ETV Bharat / bharat

शेख हसीना अक्टूबर में आएंगी भारत, कई मुद्दों पर होगी चर्चा - mamta banarjee on teesta water dispute

असम में NRC लागू होने के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अक्टूबर में भारत देश के दौरे पर आने वाली है. इस दौरान दोनो देश विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

वरिष्ठ पत्रकार सीके नायक
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 10:24 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 9:31 AM IST

नई दिल्लीः आगामी 3 अक्टूबर से बांग्लादेश की प्रमुख शेख हसीना की भारत की यात्रा प्रारंभ होगी और वह 6 अक्टूबर तक भारत में रहेंगी. इस दौरान दोनों पड़ोसी देशों के कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करने की संभावना है.

सरकार के सूत्रों ने शुक्रवार को ईटीवी भारत को बताया कि भारत अवैध बांग्लादेशियों के मुद्दे के साथ-साथ पूर्वी क्षेत्र में सीमा पर बाड़ लगाने के मुद्दों को भी उठा सकता है.

वरिष्ठ पत्रकार की इटीवी भारत से बातचीत

बता दें, बांग्लादेश सरकार ने बयान दिया था कि अगर वह किसी व्यक्ति के किसी भी दस्तावेज को प्रदान कर सकते हैं तो वह उस व्यक्ति को वापस ले लेंगे. साथ ही भारत द्वारा 31 अगस्त को राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) की अंतिम सूची प्रकाशित किए जाने के बाद, बांग्लादेश ने कहा था कि 'यह भारत का आंतरिक मामला था'.

असम में अंतिम राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) सूची प्रकाशित होने के बाद पहली बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री भारत आ रही हैं. उनकी इस यात्रा के दौरान भारत बांग्लादेश के प्रतिनिधिमंडल के साथ अवैध प्रवासियों के मुद्दे को उठाने की कोशिश करेगा.

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अगस्त में बांग्लादेश का दौरा किया था. जयशंकर ने अपने बांग्लादेश के समकक्ष एके अब्दुल मोमन के साथ बातचीत की थी. खबरों के अनुसार उन्होंने हसीना की यात्रा के संबंध में तैयारीयों को लेकर चर्चा भी की थी.

पढ़ें-बांग्लादेश पहुंचे जयशंकर, शेख हसीना से करेंगे मुलाकात

गौरतलब है, हसीना की यात्रा के दौरान दिल्ली और ढाका के बीच कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है. मुलाकात में तीस्ता जल बंटवारे को लेकर भी चर्चा हो सकती है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किए गए विरोध के कारण तीस्ता जल बंटवारे के मुद्दे को हल नहीं किया जा सका. मुख्यमंत्री ममता का मानना ​​है, अगर भारत बांग्लादेश के साथ तीसाट नदी का पानी साझा करता है, तो उनके राज्य के कई जिले सूख जाएंगे.

वरिष्ठ पत्रकार सीके नायक ने इसपर ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा, भारत और बांग्लादेश के बीच बहुत ही सामयिक संबंध हैं और शेख हसीना की यात्रा से संबंध और मजबूत होंगे. भारत अवैध बांग्लादेशियों का मुद्दा उठा सकता है. भारत तीस्ता जल मुद्दे को सुलझाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहरा सकता है.

नई दिल्लीः आगामी 3 अक्टूबर से बांग्लादेश की प्रमुख शेख हसीना की भारत की यात्रा प्रारंभ होगी और वह 6 अक्टूबर तक भारत में रहेंगी. इस दौरान दोनों पड़ोसी देशों के कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करने की संभावना है.

सरकार के सूत्रों ने शुक्रवार को ईटीवी भारत को बताया कि भारत अवैध बांग्लादेशियों के मुद्दे के साथ-साथ पूर्वी क्षेत्र में सीमा पर बाड़ लगाने के मुद्दों को भी उठा सकता है.

