ETV Bharat / bharat

राजीव को भी मिला था पूर्ण बहुमत लेकिन कभी डर नहीं फैलाया- सोनिया गांधी

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती मनाई गई. उनकी याद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सोनिया गांधी ने राजीव सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. जानें क्या कुछ बोलीं सोनिया...

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 11:12 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 10:35 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर परोक्ष रूप से निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी को 1984 में विशाल बहुमत मिला था लेकिन उन्होंने इस ताकत का इस्तेमाल लोगों को डर का माहौल बनाने या डराने-धमकाने के लिए नहीं किया.

कार्यक्रम के दौरान बोलतीं हुईं सोनिया गांधी

राजीव गांधी ने लोगों में कभी डर नहीं फैलाया
कांग्रेस अध्यक्ष ने नरेंद्र मोदी सरकार पर इशारों में निशाना साधते हुए कहा, '1984 में राजीव गांधी विशाल बहुमत से जीतकर आए थे लेकिन उन्होंने उस जीत का इस्तेमाल भय का माहौल बनाने और डराने या धमकाने के लिए नहीं किया.'

'राजीव गांधी ने संस्थाओं की स्वतंत्रता नष्ट नहीं की'
उन्होंने कहा, 'संस्थाओं की स्वतंत्रता को नष्ट करने के लिए नहीं किया, असहमति और मुख्तलिफ नजरियों को कुचलने के लिए नहीं किया, लोकतांत्रिक परंपरा और जीवनशैली के लिए खतरा पैदा करने के लिए नहीं किया.'

sonia gandhi slams modi govt for power misuse in delhi etv bharat
@INCIndia द्वारा किया गया ट्वीट

आज कांग्रेस के सामने बड़ी चुनौतियां हैं
सोनिया ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कांग्रेस के सामने बड़ी चुनौतियां हैं, लेकिन 'विभाजनकारी ताकतों' के खिलाफ संघर्ष जारी रखना होगा. इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

राजीव ने जनादेश को स्वीकार किया था- सोनिया
सोनिया ने कहा, '1989 में कांग्रेस दोबारा पूरे बहुमत से अकेले जीत कर नहीं आ सकी, तो राजीव ने गरिमा और विनम्रता के साथ जनादेश स्वीकार किया. आज की पीढ़ी को मैं बताना चाहती हूं कि सबसे बड़ा राजनीतिक दल होने के बावजूद, सरकार बनाने का दावा उन्होंने पेश नहीं किया. क्यों नहीं किया ! क्योंकि इसके लिए उनके आंतरिक नैतिक बल, उनकी उदारता और ईमानदारी ने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया.'

चिदंबरम की गिरफ्तारी पर बोलीं सोनिया
उन्होंने कहा, 'ये आज कोई नहीं कर सकता है जैसा राजीव ने किया, राहुल (अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर) ने किया.' गौरतलब है कि सोनिया की यह टिप्पणी पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी की पृष्ठभूमि में आई है.

पढ़ें: राजीव गांधी जयंती: सोनिया कार्यक्रमों की श्रृंखला का करेंगी आगाज

INX मीडिया मामले में चिदंबरम गिरफ्तार
दरअसल, सीबीआई ने चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया से संबंधित मामले में बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद चिदंबरम ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को झूठा करार दिया और कहा कि वह आशा करते हैं कि जांच एजेंसियां कानून का सम्मान करेंगी.

सोनिया ने साधा भाजपा पर निशाना
भाजपा का नाम लिए बगैर उस पर निशाना साधते हुए सोनिया ने कहा, 'चुनावी उतार-चढ़ाव अपरिहार्य है. हमारे पार्टी के सामने चुनौतियां बड़ी है लेकिन हमें विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ अपना वैचारिक संघर्ष जारी रखना होगा.'

राजीव गांधी के योगदान को सोनिया ने किया याद
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के योगदान को याद करते हुए सोनिया ने कहा कि यह राजीव का प्रयास था कि देश के 18 साल के युवाओं को मतदान का अधिकार मिला. यह उनकी प्रतिबद्धता थी कि पंचायतों और नगर निकायों को संवैधानिक दर्जा मिले.

