नई दिल्ली: उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की मृत्यु हो गई. उन्हें दिल्ली के मैक्स अस्पताल में मृत घोषित किया गया.
मौत की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. साकेत मैक्स के डॉक्टरों ने उसे शाम 5.50 बजे मृत घोषित कर दिया. साउथ दिल्ली के डीसीपी विजय कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी को साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल में लाया हुआ मृत घोषित किया गया.
मौत के कारणों पर रोहित की मां ने कहा कि ये सामान्य मौत थी. उन्हें कोई संदेह नहीं है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि किन हालात में रोहित की मौत हुई इस पर वे बाद में जानकारी सार्वजनिक करेंगी.
पिछले साल 18 अक्टूबर को नारायण दत्त तिवारी का भी निधन हो गया था. इसी दिन उनका जन्मदिन भी था.
कुछ दिन पहले ही ये खबर आई थी कि वह चुनाव लड़ना चाहते हैं.
पिछले साल ही जनवरी में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. उन्होंने भाजपा के प्रति अपना समर्थन दर्शाया, लेकिन आधिकारिक रूप से वह इस पार्टी में शामिल नहीं हो पाए.
आपको बता दें कि रोहित शेखर और नारायण दत्त तिवारी के बीच लंबे समय तक कानूनी लड़ाई चली. नारायण दत्त तिवारी ने उन्हें अपना बेटा मानने से इनकार कर दिया था.
कानूनी लड़ाई में मिली जीत के बाद नारायण दत्त तिवारी ने रोहित को अपना बेटा स्वीकार कर लिया था. उज्जवला शर्मा से जन्मे रोहित शेखर को 2012 में मिला उत्तराधिकार.