बेंगलुरु : नारायण हेल्थ सिटी के हृदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सुरेन्द्र बाबू का हार्ट ट्रांस्प्लांट किया. कार्डियोमायोपैथी से पीड़ित सुरेंद्र हार्ट फेल्योर मैनेजमेंट विभाग के परामर्श के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे.
हार्ट ट्रांस्प्लांट करने वाली टीम में डॉ. वरुण शेट्टी, डॉ. टी कुमारन, उमा देवी से मदद ली गई. इस अभियान में बेंगलुरु सिटी ट्रैफिक पुलिस विभाग ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रविकांत गौड़ा के निर्देशन में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर अंग के परिवहन में सहायता प्रदान की.
ग्रीन कॉरिडोर के कारण अंग को सुबह 11:23 बजे एस्टर जेपी नगर से ले जाया गया. पीक ऑवर के दौरान 23 मिनट में 20 किमी की दूरी तय की गई.
हृदय को नारायण हेल्थ सिटी के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम जिसमें डॉ वरुण शेट्टी - कंसल्टेंट कार्डियोथोरेसिक और हार्ट ट्रांसप्लांट सर्जरी, डॉ टी कुमारन - कंसल्टेंट कार्डियोथोरेसिक और हार्ट ट्रांसप्लांट सर्जरी, उमादेवी - ट्रांसप्लांट ऑर्डिनेटर विशेषज्ञ, तकनीशियनों शामिल थे. बंगलौर सिटी ट्रैफिक के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रविकांत गौड़ा ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर अंग के परिवहन में सहायता प्रदान की. अंग को सुबह 11:23 बजे एस्टर जेपी नगर से ले जाया गया और 11:46 बजे एनएच पहुंचा.
सुरेन्द्र बाबू कार्डियोमायोपैथी से पीड़ित थे और डॉ. बागीरथ रघुरामन - सीनियर कंसल्टेंट कार्डियोलॉजी और हार्ट फेल्योर मैनेजमेंट के परामर्श से अगस्त 2020 से इलाज चल रहे था.