नई दिल्ली : अनलॉक-1 जारी होते ही आपराधिक वारदातें बढ़ती जा रही हैं. इसी बीच देश की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली तिहाड़ जेल में चरस सप्लाई का एक मामला सामने आया है. इस मामले में जेल के ही एक सिपाही को चरस सप्लाई करने के लिए पकड़ा गया है.
जूतों में छुपाया था चरस
आपको बता दें कि सिपाही जूतों में चरस छिपा कर ले जा रहा था, वह इस चरस को जेल के अंदर ले जाने में कामयाब भी हो गया था. लेकिन सूचना मिलने पर जेल अधिकारियों द्वारा इसे पकड़ लिया गया. इस बारे में जब तिहाड़ जेल के एडिशनल आईजी राजकुमार से बात की गई तो उन्होंने ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि जेल नंबर एक का वॉर्डन ड्रग्स ले जाने की कोशिश में पकड़ा गया है.
पढ़ें - दिल्ली पुलिस के उप निरीक्षक की कोरोना संक्रमण से मौत
जांच के दिए गए आदेश
उनके अनुसार इसके लिए जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं. यह सिपाही कितने समय से और किन-किन कैदियों को चरस की सप्लाई करता था. जेल सूत्रों की माने तो, लॉकडाउन के बाद इन सब चीजों की कमी होने लगी थी. इसलिए अनलॉक होते ही इसकी कमी को पूरा करने के लिए इसकी सप्लाई शुरू की जा रही थी.