वाराणसी : पांच दिवसीय यात्रा पर भारत आए श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे रविवार को वाराणसी पहुंचे. महिंदा राजपक्षे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की.
काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रधान अर्चक डॉ श्रीकांत मिश्र ने उन्हें विशेष पूजन कराया. बाबा दरबार में पूजन के बाद वह श्री काल भैरव मंदिर में दर्शन करने पहुंचे जहां वह बाबा की आरती में शामिल हुए.
राजपक्षे इसके बाद विश्राम करने के लिए होटल ताज रवाना हुए. राजपक्षे शाम को सारनाथ जाएंगे जहां वह स्तूप और पुरातात्विक संग्रहालय के अवलोकन के साथ ही बौद्ध मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे.
इसे भी पढ़ें:- श्रीलंका के प्रधानमंत्री राजपक्षे ने पीएम मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात की
आज उनका बेहद व्यस्त कार्यक्रम वाराणसी में है. अब वह सारनाथ में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. सारनाथ में गौतम बुद्ध से जुड़ी हुई चीजों का अवलोकन करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आए श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने भारत के प्रधानमंत्री से सबसे पहले मुलाकात की थी और उन्होंने इच्छा भी जताई थी कि सबसे पहले काशी पहुंचने के बाद वह बाबा विश्वनाथ के दर्शन को जाएंगे. यहां प्रशासन ने सुरक्षा के बेहद ही पुख्ता इंतजाम किए थे.