ETV Bharat / bharat

शिमला : पिता और बेटे ने बदल दी 30 साल पुरानी बावड़ी की तस्वीर - कोरोना वारयस लॉकडाउन

हिमाचल प्रदेश के धर्मपुर से सनावर रोड़ पर सुक्खी जोहड़ी के समीप एक पुरानी बावड़ी मिट्टी में दब चुकी थी, लेकिन अब वह दोबारा पानी से भर गई है. बावड़ी के साथ ही एक छोटी सी दुकान चलाने वाले सुक्खी जोहड़ी के कमलेश और उनके बेटे शुभम ने लॉकडाउन में दुकान बंद होने पर खाली समय का ऐसा सदुपयोग किया और इसका लाभ गर्मियों में होने वाली पेयजल किल्लत का समाधान होकर मिलेगा.

special-story-on-old-drinking-water-step-well-in-solan
पिता और बेटे ने बदल दी 30 साल पुरानी बावड़ी की तस्वीर
author img

By

Published : May 10, 2020, 3:53 PM IST

शिमला: देशभर में चल रहे कोरोना वारयस के खतरे के चलते लॉकडाउन में समाजिक दूरी बनाकर लोग कई तरह के रचनात्मक कार्य कर रहे हैं. ऐसा ही कार्य धर्मपुर क्षेत्र के सुक्खी जोहड़ी के कमलेश कुमार ने भी अपने बेटे शुभम के साथ मिलकर मिट्टी में दबकर लुप्त हो चुकी पुरानी पेयजल बावड़ी का संवर्धन किया और अब वह पानी से लबालब भर गई है.

धर्मपुर से सनावर रोड़ पर सुक्खी जोहड़ी के समीप एक पुरानी बावड़ी मिट्टी में दब चुकी थी, लेकिन अब वह दोबारा पानी से भर गई है. बावड़ी के साथ ही एक छोटी सी दुकान चलाने वाले सुक्खी जोहड़ी के कमलेश और उनके बेटे शुभम ने लॉकडाउन में दुकान बंद होने पर खाली समय का ऐसा सदुपयोग किया और इसका लाभ गर्मियों में होने वाली पेयजल किल्लत का समाधान होकर मिलेगा.

पिता और बेटे ने बदल दी 30 साल पुरानी बावड़ी की तस्वीर

शुभम ने बताया कि यह बावड़ी सड़क से नीचे होने के कारण मिट्टी, पत्थरों व गाद भरने के कारण लुप्त हो गई थी. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन होने के कारण दुकान व स्कूल बंद हो गए. शुभम ने अपने पिता से कहा कि क्यों न दबी हुई बावड़ी को संवारा जाए. उसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दोनों पिता पुत्र ने बावड़ी के ऊपर से पड़ी मिट्टी व पत्थरों को हटाया और पत्थरों से बनी शानदार बावड़ी अब फिर से दिखनी शुरू हो गई.

special-story-on-old-drinking-water-step-well-in-solan
30 साल पुरानी बावड़ी

दोनों ने बावड़ी में जमी हुई गाद व घास को नष्ट किया. अब बावड़ी स्वच्छ पेयजल से भर गई है. उनके इस प्रयास की प्रधान ने भी सराहना की है. इस बात से प्रेरित होकर अब अन्य गांव वासी भी अपने अपने घरों के नजदीक मौजूद प्राकृतिक स्रोतों को दुरूस्त करने में लगे हैं.

special-story-on-old-drinking-water-step-well-in-solan
सुक्खी जोहड़ी के कमलेश कुमार और उनका बेटा

पढ़ें : ऑपरेशन समुद्र सेतु : 698 भारतीयों को लेकर माले से भारत पहुंचा आईएनएस जलाश्व

पेयजल किल्लत की भी कम होगी समस्या

शुभम का कहना है इससे गर्मियों में होने वाली पानी के किल्लत भी दूर हो जाएगी . उसने कहा कि सरकार ने कोरोना महामारी के कारण हम सभी की सुरक्षा के लिए लॉकडाउन लगाया है. इसलिए लोगों को बाहरी क्षेत्रों में व्यर्थ न घूमकर अपने घरों के आसपास ही रचनात्मक कार्य करने चाहिए. शुभम ने बताया कि उसने माता पिता की मदद से जब से लॉकडाउन लागू हुआ है, तब से घर के साथ बनी बावड़ी का संवर्धन करना शुरू कर दिया था. बेटे ने पढ़ाई करने के बाद अपने पिता के साथ मिट्टी व पत्थर उठाकर हाथ बंटाया और उनकी हिम्मत से आज लुप्त हुई बावड़ी फिर से पानी से संचित हो गई है.

