ETV Bharat / bharat

स्मॉग की समस्या : यूपी के दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री ने सरकारों को दी यज्ञ करने की सलाह - Labour Welfare Council

वायु प्रदूषण का बढ़ता स्तर बेहद खतरनाक हो गया है , देश के उत्तरी भागों में छाये स्मॉग को लेकर व्याप्त चिंता के बीच उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष ने समस्या से निजात पाने के लिए यज्ञ करके भगवान इंद्र को खुश करने की सलाह दी है. पढे़ं पूरा विवरण...

स्मॉग की समस्या
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 11:27 PM IST

लखनऊ : देश के उत्तरी भागों में छाये स्मॉग को लेकर व्याप्त चिंता के बीच उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष ने समस्या से निजात पाने के लिए यज्ञ करके भगवान इंद्र को खुश करने की सलाह दी है.

परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला ने सलाह दी है कि स्मॉग यानी धुंध की समस्या से मुक्ति के लिए प्रभावित राज्यों की सरकारों को यज्ञ कराना चाहिए, ताकि इंद्र देवता खुश हो जाएं और पराली दहन के कारण उत्पन्न यह दुश्वारी दूर हो सके.

दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री भराला ने बताया, 'मैं सनातनधर्मी हैं. वैज्ञानिक से लेकर सैद्धांतिक नजरिये तक की बात करें तो जब भी हमारे सामने कोई मुश्किल आती है, तब हम दैवीय समाधान खोजते हैं. इस वक्त उत्तर भारत के एक बड़े हिस्से में धुंध छाई है. मेरा मानना है कि भगवान इंद्र को खुश किया जाए. इससे वह बारिश करेंगे और धुंध छंट जाएगी.'

पढ़ें : हादसों भरा रविवार : जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सड़क हादसा, 3 की मौत, 7 घायल

उन्होंने कहा कि जो लोग उनकी इस बात का विरोध कर रहे हैं वे हिन्दू धर्म और उसकी संस्कृति को नहीं मानते. वे न तो वैज्ञानिक रास्तों पर और न ही यज्ञ पर भरोसा करते हैं. वर्ष 1991—92 में जब मेरठ और आसपास के इलाकों में बारिश नहीं हुई थी, तब प्रभावित क्षेत्रों के 40—50 गांवों में यज्ञ किया गया था. तब यज्ञ सम्पन्न होते ही बारिश होने लगी थी.

भराला ने कहा कि पराली जलाना एक पुरानी परम्परा है. इसे लेकर किसानों पर हमला किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. भराला का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब लखनऊ में प्रदूषण का स्तर दिल्ली से भी ज्यादा दर्ज किया गया है.

लखनऊ : देश के उत्तरी भागों में छाये स्मॉग को लेकर व्याप्त चिंता के बीच उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष ने समस्या से निजात पाने के लिए यज्ञ करके भगवान इंद्र को खुश करने की सलाह दी है.

परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला ने सलाह दी है कि स्मॉग यानी धुंध की समस्या से मुक्ति के लिए प्रभावित राज्यों की सरकारों को यज्ञ कराना चाहिए, ताकि इंद्र देवता खुश हो जाएं और पराली दहन के कारण उत्पन्न यह दुश्वारी दूर हो सके.

दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री भराला ने बताया, 'मैं सनातनधर्मी हैं. वैज्ञानिक से लेकर सैद्धांतिक नजरिये तक की बात करें तो जब भी हमारे सामने कोई मुश्किल आती है, तब हम दैवीय समाधान खोजते हैं. इस वक्त उत्तर भारत के एक बड़े हिस्से में धुंध छाई है. मेरा मानना है कि भगवान इंद्र को खुश किया जाए. इससे वह बारिश करेंगे और धुंध छंट जाएगी.'

पढ़ें : हादसों भरा रविवार : जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सड़क हादसा, 3 की मौत, 7 घायल

उन्होंने कहा कि जो लोग उनकी इस बात का विरोध कर रहे हैं वे हिन्दू धर्म और उसकी संस्कृति को नहीं मानते. वे न तो वैज्ञानिक रास्तों पर और न ही यज्ञ पर भरोसा करते हैं. वर्ष 1991—92 में जब मेरठ और आसपास के इलाकों में बारिश नहीं हुई थी, तब प्रभावित क्षेत्रों के 40—50 गांवों में यज्ञ किया गया था. तब यज्ञ सम्पन्न होते ही बारिश होने लगी थी.

भराला ने कहा कि पराली जलाना एक पुरानी परम्परा है. इसे लेकर किसानों पर हमला किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. भराला का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब लखनऊ में प्रदूषण का स्तर दिल्ली से भी ज्यादा दर्ज किया गया है.

ZCZC
PRI ESPL NAT NRG
.LUCKNOW DES27
UP-POLLUTION-LEADER
Please Lord Indra to induce rains, stop blaming stubble burning: BJP leader on rising pollution
         Lucknow, Nov 3 (PTI) A BJP leader in Uttar Pradesh on Sunday advised the government to perform yajnas to please rain god Lord Indra as many parts of northern India have been battling high pollution levels due to stubble burning and bursting of crackers on Diwali.
         Sunil Bharala, the chairman of the state Labour Welfare Council, said stubble burning is an "age-old practice".
         A Supreme Court mandated panel on Friday declared a public health emergency in the Delhi-National Capital Region and banned construction activity till November 5 as pollution levels have entered the "severe plus" category.
         According to official figures, the pollution levels in Lucknow in Uttar Pradesh and Patna in Bihar were worse than in Delhi on Saturday.
         He said, "The government should perform yajnas to please Lord Indra. He will set everything right".
         Barla said sprinkling water by helicopters will not end pollution, rather "we must seek divine intervention".
         To back his argument, Bharala said, "It was around 1991-92, when there were no rains in Meerut and nearby areas, a community yajna of 40-50 villages was held and as soon as it was over, rains started".
         He said holding farmers responsible for the spike in pollution levels was "unfortunate".
         "Stubble burning has always been done, since those items burnt are waste material. It is a natural system practised by farmers. The attack on farmers over this is very unfortunate," he said.
         Responding to those who were questioning the scientificity of his statement,
Bharala said, "It is their thought and way of thinking. They do not follow the
Hindu dharam and its culture. They do not believe in scientific ways nor do they believe in yajnas."
         Thirteen cities of the country had an average Air Quality Index (AQI) above 400, which falls in "severe" category, with seven of them in Uttar Pradesh, five in Haryana and one in Bihar, according to the Central Pollution Control Board's (CPCB) Saturday 4-pm bulletin.
         According to the bulletin, the average AQI in Delhi was 399. During the same period, Fatehabad recorded the worst average AQI at 493, while it was 428 in Patna and 422 in Lucknow.
         In Uttar Pradesh, Ghaziabad had the worst average AQI of 453, followed by Bulandshahr (446), Hapur (444), Greater Noida (438), Baghpat (435), Noida (432), Lucknow (422), Kanpur (379), Meerut (371) and Varanasi (328), the CPCB data showed.

          PTI
NAV
DPB
11031930
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.