राजीव का मजबूत, सुरक्षित और आत्मनिर्भर भारत का सपना था
उन्होंने कहा, 'राजीव गांधी ने कंप्यूटर और दूरसंचार क्रांति का संकल्प लिया और छोटे से समय में उसे पूरा करके दिखाया.' सोनिया ने कहा, 'राजीव गांधी मजबूत, सुरक्षित और आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प रखते थे.'

कार्यक्रम में बोलीं सोनिया गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'उन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर देश के कोने-कोने तक जाकर यह संदेश दिया कि भारत की विविधता का उत्सव मनाकर ही देश को मजबूत बना सकते हैं.'

स्वरा भास्कर ने किया कार्यक्रम का संचालन
आपको बता दें, राजीव गांधी की याद में आयोजित कार्यक्रम में बतौर प्रधानमंत्री उनकी उपलब्धियों के उल्लेख वाली फिल्म दिखाई गई और पारंपरिक संगीत एवं नृत्य कार्यक्रम भी हुआ. कार्यक्रम का संचालन अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने किया.

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर परोक्ष रूप से निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी को 1984 में विशाल बहुमत मिला था लेकिन उन्होंने इस ताकत का इस्तेमाल लोगों को डर का माहौल बनाने या डराने-धमकाने के लिए नहीं किया.

कार्यक्रम के दौरान बोलतीं हुईं सोनिया गांधी

राजीव गांधी ने लोगों में कभी डर नहीं फैलाया
कांग्रेस अध्यक्ष ने नरेंद्र मोदी सरकार पर इशारों में निशाना साधते हुए कहा, '1984 में राजीव गांधी विशाल बहुमत से जीतकर आए थे लेकिन उन्होंने उस जीत का इस्तेमाल भय का माहौल बनाने और डराने या धमकाने के लिए नहीं किया.'

'राजीव गांधी ने संस्थाओं की स्वतंत्रता नष्ट नहीं की'
उन्होंने कहा, 'संस्थाओं की स्वतंत्रता को नष्ट करने के लिए नहीं किया, असहमति और मुख्तलिफ नजरियों को कुचलने के लिए नहीं किया, लोकतांत्रिक परंपरा और जीवनशैली के लिए खतरा पैदा करने के लिए नहीं किया.'

sonia gandhi slams modi govt for power misuse in delhi etv bharat
@INCIndia द्वारा किया गया ट्वीट

आज कांग्रेस के सामने बड़ी चुनौतियां हैं
सोनिया ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कांग्रेस के सामने बड़ी चुनौतियां हैं, लेकिन 'विभाजनकारी ताकतों' के खिलाफ संघर्ष जारी रखना होगा. इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

राजीव ने जनादेश को स्वीकार किया था- सोनिया
सोनिया ने कहा, '1989 में कांग्रेस दोबारा पूरे बहुमत से अकेले जीत कर नहीं आ सकी, तो राजीव ने गरिमा और विनम्रता के साथ जनादेश स्वीकार किया. आज की पीढ़ी को मैं बताना चाहती हूं कि सबसे बड़ा राजनीतिक दल होने के बावजूद, सरकार बनाने का दावा उन्होंने पेश नहीं किया. क्यों नहीं किया ! क्योंकि इसके लिए उनके आंतरिक नैतिक बल, उनकी उदारता और ईमानदारी ने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया.'

चिदंबरम की गिरफ्तारी पर बोलीं सोनिया
उन्होंने कहा, 'ये आज कोई नहीं कर सकता है जैसा राजीव ने किया, राहुल (अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर) ने किया.' गौरतलब है कि सोनिया की यह टिप्पणी पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी की पृष्ठभूमि में आई है.

पढ़ें: राजीव गांधी जयंती: सोनिया कार्यक्रमों की श्रृंखला का करेंगी आगाज

INX मीडिया मामले में चिदंबरम गिरफ्तार
दरअसल, सीबीआई ने चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया से संबंधित मामले में बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद चिदंबरम ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को झूठा करार दिया और कहा कि वह आशा करते हैं कि जांच एजेंसियां कानून का सम्मान करेंगी.

सोनिया ने साधा भाजपा पर निशाना
भाजपा का नाम लिए बगैर उस पर निशाना साधते हुए सोनिया ने कहा, 'चुनावी उतार-चढ़ाव अपरिहार्य है. हमारे पार्टी के सामने चुनौतियां बड़ी है लेकिन हमें विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ अपना वैचारिक संघर्ष जारी रखना होगा.'

