बेंगलुरु: नागमंगला तालुक में नेलीगेरे क्रॉस के पास कार से जा रहे 2 लड़कियों सहित 4 छात्रों पर नैतिक पुलिसिंग (moral policing) के नाम पर हमला किया गया है.
सोशल नेटवर्किंग साइट पर वीडियो वायरल हो गया है, जहां छात्रों को नैतिक पुलिसिंग के नाम पर पीटा गया है.
एक छात्रा (पीड़ित) द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर, नागमंगला पुलिस ने एक मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश कर रही है.
पढ़ें-विदेश मंत्री नबीला फरीदा ट्यूनिस से मिले वेंकैया नायडू
आरोपियों और घटना के बारे में विवरण का इंतजार है. इसकी सत्यता का खुलासा पुलिस जांच से ही होगा.