ETV Bharat / bharat

2022 तक सील कर दिया जाएगा भारत पाकिस्तान बार्डर - fencing to stop infiltration in india

भारत ने पड़ोसी मुल्कों से की जाने वाली अवैध घुसपैठ से निपटने के पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगी सीमाओं की घेराबंदी करेगी. पाकिस्तान से लगी सीमाओं की घेराबंदी 2022 तक पूरी कर ली जाएगी वहीं बांग्लादेश से लगी सीमाओं को 2020 तक सुरक्षित कर लिया जाएगा. जानें पूरी खबर....

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 11:45 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 1:54 AM IST

नई दिल्ली: सीमापार से घुसपैठ को रोकने के लिए,भारत ने मार्च 2022 तक 64.38 किलोमीटर के पश्चिमी सीमा की घेराबंदी करने का फैसला किया है. भारत ने इस पश्चिमी सीमा के घेराबंदी पूरा करने के लिए मार्च 2022 की समय सीमा तय की है.

भारत ने पाकिस्तान से लगी 2069.046 किलोमीटर लगी सीमा पर घेराबंदी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह फैसला पाकिस्तान द्वारा की जा रही घुसपैठ को रोकने के लिए किया जा रहा है.

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अब तक 2004.666 किलोमीटर सीमा की घेराबंदी की जा चुकी है. बचे हुए 64.38 किलोमीटर सीमा घेराबंदी को 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा.

भारत और पाकिस्तान की सीमा का विस्तार 3323 किलोमीटर का है. इस सीमा के अंतर्गत जमीनी सीमाएं और नदियों से लगी सीमांए आती हैं. भारत और पकिस्तान की सीमा भारत के चार राज्यों से सटी है. जिसमें 1,225 किलोमीटर लंबी (जिसमें 740 किलोमीटर की लाइन आफ कंट्रोल है) सीमा जम्मू-कश्मीर से लगी हुए है. वहीं राजस्थान में 1,037 किलोमीटर लंबी सीमा है. पाकिस्तान से लगी सीमा की लंबाई पंजाब में 533 किलोमीटर और गुजरात में 508 किलोमीटर है.

भारत ने सीमा पार से होने वाली घुसपैठ को रोकने के लिए एक बहु-आयामी दृष्टिकोण अपनाया है, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ सीमा सुरक्षा बलों की तैनाती, सीमा पर बाड़ लगाने और फ्लडलाइटिंग शामिल हैं.

पढ़ें-कश्मीर में हुआ 'फेल', तो द. भारत में आतंकी हमले की योजना बना रहा पाकिस्तान

सूत्रों के हवाले से खबर है कि गृहमंत्री अमित शाह ने अधिकारियों से इस करोड़ो की लागत वाले प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने की हिदायत दी है. पाकिस्तान के साथ लगी सीमा पर बाड़ लगाना गृह मंत्रालय द्वारा अपनाई जा रही आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति का एक हिस्सा है.

अधिकारियों ने बताया कि रेगिस्तान, पहाड़, जंगल और नदी के किनारों की वजह से सीमा की घेराबंदी करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है..

जून 2016 से इस साल जून तक घुसपैठ करने वाले 745 आतंकवादियों को जम्मू-कश्मीर में निष्क्रिय किया जा चुका है.

ईटीवी भातर के पास मौजूद आकड़ों के अनुसार जम्मू-कश्मीर साल 2016 को दौरान 322 आतंकी हमले हुए, ऐसे हमलों की संख्या 2017 में 342 हुई वहीं 2018 में बढ़कर 614 हो गई.

इन आतंकी हमलों में 2016 में 15 लोग मारे गए, 40 लोगों की मौत 2017 मे हुई वहीं 2018 में 39 लोग ने इन आतंकी हमलों के दौरान अपनी जान गंवाई है. इसी तरह अगर बात की जाए सुरक्षा बलों की तो 2016 में 82 सुरक्षाबल, 2017 में 80 और 2018 में 91 सुरक्षाबल शहीद हुए हैं.

पढ़ें-पाक की नई चाल, LOC पार कर डॉक्टरों की टीम भेजने की कही बात

इसी तरह गृह मंत्रालय ने 2020 तक भारत और बांग्लादेश से लगी सीमाओं की घेराबंदी करने का लक्ष्य रखा है.

गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेश से लगी भारत की 3326.14 किलोमीटरी लंबी सीमा की घेराबंदी का कार्य प्रगति पर है जिसमें 2804.013 कीलोमीटर तक घेराबंदी की जा चुकी है. बची हुई 169.64 किलेमीटर की सीमा की घेराबंदी का काम 2020 तक पूरा किए जाने की उम्मीद है.

भारत और बांग्लादेश से आपस में लगी सीमा की लंबाई 4096 किलोमीटर है.

गृह मंत्रालय ने घुसपैठ पर लगाम लगाने के लिए बार्डर पर लेजर बाड़ और टेक्नोलॉजिकल बैरियर का इस्तेमाल करने की पहले ही शुरू कर दी है.

नई दिल्ली: सीमापार से घुसपैठ को रोकने के लिए,भारत ने मार्च 2022 तक 64.38 किलोमीटर के पश्चिमी सीमा की घेराबंदी करने का फैसला किया है. भारत ने इस पश्चिमी सीमा के घेराबंदी पूरा करने के लिए मार्च 2022 की समय सीमा तय की है.

भारत ने पाकिस्तान से लगी 2069.046 किलोमीटर लगी सीमा पर घेराबंदी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह फैसला पाकिस्तान द्वारा की जा रही घुसपैठ को रोकने के लिए किया जा रहा है.

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अब तक 2004.666 किलोमीटर सीमा की घेराबंदी की जा चुकी है. बचे हुए 64.38 किलोमीटर सीमा घेराबंदी को 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा.

