ETV Bharat / bharat

जामिया हिंसा : स्पेशल सेल ने जामिया के छात्र से की पूछताछ - jamia university

दिसंबर महीने में जामिया विश्विद्यालय के बाहर और फरवरी माह में उत्तर पूर्वी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हिंसा की घटनाओं पर दिल्ली पुलिस लगातार जांच कर रही है. इसी कड़ी में स्पेशल सेल ने जामिया विश्वविद्यालय के छात्र चंदन कुमार से लगातार चार घंटे पूंछ-ताछ की.

ETV BHARAT
जामिया मिलिया स्लामिया
author img

By

Published : May 14, 2020, 12:19 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में हुए दंगों को लेकर जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जामिया विश्वविद्यालय के छात्र चंदन कुमार से पूछताछ की है. जामिया हिंसा को लेकर लगभग 4 घंटे तक स्पेशल सेल के दफ्तर में उससे पूछताछ की गई.

पुलिस ने उसका फोन भी जब्त कर लिया है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया है. आगे आवश्यकता पड़ने पर चंदन को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

फरवरी में हुए थे दंगे

जानकारी के अनुसार राजधानी में बीते दिसंबर माह में जामिया विश्विद्यालय के बाहर और फरवरी माह में उत्तर पूर्वी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हिंसा की घटनाएं हुई थी. इन्हें लेकर दंगे के मामले दर्ज किए गए थे जिसकी जांच क्राइम ब्रांच की एसआईटी और स्पेशल सेल द्वारा की जा रही है.

इस मामले में जेएनयू और जामिया के कुछ छात्रों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. इस कड़ी में लगातार आगे छानबीन चल रही है. उन छात्रों से पूछताछ चल रही है जिन पर पुलिस को संदेह है.

4 घंटे तक की गई पूछताछ

इस मामले में छानबीन कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जामिया विश्वविद्यालय के छात्र नेता चंदन कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया था. जामिया में हुई हिंसा को लेकर उससे 4 घंटे तक स्पेशल सेल के दफ्तर में पूछताछ की गई. चंदन से पूछा गया कि दंगे के दौरान वह कहां थे और क्या कर रहे थे.

पढ़ें-कोरोना LIVE : 24 घंटे में 3722 नए केस, संक्रमितों की संख्या 78 हजार के पार

इस दौरान उससे मिले जवाबों को दर्ज किया गया. वहीं उसके मोबाइल फोन को स्पेशल सेल ने जब्त कर लिया. 4 घंटे तक चली पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे स्पेशल सेल के दफ्तर से वापस भेज दिया.

क्राइम ब्रांच भी कर चुकी है पूछताछ

जामिया हिंसा मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच भी बीते जनवरी माह में जामिया के छात्र चंदन कुमार से पूछताछ कर चुकी है. चंदन कुमार से लगभग 7 घंटे तक चाणक्यपुरी स्थित इंटरस्टेट सेल के दफ्तर में पूछताछ की गई थी. उस समय भी उसका मोबाइल फोन जब्त करने के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया था.

नई दिल्ली: राजधानी में हुए दंगों को लेकर जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जामिया विश्वविद्यालय के छात्र चंदन कुमार से पूछताछ की है. जामिया हिंसा को लेकर लगभग 4 घंटे तक स्पेशल सेल के दफ्तर में उससे पूछताछ की गई.

पुलिस ने उसका फोन भी जब्त कर लिया है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया है. आगे आवश्यकता पड़ने पर चंदन को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

फरवरी में हुए थे दंगे

जानकारी के अनुसार राजधानी में बीते दिसंबर माह में जामिया विश्विद्यालय के बाहर और फरवरी माह में उत्तर पूर्वी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हिंसा की घटनाएं हुई थी. इन्हें लेकर दंगे के मामले दर्ज किए गए थे जिसकी जांच क्राइम ब्रांच की एसआईटी और स्पेशल सेल द्वारा की जा रही है.

इस मामले में जेएनयू और जामिया के कुछ छात्रों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. इस कड़ी में लगातार आगे छानबीन चल रही है. उन छात्रों से पूछताछ चल रही है जिन पर पुलिस को संदेह है.

4 घंटे तक की गई पूछताछ

इस मामले में छानबीन कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जामिया विश्वविद्यालय के छात्र नेता चंदन कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया था. जामिया में हुई हिंसा को लेकर उससे 4 घंटे तक स्पेशल सेल के दफ्तर में पूछताछ की गई. चंदन से पूछा गया कि दंगे के दौरान वह कहां थे और क्या कर रहे थे.

पढ़ें-कोरोना LIVE : 24 घंटे में 3722 नए केस, संक्रमितों की संख्या 78 हजार के पार

इस दौरान उससे मिले जवाबों को दर्ज किया गया. वहीं उसके मोबाइल फोन को स्पेशल सेल ने जब्त कर लिया. 4 घंटे तक चली पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे स्पेशल सेल के दफ्तर से वापस भेज दिया.

क्राइम ब्रांच भी कर चुकी है पूछताछ

जामिया हिंसा मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच भी बीते जनवरी माह में जामिया के छात्र चंदन कुमार से पूछताछ कर चुकी है. चंदन कुमार से लगभग 7 घंटे तक चाणक्यपुरी स्थित इंटरस्टेट सेल के दफ्तर में पूछताछ की गई थी. उस समय भी उसका मोबाइल फोन जब्त करने के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.