जौनपुर : उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में शाहगंज थाना क्षेत्र के भरौली गांव में मामूली विवाद में शनिवार को दो पक्षों में गोली चल गई, जिसमें पिता-पुत्र को गोली लग गई. गोली लगने से मौके पर ही पुत्र की मौत हो गई और पिता को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जानें क्या है पूरा मामला
जनपद के शाहगंज थाना क्षेत्र के भरौली गांव में दो पड़ोसियों में मामूली विवाद को लेकर गोलियां चल गईं. गोली लगने से बेटे की मौत हो गई और पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. गोली चलने की घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का मौहाल है. जानकारी के मुताबिक गांव के इश्तियाक की अपने पड़ोसी से किसी बात को लेकर रंजिश चल रही थी. शनिवार को एक बार फिर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि आरोपी तारिक ने पिता के लाइसेंसी असलहे से ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. गोली चलाने का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वारदात में इश्तियाक और ओसामा गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने ओसामा को मृत घोषित कर दिया. वहीं इश्तियाक की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
एसपी राजकरन नैय्यर ने बताया, शाहगंज थाना क्षेत्र के भरौली गांव में दो पक्षों में मारपीट के बाद गोली चल गई, जिसमें इश्तियाक नाम के एक व्यक्ति घायल हो गए, जबकि उनके बेटे ओसामा की मौत हो गई. गोली चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गोली चलाने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है.