चेन्नई : थुथुकुडी जिले के कयाथारु तालुक के ओलिकुलम गांव में एक उच्च जाति के व्यक्ति ने अनुसूचित जाति के व्यक्ति को इसलिए सजा दी, क्योंकि उसकी बकरी उसके खेत में घुस आई थी.
सूत्रों से जो खबर मिली है उसके मुताबिक, उन्हें लगता है कि अनुसूचित जाति के व्यक्ति ने अपनी बकरी को घास चरने के लिए छोड़ दिया था और उसकी बकरी घास चरते-चरते उच्च जाति के व्यक्ति के खेत में चली गई थी.
इतनी सी बात पर नाराज होकर उच्च जाति के व्यक्ति ने उसकी बकरियों को बंधक बना लिया. इसके बाद उच्च जाति के व्यक्ति ने कई लोगों के साथ मिलकर जाति आधारित झगड़ा शुरू कर दिया.
मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं इस घटना की निंदा करते हुए विदुथलाई सिरुथाइकल काची के नेता थिरुमावलवन ने इस वीडियो को अपने ट्विटर पेज पर भी अपलोड कर दिया है.
पीड़ित ने एसपी कार्यालय में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई. जिस पर पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक जयकुमार के आदेश पर सात लोगों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.