वरिष्ठ पत्रकार की इटीवी भारत से बातचीत

बता दें, बांग्लादेश सरकार ने बयान दिया था कि अगर वह किसी व्यक्ति के किसी भी दस्तावेज को प्रदान कर सकते हैं तो वह उस व्यक्ति को वापस ले लेंगे. साथ ही भारत द्वारा 31 अगस्त को राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) की अंतिम सूची प्रकाशित किए जाने के बाद, बांग्लादेश ने कहा था कि 'यह भारत का आंतरिक मामला था'.

असम में अंतिम राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) सूची प्रकाशित होने के बाद पहली बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री भारत आ रही हैं. उनकी इस यात्रा के दौरान भारत बांग्लादेश के प्रतिनिधिमंडल के साथ अवैध प्रवासियों के मुद्दे को उठाने की कोशिश करेगा.

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अगस्त में बांग्लादेश का दौरा किया था. जयशंकर ने अपने बांग्लादेश के समकक्ष एके अब्दुल मोमन के साथ बातचीत की थी. खबरों के अनुसार उन्होंने हसीना की यात्रा के संबंध में तैयारीयों को लेकर चर्चा भी की थी.

पढ़ें-बांग्लादेश पहुंचे जयशंकर, शेख हसीना से करेंगे मुलाकात

गौरतलब है, हसीना की यात्रा के दौरान दिल्ली और ढाका के बीच कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है. मुलाकात में तीस्ता जल बंटवारे को लेकर भी चर्चा हो सकती है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किए गए विरोध के कारण तीस्ता जल बंटवारे के मुद्दे को हल नहीं किया जा सका. मुख्यमंत्री ममता का मानना ​​है, अगर भारत बांग्लादेश के साथ तीसाट नदी का पानी साझा करता है, तो उनके राज्य के कई जिले सूख जाएंगे.

वरिष्ठ पत्रकार सीके नायक ने इसपर ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा, भारत और बांग्लादेश के बीच बहुत ही सामयिक संबंध हैं और शेख हसीना की यात्रा से संबंध और मजबूत होंगे. भारत अवैध बांग्लादेशियों का मुद्दा उठा सकता है. भारत तीस्ता जल मुद्दे को सुलझाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहरा सकता है.

Intro:New Delhi: The forthcoming visit of Bangladesh Premier Sheikh Hasina to India from October 3 is likely to discuss many major issues concerning the two neighbours.


Body:Sources in the government told ETV Bharat on Friday that India may raise the issue of illegal Bangladeshi as well as on going border fencing issue in the eastern sector.

"The Bangladesh government had earlier said that if we can provide any documents of a person they will take back the individual...and now after publishing the final NRC this is for the first time the Bangladesh Premier is coming. We will try to raise the issue of illegal immigrants with the Bangladesh delegation," said a senior government official.

In fact, India's external affairs minister S Jaishankar in August did visit Bangladesh and reportedly discussed preparatory measures in relation to the visit of Hasina. Jaishankar had interacted with his Bangladesh counterpart AK Abdul Momen.

A number of Memorandum of Understanding are likely to be signed between Delhi and Dhaka during Hasina's visit.

During the meeting between Hasina and Indian Prime Minister Narendra Modi, Delhi is likely to retariate its commitment to resolve the Teesta water issue.

Due to the protest raised by West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee,Teesata water sharing issue could not be resolved. Mamata believes, if India share water of Teesat river with Bangladesh, many districts of her state would get dry.

"India and Bangladesh share a very coordial relation and with Sheikh Hasina's visit the relation will get strengthened. India may raise the issue of illegal Bangladeshi. India may also like to reiterate its commitment to resolve the Teesta water issue," said senior journalist CK Nayak.


Conclusion:Hasina will stay in India till October 6.

After India published the final list of National Register of Citizen (NRC) in August 31, Bangladesh had said that "it was India's internal matter."

end.
Last Updated : Oct 1, 2019, 9:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.