हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के एलबी नगर क्षेत्र में बीते शुक्रवार दो पहिया वाहन पर सवार एक व्यक्ति और उसके दोस्त ने कुत्ते को देखा, जो अपने मुंह में एक नवजात का शव दबाए भाग रहा था. दोनों व्यक्तियों द्वारा चिल्लाने पर कुत्ता शव छोड़कर भाग गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को उस्मानिया जनरल अस्पताल में पहुंचाया.
पुलिस के मुताबिक, मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं, क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मामले की जांच की जा रही है.
एलबी नगर के पुलिस निरीक्षक अशोक रेड्डी के मुताबिक, दो लोगों ने एक कुत्ते को बालाजी नगर लेन की ओर एक शिशु को ले जाते हुए देखा था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
पढ़ें: आंध्र प्रदेश के दो अलग-अलग जिले में दो नवजात मिले
कुत्ते से शव छुड़ाने वाले भरत सिम्हा रेड्डी ने बताया कि जब वह अपने दोस्त नितिन कुमार के साथ नागोल से बीएन रेड्डी नगर की तरफ अपनी बाइक से जा रहे थे, तभी उनकी नजर उस कुत्ते पर पड़ी जो मुंह में नवजात का शव दबाए ले जा रहा था. वे तुरंत चिल्लाने लगे, जिसके बाद कुत्ता नवजात के शव को छोड़कर भाग गया. फिर पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की.