श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में आतंकवादी हमले में एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) सहित दो लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने बुधवार को सोपोर क्षेत्र के वारपोरा में पुलिस दल पर गोलीबारी की, जिसमें एसपीओ वजाहत अहमद, शौकत खांडे और एक आम नागरिक घायल हो गए.
उन्होंने कहा कि घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां वजाहत और नागरिक उमर सुभान वागे को मृत घोषित कर दिया गया.
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी है.
जम्मू कश्मीर में आतंकवाद की 1500 से अधिक घटनाएं सामने आईं
गृह मंत्रालय ने बताया था कि पिछले तीन साल में जम्मू कश्मीर में आतंकवाद की 1500 से अधिक घटनाएं सामने आईं, वहीं देश के शेष हिस्से में नवंबर 2018 में अमृतसर में एक ग्रेनेड हमले को छोड़कर कोई बड़ा आतंकी हमला नहीं हुआ.
जम्मू-कश्मीर में 2017 से 2019 के बीच 1550 आतंकी घटनाएं सामने आईं और इस अवधि में 251 सुरक्षाकर्मी तथा 118 आम नागरिक मारे गये एवं 627 आतंकियों को भी ढेर कर दिया गया.
बता दें कि अमृतसर के अदलीवाल गांव में एक प्रार्थना कक्ष में 18 नवंबर, 2018 को ग्रेनेड हमला हुआ था, जिसमें तीन लोग मारे गए.