कोटा : राजस्थान के कोटा जिले से कोचिंग छात्रों के रवाना होने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इसी क्रम में रविवार को कोटा के कोचिंग संस्थानों के 400 छात्र तीन बस प्वॉइंटों से 14 बसों में रवाना किया गया. इन छात्रों को 3 जोन श्रीनगर, जम्मू और लद्दाख के लिए रवाना हुए. इन छात्रों के लिए रोजा को देखते हुए विशेष व्यवस्था भी की गई है.
दरअसल, खाने के पैकेट और नाश्ते के साथ रोजा रखने वाले छात्रों को स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी की ओर से इफ्तार के लिए फल और सूखे मेवे दिए गए है. वहीं, रवानगी से पहले बसों को सैनिटाइजर किया गया. इसके बाद सभी छात्रों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए उनकी स्क्रीनिंग कराई गई.
पढ़ें- कोटा में फंसे अलवर के छात्रों को लाया गया वापस, क्वॉरेंटाइन सेंटर में किया गया मेडिकल चेकअप
वहीं, छात्रों ने बताया कि रमजान का महीना चल रहा है, जिसके चलते काफी दिक्कतें आ रही थी. अब सरकार ने हमें घर जाने की व्यवस्था की है, जिससे अब घरों पर जाकर परिवार के साथ में सुरक्षित रह सकेंगे और रोजे रख सकेंगे.
छात्रों ने बताया कि धीरे-धीरे सभी हॉस्टल खाली हो चुके है, जहां हम असुरक्षित महसूस कर रहे थे. वहीं, हमारी पढ़ाई भी नहीं हो पा रही है, जिससे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. अब घर जा रहे है, तो बेहद खुशी हो रही है. छात्रों ने घर जाने की व्यवस्था करवाने के लिए सरकार का धन्यवाद किया है.