भारत और पाकिस्तान की सीमा का विस्तार 3323 किलोमीटर का है. इस सीमा के अंतर्गत जमीनी सीमाएं और नदियों से लगी सीमांए आती हैं. भारत और पकिस्तान की सीमा भारत के चार राज्यों से सटी है. जिसमें 1,225 किलोमीटर लंबी (जिसमें 740 किलोमीटर की लाइन आफ कंट्रोल है) सीमा जम्मू-कश्मीर से लगी हुए है. वहीं राजस्थान में 1,037 किलोमीटर लंबी सीमा है. पाकिस्तान से लगी सीमा की लंबाई पंजाब में 533 किलोमीटर और गुजरात में 508 किलोमीटर है.

भारत ने सीमा पार से होने वाली घुसपैठ को रोकने के लिए एक बहु-आयामी दृष्टिकोण अपनाया है, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ सीमा सुरक्षा बलों की तैनाती, सीमा पर बाड़ लगाने और फ्लडलाइटिंग शामिल हैं.

पढ़ें-कश्मीर में हुआ 'फेल', तो द. भारत में आतंकी हमले की योजना बना रहा पाकिस्तान

सूत्रों के हवाले से खबर है कि गृहमंत्री अमित शाह ने अधिकारियों से इस करोड़ो की लागत वाले प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने की हिदायत दी है. पाकिस्तान के साथ लगी सीमा पर बाड़ लगाना गृह मंत्रालय द्वारा अपनाई जा रही आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति का एक हिस्सा है.

अधिकारियों ने बताया कि रेगिस्तान, पहाड़, जंगल और नदी के किनारों की वजह से सीमा की घेराबंदी करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है..

जून 2016 से इस साल जून तक घुसपैठ करने वाले 745 आतंकवादियों को जम्मू-कश्मीर में निष्क्रिय किया जा चुका है.

ईटीवी भातर के पास मौजूद आकड़ों के अनुसार जम्मू-कश्मीर साल 2016 को दौरान 322 आतंकी हमले हुए, ऐसे हमलों की संख्या 2017 में 342 हुई वहीं 2018 में बढ़कर 614 हो गई.

इन आतंकी हमलों में 2016 में 15 लोग मारे गए, 40 लोगों की मौत 2017 मे हुई वहीं 2018 में 39 लोग ने इन आतंकी हमलों के दौरान अपनी जान गंवाई है. इसी तरह अगर बात की जाए सुरक्षा बलों की तो 2016 में 82 सुरक्षाबल, 2017 में 80 और 2018 में 91 सुरक्षाबल शहीद हुए हैं.

पढ़ें-पाक की नई चाल, LOC पार कर डॉक्टरों की टीम भेजने की कही बात

इसी तरह गृह मंत्रालय ने 2020 तक भारत और बांग्लादेश से लगी सीमाओं की घेराबंदी करने का लक्ष्य रखा है.

गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेश से लगी भारत की 3326.14 किलोमीटरी लंबी सीमा की घेराबंदी का कार्य प्रगति पर है जिसमें 2804.013 कीलोमीटर तक घेराबंदी की जा चुकी है. बची हुई 169.64 किलेमीटर की सीमा की घेराबंदी का काम 2020 तक पूरा किए जाने की उम्मीद है.

भारत और बांग्लादेश से आपस में लगी सीमा की लंबाई 4096 किलोमीटर है.

गृह मंत्रालय ने घुसपैठ पर लगाम लगाने के लिए बार्डर पर लेजर बाड़ और टेक्नोलॉजिकल बैरियर का इस्तेमाल करने की पहले ही शुरू कर दी है.

Intro:New Delhi: Being aware of the unabated infiltration from Pakistan, India has set March 2022 deadline to complete the remaining 64.38 km unfenced border along this western frontier.


Body:India has sanctioned 2069.046 kms of border with Pakistan to be fenced to stop the infiltration menace.

"Already 2004.666 km border have been fenced. The remaining 64.38 km will be fenced by 2022," said a senior home ministry official.

India's 3323 km (both land and riverine area) border with Pakistan runs through four states that includes J&K (1,225 km which includes 740 km of line of control), Rajasthan (1,037 km), Punjab (553 km) and Gujarat (508 km).

India has adopted a multi-pronged approach to contain cross border infiltration which inter alia includes deployment of border guarding forces along the international border, erection of border fencing and floodlighting.

Home Minister Amit Shah, according to the sources, has asked the officials to adhere to the deadline for completing this several crore projects.

Fencing the border with Pakistan is one such policy of zero tolerance on terrorism being adopted by the Home Ministry.

"Deserts, mountains, forests, riverine terrain are some of the issues that create problem in the fencing work," the official added.

As many as 745 terrorists have been neutralized since 2016 till June this year in Jammu & Kashmir.

Government statistics in possession of ETV Bharat said that 322 terrorist attacks took place in 2016 in J&K. Such incidents went up to 342 in 2017 and 614 in 2018.

Number of civilian casualties in those incidents in 2016 was 15, 40 in 2017 and 39 civilian casualties took place in 2018. Like wise, 82 security personnel died in 2016, 80 in 2017 and 91 in 2018.


Conclusion:Similarly, the Home Ministry has also set December 2020 as the deadline for fencing work along the India Bangladesh border.

Out of the sanctioned length of 3326.14 km along Indo-Bangla, a total of 2804.013 have already been fenced. "The remaining 169.64 km of border will be fenced by December 2020," the home ministry official said.

India Bangladesh share a border of 4096 kms.

The home ministry has already initiated the move of deploying laser fences and technology-enabled barriers to plug vulnerable gaps along both these borders.

end.
Last Updated : Sep 30, 2019, 1:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.