासी अनंत मेहर ने एक ऐसा अद्भुत काम किया है, जिसकी तारीफ करते हुए कोई नहीं थक रहा.

दरअसल, संबलपुर जिले के निवासी और टेलर मास्टर अनंत मेहर लंबे समय से सिलाई के पेशे से जुड़े हुए हैं. सिलाई करते हुए उन्हें आज पूरे 50 वर्ष हो गए हैं. इस बात की खुशी अनंत ने एक नायाब तरीके से जाहिर की.

वयोवृद्ध अनंत मेहर ने 50 वर्ष पूरे होने पर 32 फिट लंबी फ्रॉक तैयार की है.

पढ़ें- Exclusive: गोल्डन गर्ल ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए CM पटनायक से लगाई गुहार

इस संबंध में अनंत मेहर का कहना है कि ऐसा करने के पीछे उनका उद्देश्य संबलपुर के हैंडलूम उद्योग को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि इसलिए उन्होंने उन्होंने संबलपुर के प्रसिद्ध हथकरघा से 32 फिट लंबी फ्रॉक तैयार की है.

सवाल पुछे जाने पर उन्होंने बताया, 'संबलपुरी हैंडलूम को दुनिया भर में बढ़ावा और प्रसिद्धी देना चाहता हूं.'

अनंत मेहर की मेहनत और उनका जजबा वाकई काबिले-तारीफ है. हालांकि, यह तो आने वाला समय ही तय करेगा कि उनका प्रयास किस हद तक बदलाव लाता है.

भुवनेश्वर: आज कई लोग हैं जो सिलाई के पेशे से जुड़े हुए हैं, लेकिन ओडिशा के इस टेलर मास्टर ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जो इन्हें सबसे खास बनाता है.

असल में ओडिशा के निवासी अनंत मेहर ने एक ऐसा अद्भुत काम किया है, जिसकी तारीफ करते हुए कोई नहीं थक रहा.

दरअसल, संबलपुर जिले के निवासी और टेलर मास्टर अनंत मेहर लंबे समय से सिलाई के पेशे से जुड़े हुए हैं. सिलाई करते हुए उन्हें आज पूरे 50 वर्ष हो गए हैं. इस बात की खुशी अनंत ने एक नायाब तरीके से जाहिर की.

वयोवृद्ध अनंत मेहर ने 50 वर्ष पूरे होने पर 32 फिट लंबी फ्रॉक तैयार की है.

पढ़ें- Exclusive: गोल्डन गर्ल ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए CM पटनायक से लगाई गुहार

इस संबंध में अनंत मेहर का कहना है कि ऐसा करने के पीछे उनका उद्देश्य संबलपुर के हैंडलूम उद्योग को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि इसलिए उन्होंने उन्होंने संबलपुर के प्रसिद्ध हथकरघा से 32 फिट लंबी फ्रॉक तैयार की है.

सवाल पुछे जाने पर उन्होंने बताया, 'संबलपुरी हैंडलूम को दुनिया भर में बढ़ावा और प्रसिद्धी देना चाहता हूं.'

अनंत मेहर की मेहनत और उनका जजबा वाकई काबिले-तारीफ है. हालांकि, यह तो आने वाला समय ही तय करेगा कि उनका प्रयास किस हद तक बदलाव लाता है.

Intro:Body:

Sambalpur(Odisha): A tailor master named Ananta Meher from sambalpur district odisha made a 32 feet long frock . He made the frock as he completes 50 years in tailoring . He made the special frock with the famous handloom of sambalpur i.e sambalpuri cloth .



while asked why he made this in sambalpuri handloom he said he did this to promote the handloom across the world.


Conclusion:
Last Updated : Sep 26, 2019, 9:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.