ETV Bharat / bharat

दक्षिण कोरियाई कंपनी यूपी में लगाएगी इलेक्ट्रिक वाहन संयंत्र - दक्षिण कोरियाई कंपनी यूपी में इलेक्ट्रिक वाहन संयंत्र स्थापित करेगी

साउथ कोरियन कंपनी के प्रबंध निदेशक वाई. के. ली के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम योगी से भेंट कर प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन प्लांट लगाने की इच्छा प्रकट की है. इस पर सीएम योगी ने भी उन्हें हर संभव मदद के लिए आश्वासन दिया है.

यूपी में इलेक्ट्रिक वाहन संयंत्र स्थापित होगा
यूपी में इलेक्ट्रिक वाहन संयंत्र स्थापित होगा
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 11:04 PM IST

लखनऊ: दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी एडिशन मोटर्स के प्रबंध निदेशक वाई. के. ली के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन प्लांट लगाने की इच्छा जताई है.

कोरियाई कंपनी पहले चरण में 500 से 700 करोड़, द्वितीय चरण में 1000 से 1500 तथा तृतीय चरण में 2000 से 3000 करोड़ का निवेश करेगी. मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को राज्य सरकार ने निवेशकों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए आश्वस्त किया है.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि निवेशकों की सुविधा के लिए इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी को पुनरीक्षित करके और अधिक आकर्षक बनाया जा रहा है. उपभोक्ता की दृष्टि से उत्तर प्रदेश देश में सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है. प्रदेश में सबसे अधिक एक्सप्रेस-वे और हाईवे हैं.

निवेशकों के लिए निवेश मित्र पोर्टल संचालित किया जा रहा है. योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश का दक्षिण कोरिया के साथ पुराना संबंध है. इसको और आगे बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और दक्षिण कोरिया के बीच व्यापारिक गतिविधियों के आदान-प्रदान से दोनों देशों के संबंध प्रगाढ़ होंगे और प्रदेश में औद्योगिकीकरण को बढ़ावा मिलेगा.

यह भी पढ़ें- 22 अगस्त तक पूरा हो KGMU कोविड हॉस्पिटल का कार्य: लखनऊ डीएम

10 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
कंपनी के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को कंपनी के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पहले चरण में 500 से 700 करोड़, दूसरे चरण में 1000 से डेढ़ हजार करोड़ तथा तीसरे चरण में 2000 से 3000 करोड़ का निवेश किया जाएगा. प्रथम चरण में दो हजार, दूसरे चरण में तीन हजार तथा तीसरे चरण के निवेश में लगभग पांच हजार लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे.

यूपी में बनेंगे कलपुर्जे
एडिशन मोटर्स के प्रबंध निदेशक वाई. के. ली ने यह भी अवगत कराया कि एडिशन मोटर्स द्वारा 90% से अधिक कलपुर्जे उत्तर प्रदेश में बनाए जाएंगे. इससे यहां की सूक्ष्म लघु एवं मध्यम इकाइयों को भी लाभ होगा. प्लांट लगाने के लिए लखनऊ के आस-पास तथा यमुना एक्सप्रेस-वे के निकट भूमि के चयन की कार्रवाई की जा रही है.

उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उनके आश्वासन से वह पूरी तरह संतुष्ट हैं और उनकी कंपनी उत्तर प्रदेश में ही निवेश करेगी. इस मौके पर अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम डॉ. नवनीत सहगल, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन भी मौजूद रहे.

लखनऊ: दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी एडिशन मोटर्स के प्रबंध निदेशक वाई. के. ली के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन प्लांट लगाने की इच्छा जताई है.

कोरियाई कंपनी पहले चरण में 500 से 700 करोड़, द्वितीय चरण में 1000 से 1500 तथा तृतीय चरण में 2000 से 3000 करोड़ का निवेश करेगी. मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को राज्य सरकार ने निवेशकों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए आश्वस्त किया है.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि निवेशकों की सुविधा के लिए इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी को पुनरीक्षित करके और अधिक आकर्षक बनाया जा रहा है. उपभोक्ता की दृष्टि से उत्तर प्रदेश देश में सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है. प्रदेश में सबसे अधिक एक्सप्रेस-वे और हाईवे हैं.

निवेशकों के लिए निवेश मित्र पोर्टल संचालित किया जा रहा है. योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश का दक्षिण कोरिया के साथ पुराना संबंध है. इसको और आगे बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और दक्षिण कोरिया के बीच व्यापारिक गतिविधियों के आदान-प्रदान से दोनों देशों के संबंध प्रगाढ़ होंगे और प्रदेश में औद्योगिकीकरण को बढ़ावा मिलेगा.

यह भी पढ़ें- 22 अगस्त तक पूरा हो KGMU कोविड हॉस्पिटल का कार्य: लखनऊ डीएम

10 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
कंपनी के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को कंपनी के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पहले चरण में 500 से 700 करोड़, दूसरे चरण में 1000 से डेढ़ हजार करोड़ तथा तीसरे चरण में 2000 से 3000 करोड़ का निवेश किया जाएगा. प्रथम चरण में दो हजार, दूसरे चरण में तीन हजार तथा तीसरे चरण के निवेश में लगभग पांच हजार लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे.

यूपी में बनेंगे कलपुर्जे
एडिशन मोटर्स के प्रबंध निदेशक वाई. के. ली ने यह भी अवगत कराया कि एडिशन मोटर्स द्वारा 90% से अधिक कलपुर्जे उत्तर प्रदेश में बनाए जाएंगे. इससे यहां की सूक्ष्म लघु एवं मध्यम इकाइयों को भी लाभ होगा. प्लांट लगाने के लिए लखनऊ के आस-पास तथा यमुना एक्सप्रेस-वे के निकट भूमि के चयन की कार्रवाई की जा रही है.

उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उनके आश्वासन से वह पूरी तरह संतुष्ट हैं और उनकी कंपनी उत्तर प्रदेश में ही निवेश करेगी. इस मौके पर अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम डॉ. नवनीत सहगल, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.