शिमला: देशभर में चल रहे कोरोना वारयस के खतरे के चलते लॉकडाउन में समाजिक दूरी बनाकर लोग कई तरह के रचनात्मक कार्य कर रहे हैं. ऐसा ही कार्य धर्मपुर क्षेत्र के सुक्खी जोहड़ी के कमलेश कुमार ने भी अपने बेटे शुभम के साथ मिलकर मिट्टी में दबकर लुप्त हो चुकी पुरानी पेयजल बावड़ी का संवर्धन किया और अब वह पानी से लबालब भर गई है.

धर्मपुर से सनावर रोड़ पर सुक्खी जोहड़ी के समीप एक पुरानी बावड़ी मिट्टी में दब चुकी थी, लेकिन अब वह दोबारा पानी से भर गई है. बावड़ी के साथ ही एक छोटी सी दुकान चलाने वाले सुक्खी जोहड़ी के कमलेश और उनके बेटे शुभम ने लॉकडाउन में दुकान बंद होने पर खाली समय का ऐसा सदुपयोग किया और इसका लाभ गर्मियों में होने वाली पेयजल किल्लत का समाधान होकर मिलेगा.

पिता और बेटे ने बदल दी 30 साल पुरानी बावड़ी की तस्वीर

शुभम ने बताया कि यह बावड़ी सड़क से नीचे होने के कारण मिट्टी, पत्थरों व गाद भरने के कारण लुप्त हो गई थी. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन होने के कारण दुकान व स्कूल बंद हो गए. शुभम ने अपने पिता से कहा कि क्यों न दबी हुई बावड़ी को संवारा जाए. उसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दोनों पिता पुत्र ने बावड़ी के ऊपर से पड़ी मिट्टी व पत्थरों को हटाया और पत्थरों से बनी शानदार बावड़ी अब फिर से दिखनी शुरू हो गई.

special-story-on-old-drinking-water-step-well-in-solan
30 साल पुरानी बावड़ी

दोनों ने बावड़ी में जमी हुई गाद व घास को नष्ट किया. अब बावड़ी स्वच्छ पेयजल से भर गई है. उनके इस प्रयास की प्रधान ने भी सराहना की है. इस बात से प्रेरित होकर अब अन्य गांव वासी भी अपने अपने घरों के नजदीक मौजूद प्राकृतिक स्रोतों को दुरूस्त करने में लगे हैं.

special-story-on-old-drinking-water-step-well-in-solan
सुक्खी जोहड़ी के कमलेश कुमार और उनका बेटा

पढ़ें : ऑपरेशन समुद्र सेतु : 698 भारतीयों को लेकर माले से भारत पहुंचा आईएनएस जलाश्व

पेयजल किल्लत की भी कम होगी समस्या

शुभम का कहना है इससे गर्मियों में होने वाली पानी के किल्लत भी दूर हो जाएगी . उसने कहा कि सरकार ने कोरोना महामारी के कारण हम सभी की सुरक्षा के लिए लॉकडाउन लगाया है. इसलिए लोगों को बाहरी क्षेत्रों में व्यर्थ न घूमकर अपने घरों के आसपास ही रचनात्मक कार्य करने चाहिए. शुभम ने बताया कि उसने माता पिता की मदद से जब से लॉकडाउन लागू हुआ है, तब से घर के साथ बनी बावड़ी का संवर्धन करना शुरू कर दिया था. बेटे ने पढ़ाई करने के बाद अपने पिता के साथ मिट्टी व पत्थर उठाकर हाथ बंटाया और उनकी हिम्मत से आज लुप्त हुई बावड़ी फिर से पानी से संचित हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.