राजीव गांधी के योगदान को सोनिया ने किया याद
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के योगदान को याद करते हुए सोनिया ने कहा कि यह राजीव का प्रयास था कि देश के 18 साल के युवाओं को मतदान का अधिकार मिला. यह उनकी प्रतिबद्धता थी कि पंचायतों और नगर निकायों को संवैधानिक दर्जा मिले.

राजीव का मजबूत, सुरक्षित और आत्मनिर्भर भारत का सपना था
उन्होंने कहा, 'राजीव गांधी ने कंप्यूटर और दूरसंचार क्रांति का संकल्प लिया और छोटे से समय में उसे पूरा करके दिखाया.' सोनिया ने कहा, 'राजीव गांधी मजबूत, सुरक्षित और आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प रखते थे.'

कार्यक्रम में बोलीं सोनिया गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'उन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर देश के कोने-कोने तक जाकर यह संदेश दिया कि भारत की विविधता का उत्सव मनाकर ही देश को मजबूत बना सकते हैं.'

स्वरा भास्कर ने किया कार्यक्रम का संचालन
आपको बता दें, राजीव गांधी की याद में आयोजित कार्यक्रम में बतौर प्रधानमंत्री उनकी उपलब्धियों के उल्लेख वाली फिल्म दिखाई गई और पारंपरिक संगीत एवं नृत्य कार्यक्रम भी हुआ. कार्यक्रम का संचालन अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने किया.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL67
CONG-LD SONIA
Rajiv did not use massive poll mandate to create fear, destroy institutions: Sonia
(Eds: Updating with additional details)
         New Delhi, Aug 22 (PTI) Former prime minister Rajiv Gandhi got a massive poll mandate in 1984, but did not use it to create an atmosphere of fear, threaten and scare people or destroy institutions, Congress president Sonia Gandhi said on Thursday, in an apparent swipe at the Modi government.
         Addressing an event marking Rajiv Gandhi's 75th birth anniversary, she also said the challenges facing the Congress were formidable, but it must continue with its ideological struggle against divisive forces.
         "In 1984, he (Rajiv Gandhi) won an unprecedented mandate, but did not use that power to create an atmosphere of fear or threaten and scare," Sonia Gandhi said.
         The former prime minister did not use that power to destroy the independence of institutions, trample on divergent views and create dangers for democratic traditions, she said in her first public address after taking over as the Congress's interim president earlier this month.
         Her remarks assume significance as they come after senior Congress leader and former Union finance minister P Chidambaram was arrested by the CBI in connection with the INX Media case, with the grand old party accusing the government of using central agencies such as the CBI and the ED as personal "revenge-seeking departments".
         "In 1989, the Congress did not get a majority on its own, so he (Rajiv Gandhi) politely accepted the mandate of the people. I want to tell the present generation that despite (Congress) being the biggest political party at the time, he did not lay claim to power. This was because his inner moral force and honesty did not allow him to do so," Sonia Gandhi said.
         She asserted that her husband's 75th birth anniversary was not just a ritual being marked by the Congress, but an occasion to remember him, understand what he stood for and espoused, what he achieved and what he wanted to accomplish, had destiny been "kinder" to him.
         "It is an occasion for us individually and collectively to reaffirm our resolve to continue to uphold the values that inspired him, to stand up and confront the forces that are determined to destroy those values," the UPA chairperson said.
         "Electoral ups and downs are inevitable, the challenges our party confront today are formidable, but what must continue is our ideological struggle against the forces of divisiveness, forces that are out to change the very nature of our society, the very idea of India as enshrined in our Constitution," she said.
         She added that standing up for the values that were dear to Rajiv Gandhi would be the best tribute to him on his 75th birth anniversary.
         Several Congress leaders also spoke at the event held at the KD Jadhav indoor stadium and a cultural programme was also organised to mark the former prime minister's 75th birth anniversary, which was on August 20.
         Sonia Gandhi took over as the Congress's interim chief on August 10 from her son Rahul Gandhi, who resigned after the party's debacle in the Lok Sabha polls held in April-May. PTI SKC/ASK
RC
08222045
NNNN
Last Updated : Sep 27, 2019, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.