नई दिल्ली : डेमचोक क्षेत्र के पास भारतीय सैनिकों द्वारा पकड़े गए चीनी सेना के जवान के पास से एक स्लीपिंग बैग (जमीन पर बिछाकर सोने वाला बैग), स्टोरेज डिवाइस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया था. कॉर्पोरल वांग या लांग नाम का यह चीनी सैनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास पूर्वी लद्दाख में डेमचोक क्षेत्र में भटक गया था. सोमवार को सेना ने उसे पकड़ लिया था. सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि चीन को सौंपे जाने से पहले स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार चीनी सैनिक की अच्छी तरह से जांच की गई और पूछताछ की गई. घटना के बारे में एक बयान में सेना ने कहा था कि चीनी सैनिक को अत्यधिक ऊंचाई और कठोर जलवायु परिस्थितियों से बचाने के लिए ऑक्सीजन, भोजन और गर्म कपड़े सहित चिकित्सा सहायता प्रदान की गई थी.
पढ़ें-सोमालिया में फंसे भारतीयों की वापसी की कोशिश जारी : विदेश मंत्री
सेना ने कहा कि लापता सैनिक के बारे में पीएलए (चीनी सेना) से अनुरोध प्राप्त हुआ था. भारतीय सेना ने जवाब में कहा कि औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद चीनी सैनिक को स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार लौटा दिया जाएगा. मंगलवार की रात को चीनी सैनिक को वापस भेज दिया गया. अप्रैल-मई से चीनी और भारतीय सेना लद्दाख के कई क्षेत्रों में आमने-सामने हैं. भारतीय सेना ने किसी भी अतिक्रमण को विफल करने के लिए 60,000 सैनिकों को तैनात करके भारी प्रतिक्रिया व्यक्त की. सेना ने 29-30 अगस्त को लद्दाख में पैंगोंग झील पर दक्षिणी तट के पास एलएसी पर ऊंचाई पर कब्जा करने के लिए मजबूत कदम उठाए थे.